My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   New Film: Monsoon Shootout (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17244)

rajnish manga 16-12-2017 01:35 PM

New Film: Monsoon Shootout
 
New Film: Monsoon Shootout
नई फिल्म:: मानसून शूटआउट



rajnish manga 16-12-2017 01:57 PM

Re: New Film: Monsoon Shootout
 
New Film: Monsoon Shootout
नई फिल्म:: मानसून शूटआउट

यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसके केंद्र में नीति और फर्ज के बीच झूलते पुलिसवाले का अंतर्द्वंद्व दिखने का प्रयास किया गया है. कहानी एक आदर्शवादी व लोगों को न्याय दिलाने तथा अपराध खत्म करने की बात सोचने वाले युवा आदि कुलश्रेष्ठ (विजय वर्मा) की है, जिसने पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग लेने के बाद पुलिस की क्राइम ब्रांच में नौकरी शुरू की है. पहले ही दिन उसका बास खान (नीरज काबी) उसके सारे भ्रम तोड़कर रख देता है और आदि को किसी भी केस को सुलझाने की असलियत का अहसास होता है.

शहर के भवन निर्माताओं को डागर भाई (आर बालसुब्रमणियम) से करोड़ों में फिरौती देने की धमकी मिल रही हैं. डागर भाई के इशारे पर किसी को भी कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारने का काम शिवा (नवाजुद्दीन सिद्दिकी) कर रहा है. शिवा की पत्नी (तनिष्ठा चटर्जी) व बेटा है, पर वह अपनी पत्नी के साथ कभी भी अच्छे ढंग से पेश नहीं आता है.

खान को अपने मुखबिर से शिवा के बारे में खबर मिलती है. खान, आदि व पाटिल को साथ में लेकर शिवा को पकड़ने के लिए बारिश में निकलता है. तेज बारिश के बीच शिवा, खान को चकमा दे देता है. खान के कहने पर आदि, शिवा का पीछा करता है और एक दीवार के पास शिवा को आदि अपनी बंदूक के निशाने पर ले लेता है. पर यहां वह सोच में पड़ जाता है कि वह शिवा पर गोली चलाए या नहीं.

rajnish manga 16-12-2017 01:59 PM

Re: New Film: Monsoon Shootout
 
New Film: Monsoon Shootout
नई फिल्म:: मानसून शूटआउट


जहां तक अभिनय का सवाल है तो आदि कुलश्रेष्ठ के किरदार में विजय वर्मा ने काफी बेहतरीन अभिनय किया है. नीरज काबी एक बार फिर दर्शकों को अपनी तरफ खींचते हैं. नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक बेहतरीन अभिनेता हैं, इसमें कोई दो राय नहीं, मगर वह इसमें खुद को दोहराते हुए ही नजर आते हैं.

एक घंटे बत्तीस मिनट की अवधि वाली फिल्म ‘‘मानसून शूटआउट’’ का निर्माण गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप, विवेक रंगाचारी, मार्टिन डे ग्रंट व आसिफ कपाड़िया ने किया है. लेखक व निर्देशक अमित कुमार, संगीतकार आतिफ अफजल व जिंगर शंकर, कैमरामैन राजीव रवि तथा कलाकार हैं-नवाजुद्दीन सिद्दिकी, तनिष्ठा चटर्जी, गीतांजली थापा, विजय वर्मा, श्रिजिता डे, नीरज काबी व अन्य.




All times are GMT +5. The time now is 06:32 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.