My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Member's Area (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=8)
-   -   फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे? (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1076)

abhisays 31-10-2010 07:22 AM

फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
दोस्तो, यह प्रसन्नता का विषय है कि फोरम प्रबंधन ने हाल ही में हिन्दी फोरम की शुरुआत कर दी है। इसका अर्थ है कि अब हम अपनी भाषा में अपने विचारों को व्यक्त कर सकेंगे।

यह सूत्र आपको इस फोरम में सीधे बिना किसी अन्य पेज पर जाये हिंदी में लिखने के बारे में मार्ग दिखायेगा.

निम्न तरीका गूगल वेबसाइट पर दर्शाए तरीके से ही प्रेरित है इसे बस आपकी सहूलियत के लिए और आसन बना कर प्रस्तुत किया जा रहा है, किसी भी परेशानी की स्थिति में इस सूत्र में पूछें, निदान किया जायेगा।

Internet Explorer के लिए:

Code:

javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else setTimeout(t,500)})('hi')
एक Notepad खोले और उसमे उपर्युक्त कोड को पेस्ट कर दे इसके पश्चात इस फाइल को "Hindi.url" नाम से डेस्कटॉप पे सुरक्षित करे. तत्पश्चात इस "hindi.url" फाइल को डेस्कटॉप से कॉपी करके C:\Users\YOUR ACCOUNT\Favorites\Links स्थान पर पेस्ट कर दे. अब आपके IE के favourite baar पे Hindi नाम का बटन होगा जिस पर आप क्लिक करके किसी भी वेबसाइट पर सीधे हिंदी में लिख सकते है.
उदाहरण के लिए यदि इस फोरम में हिंदी में लिखना है तो पेज पर जिस जगह आपको लिखना है वहाँ पर क्लिक करे तत्पश्चात Hindi बटन को क्लिक करे शीघ्र ही आपके पेज पर एक सन्देश आएगा "translation enabled" और आप हिंदी में लिख पाएंगे.

Firefox के लिए:
सबसे पहले नीचे दिए गय कोड को कॉपी कीजिए।
favourite baar पर राईट क्लिक करे और उपलब्ध ऑप्शन्स में से चुनिए
"New Bookmark" तत्पश्चात जो नया विण्डो आएगा उसमे प्रथम आप्शन Name में लिखिए "Hindi" और "Location" में निम्न कोड को पेस्ट कर दीजिये:

Code:

javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else setTimeout(t,500)})('hi')
अब आपके Firefox के favourite baar पे Hindi नाम का बटन होगा जिस पर आप क्लिक करके किसी भी वेबसाइट पर सीधे हिंदी में लिख सकते है.
उदाहरण के लिए यदि इस फोरम में हिंदी में लिखना है तो पेज पर जिस जगह आपको लिखना है वहाँ पर क्लिक करे तत्पश्चात Hindi बटन को क्लिक करे शीघ्र ही आपके पेज पर एक सन्देश आएगा "translation enabled" और आप हिंदी में लिख पाएंगे.

गूगल क्रोम में हिंदी में लिखने की विधि firefox के समान ही है, गूगल क्रोम के address bar(जहां पर आप वेबसाइट का एड्रेस लिखते है) के ठीक नीचे राईट क्लिक करे और चुनिए "Add page" अब सामने आई विण्डो में Name आप्शन में लिखे "Hindi" और URL आप्शन में निम्न कोड को पेस्ट कर दे:

Code:

javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else setTimeout(t,500)})('hi')
इसके पश्चात आपको एक हिंदी नाम से बटन मिलेगा जिसकी मदद से आप हिंदी में सीधे ही लिख सकेंगे.

इस तरीके में भ्रम होने पर अपनी समस्या उत्तर के जरिये बताये. ध्यान रखे की हमें सिर्फ हिंदी ही नहीं प्रयोग करनी है हिंदी को देवनागरी लिपि के साथ प्रयोग करना है. आशा है की आप ज्यादा से ज्यादा हिंदी लिखेंगे. प्रबंधन आपसे सहयोग की आकांक्षा करता है, धन्यवाद.








हिंदी आसानी से लिखने का एक और तरीका!

http://www.google.com/ime/transliteration/

ये सॉफ्टवेर डाउनलोड करे! इंस्टाल करने के पश्चात निचे घडी के पास "EN" लिखा आएगा! उस पर क्लिक करे, और हिंदी को चुने! अब आप, हर जगह हिंदी लिख सकते है! वापिस अंग्रेजी पर जाने के लिए, जो घडी के पास "अ" लिखा आ रहा है, उसको क्लिक करे!

