My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   स्मार्ट फोन Reviews (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=14319)

DevRaj80 17-12-2014 08:01 PM

Re: स्मार्ट फोन Reviews with DevRaj
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../16/2975_0.jpg


ये है

Samsung Galaxy Note Edge-


इस फोन में 3 डायमेंशनल कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। इस एज स्क्रीन में ऐप्स, नोटिफिकेशन, टाइम जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। एज स्क्रीन और मेन स्क्रीन दोनों अलग-अलग काम करती हैं।

इस फोन में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं, जो गैलेक्सी नोट 4 में हैं। 5.6 इंच की क्वाड-एचजी स्क्रीन के साथ 160 पिक्सल डेन्सिटी की कर्व्ड स्क्रीन है। 2.7 GHz के क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 GB रैम है। इसके अलावा, 32GB और 64 GB मेमोरी वेरिएंट हैं। 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश और 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

DevRaj80 17-12-2014 08:05 PM

Re: स्मार्ट फोन Reviews with DevRaj
 
Samsung Galaxy A3


गैलेक्सी A3 में 4.5 इंच की qHD (540*960 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन) दी गई है। ये सुपर AMOLED स्क्रीन है।

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../16/2975_1.jpg

गैलेक्सी A3 में 1.2 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ, 1 GB रैम भी है। ये खूबी इस फोन को एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन्स, मोटो G और XOLO वन जैसे फोन्स के टक्कर में ला देगी। ये फोन कैमरा के मामले में ज्यादा बेहतर है। इसमें 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसी के साथ, HD वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है।

16 GB की इंटरनल मेमोरी के साथ इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। ये एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

DevRaj80 17-12-2014 08:07 PM

Re: स्मार्ट फोन Reviews with DevRaj
 
Samsung Galaxy A5

Samsung Galaxy A5


गैलेक्सी A5 की स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी A3 से ज्यादा बेहतर है। इसमें 5 इंच की सुपर AMOLED HD स्क्रीन दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसी के साथ, 2 GB रैम दी गई है और 1.2 GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../16/2976_2.jpg

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 16 GB इंटरनल मेमोरी है। कनेक्टिविटी के मामले में 4G LTE फीचर्स के साथ इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS/AGPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये मोटो X सेकंड जनरेशन, HTC डिजायर 820 और LG G3 बीट जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर लेगा।

DevRaj80 17-12-2014 08:09 PM

Re: स्मार्ट फोन Reviews with DevRaj
 
Samsung Galaxy S5 Duos

Samsung Galaxy S5 Duos




http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../16/2977_3.jpg


गैलेक्सी S5 का नया वेरिएंट गैलेक्सी S5 डुओस भी भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 5.1 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन (1920*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन), एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम, 2.5 GHz स्नैपड्रैगन 801 क्वाड-कोर प्रोसेसर, डुअल सिम, 2GB रैम और 4G LTE फीचर दिया गया है।

इस फोन में भी गैलेक्सी S5 की तरह 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

DevRaj80 17-12-2014 08:12 PM

Re: स्मार्ट फोन Reviews with DevRaj
 
Samsung Galaxy Core Max

Samsung Galaxy Core Max

चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका सैमसंग गैलेक्सी कोर मैक्स स्मार्टफोन 4.80 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में एंड्रॉइड किटकैट 4.4 वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, LED फ्लैश और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../16/2977_4.jpg

इस फोन में 4G LTE फीचर के साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा, इस फोन में 1.2 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 GB रैम है।

DevRaj80 22-12-2014 07:47 PM

Re: स्मार्ट फोन Reviews with DevRaj
 
मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto X स्मार्टफोन का नया वर्जन



नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता मोटोरोला मोबिलिटी ने अपने अपने दूसरी पीढ़ी के मोटो एक्स हैंडसेट का 32जीबी संस्करण लॉन्च किया है जिसकी कीमत 32,999 रुपए है।



मोटोरोला ने भारत में अपने मोटो एक्स (दूसरी पीढ़ी) के यूजर के लिए एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट उतारा है। कंपनी 34,999 रुपए की कीमत में ‘वुड फिनिश’ व ‘लेदर बैक पैनल’ वाले संस्करण की भी लॉन्च करेगी।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह हैंडसेट आज मध्यरात्रि से फ्लिपकॉर्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

DevRaj80 25-12-2014 11:45 AM

Re: स्मार्ट फोन Reviews
 
तो मोबाइल के गिरने पर नहीं टूटेगी स्क्रीन,


कॉर्निग गरिला ग्लास 4 भारत में लॉन्च


http://www.sanjeevnitoday.com/upload...22014/3343.jpg


नई दिल्ली। मोबाइल का गिरना सबसे बड़ा टेंशन है, पूरी दुनिया में ऐसे बहुत लोग होंगे, जिनके हाथ से मोबाइल अक्सर छूटकर गिर जाता है। हालांकि स्मार्टफोन यूजर्स के लिये यह समस्या काफी बड़ी है। अब ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिये कोर्निग इंडिया ने गोरिल्ला ग्लॉस 4 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

अभी तक गरिला ग्लास 3 सबसे मजबूत ग्लास था, जो स्क्रैच रेजिस्टेंस तो है ही, हाथ से गिरने पर स्क्रीन टूटने की आशंका को भी काफी कम कर देता है। गरिला ग्लास 4 ज्यादा प्रभावशाली है, इसमें मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अगर डिस्प्ले की मोटाई पहले जैसे ही रखती हैं, तो गोरिल्ला ग्लास 4, तीसरी जेनरेशन के मुकाबले दो गुना ज्यादा मजबूती देगा।

