My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Religious Forum (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=33)
-   -   " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " : (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14091)

Dr.Shree Vijay 02-11-2014 08:56 PM

" जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
1 Attachment(s)
" जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं "

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1414947032



मंत्र,तन्त्र,कर्मकांड,ज्योतिष,धर्म और अन्य जीवनोपयोगी ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं ! :.........



Dr.Shree Vijay 02-11-2014 09:04 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
" जब आपके साथ होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें शनि हो गया है अशुभ "

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna..._shani2013.jpg



अब शनि वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है और इस कारण लोगों के जीवन में भी परिवर्तन होने की संभावनाएं बन रही हैं। जिन लोगों के लिए शनि अशुभ हो जाएगा, उन्हें दैनिक जीवन में ही कई प्रकार के संकेत मिलने लगते हैं। यहां जानिए शनि के अशुभ होने पर जीवन में कैसी बातें होने लगती हैं...

- शनि विपरीत होने पर आंखें कमजोर हो जाती है, कमर दर्द शुरू हो जाता है या कमर झुक जाती है।

- यदि किसी विद्यार्थी के लिए शनि अशुभ फल देने वाला हो गया है तो पढ़ाई में उसका मन नहीं लगता और शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि भी प्राप्त नहीं होती।

- विवाह होते ही यदि ससुराल पक्ष की आर्थिक हानि हो जाए तो समझ लें आपका शनि पक्ष में नहीं है।

- यदि आप मकान का निर्माण करवा रहे हैं और कोई अशुभ घटना हो जाए तो समझ लें कि शनि प्रतिकूल है ! :.........



सौजन्य से :



Dr.Shree Vijay 02-11-2014 09:05 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
" जब आपके साथ होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें शनि हो गया है अशुभ "

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...810_shani4.jpg



- जब आपका मन बुराई की ओर, कुसंगति, नशे की ओर झुकने लगे, धन एवं शरीर का नाश होने लगे तो यह शनि के बुरे फल ही है।

- सदैव आलस्य बना रहे, कोई कार्य करने की इच्छा ना हो। जब व्यक्ति के चेहरे पर हमेशा थकान, तनाव, बड़ी दाढ़ी दिखाई देने लगे। जब जवानी में ही बुढ़ापे के रोग होने लगे। जोड़ों में दर्द रहने लगे।

- आप शनि संबंधी व्यवसाय करते हैं और आपको लगातार हानि हो रही हो तो यह शनि के अशुभ होने के लक्षण हैं।

- जूते-चप्पल का बार-बार टूटना, गुम होना शनि के विपक्ष में होने की सूचना है।

- व्यवसाय में आपका पार्टनर गबन कर दे, धोखा दे ! :.........



सौजन्य से :



Dr.Shree Vijay 02-11-2014 09:07 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
" जब आपके साथ होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें शनि हो गया है अशुभ "

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...811_shani6.jpg



- यदि कोई भैंस खरीदे और कुछ ही दिन में उसकी मृत्यु हो जाए।

- आपके बाल अत्यधिक झड़ रहे हो या बाल संबंधी कोई बीमारी आपको घेर ले।

- शनि गरीब वर्ग का प्रतिनिधि होता है और यदि किसी गरीब व्यक्ति के कारण आपको हानि होने लगे या उससे लड़ाई-झगड़ा अधिक होने लगे।

- आपका ट्रांसफर किसी ऐसी जगह हो जाए जो आपको बिल्कुल पंसद ना हो या अचानक आपकी नौकरी छूट जाए।

- घर में कलेश हो। मित्रों और रिश्तेदारों से विवाद ! :.........



सौजन्य से :



Dr.Shree Vijay 02-11-2014 09:08 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
" जब आपके साथ होने लगे ऐसी बातें तो समझ लें शनि हो गया है अशुभ "

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...812_shani8.jpg



- कार्यस्थल पर चोरी का आरोप लगना, आपके विरुद्ध जांच के आदेश होना, कोई दंड या सजा मिलना।

- दिन-ब-दिन ऋण, लोन, उधार बढ़ता जाए।

- अधिकतर बीमार रहने लगे। किसी दुर्घटना में कोई हड्डी टूट जाए।

- चारों ओर आपकी बुराई होने लगे। जब आपके जीवन ऐसी घटनाएं होने लगे तो समझ लें कि शनि आपके पक्ष में नहीं है और उनका प्रकोप आप पर बढ़ रहा है ! :.........



