My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   World Cup Cricket Quiz (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2178)

filmipandit 20-02-2011 08:04 AM

World Cup Cricket Quiz
 
दोस्तों मैं फिर से आ गया, इस बार वर्ल्ड कप क्रिकेट quiz के साथ. यहाँ वर्ल्ड कप क्रिकेट से सम्बन्दित सवाल पूछे जायेंगे. सही जवाब देने वाले को मिलेगा मेरी तरफ से थैंक्स.


filmipandit 20-02-2011 08:05 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
पहला सवाल, वर्ल्ड कप क्रिकेट में पहला शतक किसने बनाया था?

filmipandit 20-02-2011 08:06 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसका है और कितना?

filmipandit 20-02-2011 08:07 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
कपिल देव ने वर्ल्ड कप final १९८३ में कितने रन बनाये थे?

filmipandit 20-02-2011 08:08 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज़ कौन है?

khalid 20-02-2011 09:26 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
Quote:

Originally Posted by filmipandit (Post 51670)
भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज़ कौन है?

शायद अनिल कुम्बलेँ

khalid 20-02-2011 09:27 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
Quote:

Originally Posted by filmipandit (Post 51668)
एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसका है और कितना?

सचिन तेन्दुलकर 523

bhoomi ji 20-02-2011 10:40 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
Quote:

Originally Posted by filmipandit (Post 51669)
कपिल देव ने वर्ल्ड कप final १९८३ में कितने रन बनाये थे?

जिम्बाबे के खिलाफ शानदार शतक जमाने वाले कपिल देव फ़ाइनल मैं सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे

bhoomi ji 20-02-2011 10:53 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
Quote:

Originally Posted by filmipandit (Post 51668)
एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किसका है और कितना?

Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 51674)
सचिन तेन्दुलकर 523

जवाब बिलकुल गलत है
और अफ़सोस कि पंडित जी ने इस जवाब को बिलकुल सही करार दिया है
:bang-head:

एक वर्ड कप मैं सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम है
जिन्होंने वर्ड कप 2003 मैं सबसे ज्यादा 673 रन बनाये थे
फलस्वरूप उन्हें गोल्डन बैट से नवाजा गया था

bhoomi ji 20-02-2011 11:21 AM

Re: World Cup Cricket Quiz
 
Quote:

Originally Posted by filmipandit (Post 51670)
भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाज़ कौन है?

भारत की तरफ से एक वर्ड कप मैं सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले हैं

जिन्होंने वर्ड कप 1996 मैं 7 मैंचों मैं 15 विकेट लिए

इसके आलावा कुंबले ने 8 कैच भी लपके थे और उनका गेंदबाजी औसत 18.73 था

अगर केवल विकेट लेने की बात की जाई तो रोजर बिन्नी का नाम आता है
जिन्होंने 1983 मैं 18.66 की औसत से 18 विकेट लिए थे

और मजे की बात ये है की ये दोनों गेंदबाज सिर्फ भारत की ओर से ही नहीं पूरे वर्ड कप मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे


All times are GMT +5. The time now is 12:47 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.