1 मीटर ऊंचाई से गिरने पर नहीं टूटेगा
आपका मोबाइल अब यदि हाथ से छूटकर गिर जाता है तो अब डरने की कोई जरूरत नहीं है। कंपनी ने दावा किया है कि यदि मोबाइल का स्क्रीन इस कांच का बना हो तो एक मीटर यानि कमर की ऊंचाई से खुर्दरी सतह पर गिरने के बाद भी इस मोबाइल के स्क्रीन के टूटने की आशंका आधी रह जाती है।


50 फीसदी कम हुआ खतरा
कंपनी ने लैब में किये गये टेस्ट के आधार पर दावा किया कि एक मीटर की ऊंचाई से गिराने पर गरिला ग्लास 4 करीब 80 फीसदी बार टूटने से बच गया। वहीं आपको बताते चलें कि इससे पहले वाले वर्जन के काँच से बने स्क्रीन सिर्फ 40 परसेंट मौकों पर ही टूटने से बचे रह सकते थे। अब ऐसे में गोरिला ग्लास का यह 4 वर्जन सभी स्मार्टफोन की स्क्रीन को काफी हद तक सेफ रखने में मददगार हो सकता है।

सभी स्मार्टफोन में होता गोरिला ग्लास का यूज
कंपनी के बिक्री तथा उपकरण इंजीनियरिंग के डायरेक्टर जेम्स होलिस ने कहा कि गोरिला ग्लासों का उपयोग सबसे ज्यादा मोबाइल, नोटबुक आदि के स्क्रीन बनाने के लिए होता है। इसके अलावा दुनिया भर की कई मोबाइल फोन और कंप्यूटर कंपनियां गोरिला ग्लासों का यूज करती हैं। इनमें सैमसंग, मोटोरोला, एचटीसी, एलजी, एसर, एचपी, लेनोवो, डेल आदि भी शामिल हैं। फिलहाल अब इस गोरिला ग्लास 4 के आने से मोबाइल फोन की स्क्रीन को दोगुनी सुरक्षा मिल जायेगी।

DevRaj80 25-12-2014 11:48 AM

Re: स्मार्ट फोन Reviews
 
Xiaomi स्मार्टफोन की बिक्री पर


भारत में लगा प्रतिबंध


नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जिओमी को भारत में अपने स्मार्टफोन बेचने पर रोक लगा दी है। जिओमी पर एरिक्सन के पेटेंट के उल्लंघन का आरोप है। बताया जाता है कि एरिक्सन ने आरोप लगाया है कि जिओमी धोखाधड़ी से उसके उत्पाद भारत में बेच रही है जो पेटेंट कानूनों का उल्लंघन करता है। अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एकतरफा रोक लगा दी है। अब जिओमी के प्रतिनिधि को अदालत में पेश होकर बताना होगा कि ऐसा नहीं है अन्यथा उस पर लगा यह प्रतिबंध बना रह जाएगा।

उधर जिओमी के एक प्रतिनिधि ने एक टीवी चैनल को बताया है कि उन्हें इस तरह का कोई आदेश नहीं मिला है और वे मामले की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। वे इस मामले में अपना पक्ष में रखेंगे। प्रतिनिधि ने यह भी कहा है कि वे एरिक्सन के साथ मिलकर मामले को सुलझाने का भी प्रयास कर रहे हैं।

http://www.sanjeevnitoday.com/upload...22014/3292.jpg

इसके पहले एरिक्सन ने सैमसंग और माइक्रोमैक्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप है कि इन कंपनियों ने भी पेटेंट कानूनों का उल्लंघन किया है।

जिओमी कंपनी जब से भारत में अपने उत्पाद बेच रही है तब से कई तरह के आरोप लग रहे हैं। उस पर भारतीय वायु सेना ने भी आरोप लगाया था कि उसका सर्वर चीन में है जिससे डेटा बाहर होने का खतरा है।

DevRaj80 25-12-2014 11:51 AM

Re: स्मार्ट फोन Reviews
 
लावा ने नया स्मार्टफोन


आइरिस फ्यूल 60 लॉन्च किया


http://www.sanjeevnitoday.com/upload...22014/3448.jpg


घरेलू हैंडसेट बनाने वाले कंपनी लावा ने आज एक नया स्मार्टफोन आइरिस फ्यूल 60 लॉन्च किया है। जिसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लगाई गई है। इस रेंज की बैटरी में लावा का यह दूसरा स्मार्टफोन है, जिसकी रेट 8,888 रुपये बताई गई है।

लावा अन्तर्राष्ट्रीय के उपाध्यक्ष व उत्पाद प्रमुख नवीन चावला यह बताया है कि 'स्मार्टफोन जनता के दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बना हुआ है और बैटरी जल्दी-जल्दी समाप्त हो जाती है और यह एक इंसान के लिए सिरदर्द बन जाता है।

चावला ने बताया है कि आइरिस फ्यूल 60 में इस परेशानी से निजात मिल जायेगी। इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले, 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वाड कोर प्रोसेर,1 जीबी रैम और 8 जीबी आंतरिक मेमोरी है जो 32जीबी तक से बहुत ज्यादा बढ़ाई गई है।

DevRaj80 29-12-2014 03:45 PM

Re: स्मार्ट फोन Reviews
 
वन प्लस वन स्मार्टफोन रिव्यू


http://static.digit.in/default/bb8f2...7d41e.jpeg?v=1

खूबीया


फोन की बनावट अच्छी है, मजबूती का खयाल रखा गया है
लाइन परफॉर्मेंस में शीर्ष पर
बैटरी लाइफ अच्छी है
फीचर्स की तुलना में बेहद कम कीमत

खामिया


स्क्रीन ब्राइटनेस कम है
शिनोजेनमोड की क्षमता बहुत अधिक नहीं है
कॉल की आवाज बहुत कम है.


All times are GMT +5. The time now is 06:55 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.