सौजन्य से :



soni pushpa 15-11-2014 11:32 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
बहुत महत्वपूरण जानकारी .... हार्दिक अभिनन्दन डॉ श्री विजय जी

Dr.Shree Vijay 06-07-2015 07:04 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 

प्रिय पुष्पाजी,
आपकी टिप्पणियाँ मुझे सदैव प्रोत्साहित करती हैं,
जिनके लिये मैं आपका हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ..........



Dr.Shree Vijay 06-07-2015 07:10 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
" पुरानी मान्यता है कि ये 9 बातें हमेशा गुप्त रखनी चाहिए "

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...1435827038.jpg


" तस्वीरों का इस्तेमाल केवल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है "


भविष्य में परेशानियों से बचने के लिए यहां 9 ऐसी बातें बताई जा रही हैं, जिन्हें हमेशा छिपाकर यानी गुप्त ही रखनी चाहिए। यदि ये बातें अन्य लोगों को मालूम हो जाती हैं, तो हमारे जीवन में कभी भी समस्याएं आ सकती हैं। जानिए ये 9 बातें कौन-कौन सी हैं...
1. औषधि यानी दवाइयां :
मान्यता है कि औषधि को अन्य लोगों से छिपाकर रखेंगे तो औषधि रोगों में जल्दी लाभ पहुंचाती है। दवा को रोशनी और गर्मी से भी दूर रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने पर दवा असरदार बनी रहती है :.........



सौजन्य से :



Dr.Shree Vijay 06-07-2015 07:12 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
" पुरानी मान्यता है कि ये 9 बातें हमेशा गुप्त रखनी चाहिए "

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...1435827070.jpg


" तस्वीरों का इस्तेमाल केवल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है "


2. आयु यानी उम्र :
काफी लोग अपनी उम्र दूसरों से छिपाते हैं। इसके पीछे उनकी ये इच्छा होती है कि वे खुद को जवान दिखाना चाहते हैं। आयु छिपाना चाहिए, लेकिन दूसरों की तुलना में स्वयं से आयु छिपाना ज्यादा फायदेमंद होता है। खुद से अपनी आयु छिपाना यानी किसी भी काम पर हमारी बढ़ती उम्र का बुरा असर नहीं होना चाहिए। उम्र बढ़ती रहेगी, लेकिन ऊर्जा और उत्साह में कमी नहीं आनी चाहिए। ये तब ही संभव है, जब हमारी आयु हमारे दिमाग पर हावी नहीं होगी। कुछ लोग जवानी में ही थके हुए और बीमार नजर आते हैं, जबकि कुछ लोग बुढ़ापे में भी अधिक उत्साही और ऊर्जावान नजर आते है, क्योंकि वे अपनी उम्र को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं :.........



सौजन्य से :



Dr.Shree Vijay 06-07-2015 07:15 PM

Re: " जानें ऐसी बातें जो कोई बताता नहीं " :
 
" पुरानी मान्यता है कि ये 9 बातें हमेशा गुप्त रखनी चाहिए "

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai..._143582724.jpg


" तस्वीरों का इस्तेमाल केवल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है "


3. पति-पत्नी के बीच की बातें :
अधिकांश परिवारों में वाद-विवाद होते रहते हैं, ये बहुत ही आम बात है, लेकिन आपसी झगड़े घर के बाहर किसी को भी नहीं बताने चाहिए। साथ ही, पति-पत्नी के बीच होने वाली गोपनीय बातें भी गुप्त ही रहना चाहिए। जो लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, समाज में उनकी प्रतिष्ठा कम होती है। परिवार का अहित चाहने वाले लोग हमारे आपसी झगड़े से लाभ उठा सकते हैं :.........



सौजन्य से :




All times are GMT +5. The time now is 02:50 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.