My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   फोरम की चटनी, प्रविष्टि का मुरब्बा (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1180)

arvind 09-11-2010 03:39 PM

फोरम की चटनी, प्रविष्टि का मुरब्बा
 

फोरम गीत


सूत्र पे सूत्र बनाते चलो -२
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
समझ की झोली भरे ना भरे -२
'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
सूत्र पे सूत्र बनाते चलो

कुछ भी लिख दो, कहीं भी लिख दो
टिप्पणी तो मिल जाएँ
सांझ ढले जब, सूत्र खुले तब
मन हर्षित हो जाए
क्या सीखाsssssss
क्या सीखा, क्या पाया तूने
सोच के सर बस खुजाते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो

अब तुम मेरे सूत्र में आओ
मैं तेरे सूत्र में जाऊं
तुम अब मेरी पीठ खुजाओ
अब मैं तेरी खुजाऊं
रचनाssssssss
रचना पल्ले पड़े न पड़े
वाहक की भीड़ में समाते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो

कौन है उम्दा, कौन है घटिया
यहाँ तो सारे बराबर
अभिव्यक्ति का माध्यम है ये
टीपो छापो धडा-धड़
ज्ञान शिखाssssss
ज्ञान शिखा जले ना जले
'वाह' पताका फहराते चलो
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो

सूत्र पे सूत्र बनाते चलो -२
पीठ-दर-पीठ थप-थपाते चलो
समझ की झोली भरे ना भरे -२
'वाह' 'वाह' का झोला उठाते चलो
सूत्र पे सूत्र बनाते चलो


malethia 09-11-2010 03:43 PM

मित्र, पता नहीं ये प्रशंसा है या कटाक्ष ...........
लेकिन है सवा सोलह आने खरा.....:hi:
:iagree:

abhisays 09-11-2010 03:49 PM

Quote:

Originally Posted by malethia (Post 12365)
मित्र, पता नहीं ये प्रशंसा है या कटाक्ष ...........
लेकिन है सवा सोलह आने खरा.....:hi:
:iagree:


जो भी है.. काफी अच्छा है.. आपकी बातो को ध्यान में रखा जायेगा..

munneraja 09-11-2010 04:50 PM

अरविन्द जी
जैसा कि मैं आपकी क्षमता से वाकिफ हूँ और आशा करता हूँ कि आप अपनी कलम का जादू यहाँ चला कर फोरम को एक गति प्रदान करेंगे
क्या आप मेरी आशाओं को जीवंत रखेंगे ??

ndhebar 09-11-2010 07:58 PM

ही ही ही ही
ये नहीं चलेगा बंधू
चलो वो माल दिखाओ जो अलग बांध रखा है

jai_bhardwaj 09-11-2010 09:44 PM

Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 12523)
ही ही ही ही
ये नहीं चलेगा बंधू
चलो वो माल दिखाओ जो अलग बांध रखा है

वो माल इधर है निशांत भाई ..............
देखो.............

फोरम है एक सभा निराली
घूघट पगड़ी गोरी काली
नीली पीली लाल सुनहरी
श्वेत गुलाबी औ हरियाली

चार यार हो गए इकट्ठे
दुबले पतले हट्टे कट्टे
चित्र,व्यंग्य, आलेख,चुटकुले
शब्दों की भी भरी दुनाली

राम जुहारी पाँय पैंलगी
हाल चाल फिर बात बतकही
देश विदेश प्रदेश की बातें
लगे ठहाका बजती ताली

ध्यान ज्ञान विज्ञान वार्ता
सरस कहानी किस्से यात्रा
इन्टरनेट और ब्लॉग कथाएं
जहाँ चाह वहाँ राह निकाली

डूबे को बन जाएँ सहारा
लड़खडायें तो कंधा वारा
बिना अर्थ 'जय' बने सहायक
दे कर के मुस्कराहट खाली

arvind 10-11-2010 09:10 AM

Quote:

Originally Posted by munneraja (Post 12416)
अरविन्द जी
जैसा कि मैं आपकी क्षमता से वाकिफ हूँ और आशा करता हूँ कि आप अपनी कलम का जादू यहाँ चला कर फोरम को एक गति प्रदान करेंगे
क्या आप मेरी आशाओं को जीवंत रखेंगे ??

आलमपनाह, मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 12523)
ही ही ही ही
ये नहीं चलेगा बंधू
चलो वो माल दिखाओ जो अलग बांध रखा है

गाँव मे जब नाच पार्टी आती है, तो शुरुआत इस गीत से होता है -
"निमियाँ के डाढ़ मैया झूले ली झूलनवा ..... "
हीहीही..... समझ गए ना....
:party:

arvind 10-11-2010 09:13 AM

Quote:

Originally Posted by bhaaiijee (Post 12547)
वो माल इधर है निशांत भाई ..............
देखो.............

फोरम है एक सभा निराली
घूघट पगड़ी गोरी काली
नीली पीली लाल सुनहरी
श्वेत गुलाबी औ हरियाली
.............
डूबे को बन जाएँ सहारा
लड़खडायें तो कंधा वारा
बिना अर्थ 'जय' बने सहायक
दे कर के मुस्कराहट खाली

सुभान अल्लाह....... ,
जय भाई, छा गए गुरु।

ndhebar 10-11-2010 10:46 AM

Quote:

Originally Posted by bhaaiijee (Post 12547)
वो माल इधर है निशांत भाई ..............
देखो.............

फोरम है एक सभा निराली
घूघट पगड़ी गोरी काली
नीली पीली लाल सुनहरी
श्वेत गुलाबी औ हरियाली

अतिसुन्दर जय भाई
:bravo::bravo:

ndhebar 10-11-2010 10:47 AM

Quote:

Originally Posted by arvind (Post 12615)
आलमपनाह, मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।

गाँव मे जब नाच पार्टी आती है, तो शुरुआत इस गीत से होता है -
"निमियाँ के डाढ़ मैया झूले ली झूलनवा ..... "
हीहीही..... समझ गए ना....
:party:

पर हमरे यहाँ तो
"गणपति नंदन" से शुरू होता है
:cry::cry:


All times are GMT +5. The time now is 08:11 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.