इस तरीके से आप काफी फुर्ती से हिंदी लिख सकते है, क्यूंकि ये सॉफ्टवेर के बाद आपको नेट कि जरूरत नहीं पड़ेगी! हालांकि इसमें एडिट करने के लिए आपको पुरे शब्द को वापिस से लिखना होगा!

abhisays 31-10-2010 07:30 AM

एक और तरीका
 
आप इस "फोरम" में हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में लिख सकते है | वैसे मैं आग्रह करूँगा कि हिंदी फोरम में आप राष्ट्रभाषा "हिंदी" का प्रयोग करें|
यहाँ पर हिंदी में लिखने के लिए आप इस साईट http://www.google.com/transliterate/ पर जाकर लिख सकते है, फिर यहाँ कॉपी करके पेस्ट कर सकते है|
यहाँ एक ऑफलाइन इंस्टाल होना वाला टूल भी दिया गया है | आप उसे डाउनलोड कर लीजिए और अपने कम्प्यूटर से भी लिख सकते है |
सोफ्टवेयर को इंस्टाल करने के निर्देश भी यहाँ मिल जायेगें , अगर फिर भी कोई दिक्कत हो तो आप बेहिचक पूंछ सकते है| http://www.google.com/transliterate

jalwa 31-10-2010 04:37 PM

अभी जी, आपके द्वारा दी गई जानकारियाँ बहुत उपयोगी हैं. इनके लिए आपको धन्यवाद.
इन जानकारियों से बहुत से नए सदस्यों को हिंदी में लिखने में सहायता मिलेगी.

ABHAY 20-11-2010 10:37 PM

Re: फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
1 Attachment(s)
लो जी मैं किबोर्ड दे रहा हू आप इसे देख के हिंदी लिख सकते है है ण कमाल का हा हा अब मत कहना हिंदी corrupt हो गई!

jeba2002 13-12-2010 02:58 PM

Re: फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
बहुत ही उत्तम जानकारी है मैंने पहली बार इसका उपयोग करके लिखना शुरू किया है. शुक्रिया

Kumar Anil 13-12-2010 03:28 PM

Re: फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
मैँ मोबाइल का उपयोग करता हूँ । कृपया उर्दू लफ्जोँ मेँ नुक्ता लगाने की जानकारी देने का कष्ट करेँ ताकि अशुद्ध वर्तनी से दोषमुक्त हो सकूँ ।

Nitikesh 17-12-2010 10:50 AM

Re: फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
1 Attachment(s)
अब हिंदी में लिखने का आसान तरीका उन लोगों के लिए
जो हिंदी पढ़ सकते है परन्तु हिंदी में लिख नहीं सकते है.

http://translate.google.com/#

ऐसे व्यक्ति उपरोक्त लिंक का उपयोग करें.
इसमे आप को जो भी भाषा आती हो उसका चयन करे.
और उसका उसका रुपंतार्ण आप हिंदी में कर सकते है.


यदि आप को हिंदी भी नहीं आती हो तो हिंदी में लिखा
हुआ कोई भी लेख कॉपी कर के बक्स में चिपका कर
रूपांतरण का बटन दबाएँ.आप को मन चाहे भषा में
रुपंतार्ण मिल जायेगा.

ज्यादा जानकारी के लिए इस चित्र को देखें...........


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1292568605

Nitikesh 17-12-2010 10:55 AM

Re: फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
आप को यहाँ पर चित्र ठीक से नहीं दिखा रहा होगा.
इस के लिए आप चित्र को सुरक्षित कर अपने डेस्कटॉप
पर देखें.


इसका उपयोग कर वे व्यक्ति जिन्हें अंग्रेजी बिलकुल भी नहीं आती
वे कोई भी अंग्रेजी लेख को कॉपी कर के यान पर रूपांतरित कर के
पढ़ सकते है.


धन्यवाद.:cheers:

sagar - 03-04-2011 08:36 PM

Re: फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
Quote:

Originally Posted by abhay (Post 17044)
लो जी मैं किबोर्ड दे रहा हू आप इसे देख के हिंदी लिख सकते है है ण कमाल का हा हा अब मत कहना हिंदी corrupt हो गई!

काम का की बोड हे अभय भाई थैंक्स

VIDROHI NAYAK 03-04-2011 08:40 PM

Re: फोरम में सीधे हिंदी कैसे लिखे?
 
Quote:

Originally Posted by kumar anil (Post 30247)
मैँ मोबाइल का उपयोग करता हूँ । कृपया उर्दू लफ्जोँ मेँ नुक्ता लगाने की जानकारी देने का कष्ट करेँ ताकि अशुद्ध वर्तनी से दोषमुक्त हो सकूँ ।

बाप रे बाप ...अभी भी अशुद्ध हो आप?


All times are GMT +5. The time now is 06:08 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.