My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   मोबाइल फोन बुक प्रिंट करें (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=16057)

rajnish manga 28-08-2015 08:32 AM

मोबाइल फोन बुक प्रिंट करें
 
मोबाइल फोन बुक के नंबर कैसे प्रिंट करें

देखने में आया है कि यदि मोबाइल सैट किसी वजह से खो जाता है तो उसमे दर्ज फोन नंबर का कोई बैक उप न होने से मोबाइल फ़ोन धारक को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है. अन्यान्य स्रोतों से इन नंबरों को नए सिरे से दोबारा दर्ज करना पड़ता है. ऐसी स्थिति से बचने का ही यह एक उपाय है.

आजकल ऐसे फोन बाज़ार में आ गए हैं जिनमें हजारों नंबर सहेजे जा सकते हैं. लेकिन उपरोक्त कारणों के चलते इन्हें टेलीफोन डायरेक्टरी सरीखे प्रिंट कर रखे जाने की आवश्यकता भी महसूस होती है. आईए देखें मोबाइल फोन बुक के नंबर किस तरह प्रिंट किए जा सकते हैं.

इसके लिए आपको निम्नलिखित वस्तुओं की ज़रूरत होगी:-

1.इंटरनेट से जुड़े मोबाइल हैंडसेट की
2.जी-मेल के सक्रिय खाते की
3.इंटरनेट से जुड़े कंप्यूटर की

rajnish manga 28-08-2015 08:33 AM

Re: मोबाइल फोन बुक प्रिंट करें
 
मोबाइल फोन बुक के नंबर कैसे प्रिंट करें


rajnish manga 28-08-2015 08:36 AM

Re: मोबाइल फोन बुक प्रिंट करें
 
मोबाइल फोन बुक के नंबर कैसे प्रिंट करें

मोबाइल पर अपने सभी कांटेक्ट नंबर्स को जी-मेल के साथ Sync करने के बाद कंप्यूटर/ लैपटॉप पर जी-मेल पर लॉग इन करें

अपनी बाईं ओर लिखे गए Gmail पर क्लिक करें.

उभर कर आए Contacts शब्द पर क्लिक करें

जो पृष्ठ खुले, उसमें बाईं ओर नीचे दिए अधिकपर क्लिक कर, ‘प्रिंट करेंपर क्लिक करें

उभरे हुए
पुराने Google संपर्क से प्रिंट करें?’ बॉक्स में दाहिनी ओर नीचे दिए पुराने संपर्क पर जाएंपर क्लिक करें


जो पृष्ठ खुले उसमें ऊपर दिए गए More पर क्लिक कर Print पर क्लिक करें
जो Print Contacts बॉक्स उभरे, उसमें All contacts चुन कर Print बटन पर क्लिक करें

Contacts सूची की सारी जानकारी ब्राउज़र के जिस पृष्ठ में दिखे, उस ब्राउज़र के मेनू बार से File > Print कर लें या उसी पृष्ठ पर की-बोर्ड वाले Ctrl के साथ P दबा कर प्रिंट कर लें.

निश्चित तौर पर हर कांटेक्ट से जुडी जानकारी भी प्रिंट होगी. यह असुविधाजनक हो सकता है. यदि आप यहाँ जानकारियाँ नहीं चाहतें तो क्रमांक 3 पर दिखे कांटेक्ट पृष्ठ पर संपादन कर वह जानकारियाँ निकाल दें.

प्रिंट होने वाले पृष्टों का प्रारूप बदलना मुश्किल है. इसे ऐसे ही स्वीकार करना होगा.



dipu 06-09-2015 11:13 AM

Re: मोबाइल फोन बुक प्रिंट करें
 
nice info


All times are GMT +5. The time now is 01:49 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.