My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17230)

rajnish manga 19-11-2017 04:48 PM

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर
 
भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2017 बनी




भारत के लिए गर्व का विषय कि इस देश की बेटी मानुषी छिल्लर ने दुनिया का दिल जीतकर मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता. 20 साल की मानुषी मेडिकल स्टूडेंट हैं. मानुषी का जन्म 7 मई 1997 में हुआ. मानुषी रोहतक (हरियाणा) की रहने वाली हैं.

मिस इंग्लैंड पहली रनरअप बनीं हैं तो वहीं मिस मैक्सिको को सेकेंड रनरअप का चुना गया है. 17 साल बाद किसी भारतीय लड़की ने ये खिताब जीता है इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं. मनुषी प्रियंका चोपड़ा जैसी बननी चाहती हैं. मानुषी की इस जीत के साथ ही भारत मिस वर्ल्ड का खिताब सबसे ज्यादा जीतने वाला देश बन गया है. भारत ने कुल 6 बार ये खिताब जीता है. अब तक रेइता फरिया(1966), ऐश्वर्या राय(1994), डाइना हेडन(1997), युक्ता मुखी(1999), प्रियंका चोपड़ा(2000) और मानुषी छिल्लर(2017) को मिलकर कुल छह बार ये खिताब भारत जीत चुका है.

प्रतियोगिता में मानुषी से पुछा गया कि किस पेशे में तनख्वाह सबसे ज्यादा होना चाहिए तो उन्होंने जवाब दिया कि ''मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं इसलिए मुझे लगता है कि मां को सबसे ज्यादा सम्मान और प्यार मिलना चाहिए. पैसे ज्यादा इनका महत्व है.''

rajnish manga 20-11-2017 04:14 PM

Re: मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर
 
https://hindi.filmibeat.com/img/2017...1511068664.jpg
Priyanka Chopra ................. & ................ Manushi Chillar

rajnish manga 20-11-2017 05:05 PM

Re: मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर
 
इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मानुषी छिल्लर के सरनेम को करेंसी वाली चिल्लर से जोड़कर नोटबंदी के लिए बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी. मानुषी की जीत के बाद थरूर ने निम्नलिखित ट्वीट किया था:

What a mistake to demonetise our currency! BJP should have realised that Indian cash dominates the globe: look, even our Chhillar has become Miss World!

(हमारी मुद्रा का विमुद्रीकरण करना कितनी बड़ी भूल थी! बीजेपी को इस बात का अहसास होना चाहिए कि भारतीय मुद्रा का विश्व भर में वर्चस्व है, देखिए हमारी चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गई है)

इसके प्रत्युत्तर में मानुषी ने कहा कि वह कांग्रेस नेता शशि थरूर की उस टिप्पणी को लेकर दुखी नहीं हैं, जिसमें थरूर ने उन्हें 'चिल्लर' कहा था. मानुषी ने ट्वीट किया, 'एक लड़की जिसने अभी दुनिया जीती है, वह किसी मजाकिया टिप्पणी को लेकर दुखी नहीं होगी. 'चिल्लर' का अर्थ खुले पैसे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चिल्लर शब्द में 'चिल' भी शामिल है.'

उनके इस उत्तर को बहुत प्रशंसा मिल रही है.


All times are GMT +5. The time now is 07:05 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.