My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Healthy Body (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=26)
-   -   हंसना ज़रूरी है.................... (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10840)

Dr.Shree Vijay 14-12-2013 05:09 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 

Dr.Shree Vijay 17-12-2013 08:17 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
1 Attachment(s)

इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है :......

एक दुकान के बाहर लिखा था: ‘इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है'.
एक आदमी दुकानदार से जाकर बोला: ‘मैं उस कुत्ते को देखना चाहता हूं…’
दुकानदार ने कहा: ‘साथ के कमरे में बैठा है, जा कर मिल लो।’

ग्राहक उस कमरे में गया।
कुर्सी पर एक हट्टा-कट्टा कुत्ता बैठा था.
पूछा: ‘क्यों भई, तुम यहां क्या कर रहे हो?’
कुत्ते ने बताया: ‘कर तो मैं बहुत कुछ सकता हूं,
लेकिन आजकल इस दुकान की रखवाली करता हूं.
इससे पहले अमेरिका के जासूसी महकमे में काम करता था,
और कई खूंखार आतंकवादियों को पकड़वाया…
फिर मैं इंग्लैंड चला गया जहां पुलिस के लिए मुखबरी करता था,
एक साल बाद यहां आ गया.’

उस आदमी ने दुकानदार से पूछा: ‘इतने गुणवान कुत्ते को आप बेचना क्यों चाहते हैं?’
‘यह साला अव्वल नम्बर का झूठा है…’ दुकानदार ने जवाब दिया :.........


Dr.Shree Vijay 17-12-2013 10:29 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


दिल का दौरा :.........

पति अपनी अपनी गर्भवती पत्नी का हालचाल जानने के लिए अस्पताल फोन मिला रहा था..
लेकिन गलती से फोन एक क्रिकेट स्टेडियम में लग गया…

पति: वहां के क्या हाल हैं?
.
और…..जवाब सुनकर उसे दिल का दौरा पड़ा और वह वहीं मर गया.
क्यों?
.
.
क्योंकिं फोन पर जो जवाब मिला वह इस तरह था:
सब कुछ ठीक ठाक है..
३ बाहर आ गए हैं..
लँच तक बाकीके 7 भी आ जाएंगे..
लास्ट वन वाज Duke!


Dr.Shree Vijay 24-12-2013 10:43 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


सारा दर्द गायब समझो :.........

संता ने अपने बॉस को फोन किया- सर, 'मैं आज ऑफिस नहीं आ पाऊंगा' ।
मेरी तबियत ठीक नहीं है । सारा बदन दुख रहा है ।

बॉस- देखो संता, आज तुम्हें आना तो पड़ेगा ।
तुम चाहो तो तबियत ठीक करने के लिए मेरा तरीका आजमा सकते हो ।
ऐसी हालत में मैं तो अपनी बीवी से सारे बदन की मालिश करवाता हूं
और थोड़ी देर में सारा दर्द गायब समझो ।

दो घंटे बाद संता ने बॉस को फिर फोन किया- आपने बिलकुल ठीक कहा था सर ।
आपने जैसे कहा मैंने वैसे ही किया और अब मैं बिलकुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं ।
मैं बस थोड़ी ही देर में ऑफिस पहुंचता हूं और हां सर आपका घर वाकई बहुत खूबसूरत है :.........


rajnish manga 25-12-2013 11:30 AM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 




:bravo:


भगवान न करे किसी को emergency में ऐसा गलत नंबर मिले.

rajnish manga 25-12-2013 11:52 AM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
Quote:

Originally Posted by dr.shree vijay (Post 431601)

डॉ. श्री विजय, ऊपर आपने लक्षणों के आधार पर बहुत सी बीमारियों का निदान किया. मानना पड़ता है कि साइंस ने कितनी तरक्की कर ली है. कृपया कुछ अन्य बीमारियों के बारे में बुलेटिन जारी करते रहें. धन्यवाद.


Arvind Shah 26-12-2013 11:39 AM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
बहुत बढीया ! नई फील्मी बिमारी यो का भी इलाज ढूंढना पड़ेगा अब !!

Dr.Shree Vijay 28-12-2013 11:12 AM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
Quote:

Originally Posted by arvind shah (Post 436922)
बहुत बढीया ! नई फील्मी बिमारी यो का भी इलाज ढूंढना पड़ेगा अब !!



धन्यवाद अरविन्द जी...............


Dr.Shree Vijay 30-12-2013 10:18 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 


पत्नी जब मायके जाती है :.........

मायके से पत्नी का sms पति के लिए

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना,
और हां, आटे को अच्छी तरह गूंथ लेना...!!
.
.
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं,
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं...!!
.
.
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है,
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है ..!
.
.
मिलकर फिर खुशियों को बांटना है,
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है ...!!
.
.
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं,
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं ...!!
.
.
कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना,
नमक कम लगे तो और मिला लेना .!! :.........


Arvind Shah 01-01-2014 03:21 PM

Re: हंसना ज़रूरी है....................
 
Quote:

Originally Posted by dr.shree vijay (Post 438501)


पत्नी जब मायके जाती है :.........

मायके से पत्नी का sms पति के लिए

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना,
और हां, आटे को अच्छी तरह गूंथ लेना...!!
.
.
मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं,
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं...!!
.
.
मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है,
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है ..!
.
.
मिलकर फिर खुशियों को बांटना है,
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है ...!!
.
.
लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं,
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं ...!!
.
.
कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना,
नमक कम लगे तो और मिला लेना .!! :.........


बहुत बढीया !!


All times are GMT +5. The time now is 03:10 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.