My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   मिर्च मसाला .... ख़बरें सिर्फ आपके लिए (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1052)

ChachaChoudhary 30-10-2010 11:06 AM

मिर्च मसाला .... ख़बरें सिर्फ आपके लिए
 
मित्रो .... चाचा द्वारा चुनी हुई कुछ ख़ास खबरे सिर्फ आपके लिए .... पढ़े और प्रतिक्रिया दे

ChachaChoudhary 30-10-2010 11:08 AM

1 Attachment(s)
3.17 सेकेंड में गटक जाता है 640 मिली. बियर

बीजिंग. एक चीनी व्यक्ति ने खुद को दुनिया का सबसे तेजी से बियर पीने वाला व्यक्ति होने का दावा किया है। 41 वर्षीय झांग फेंगझोंग 3.17 सैकेंड में 640 मिलीलीटर बियर पी जाता है।
लियाओनिंग प्रांत के हुलुदाउ में रहने वाले झांग का नाम जिनसी बुक में भी दर्ज हो चुका है। जिनसी बुक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का चीनी संस्करण है। झांग को उम्मीद है कि जल्द उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज हो जाएगा। इस रिकॉर्ड के अलावा उसके पास 7 सैकेंड में 1.2 लीटर दूध खत्म करने का रिकॉर्ड भी है।


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1288587687

झांग देश के कई हिस्सों में होने वाले ड्रिंकिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेता रहता है। उसके इस टैलेंट बारे पूछने पर उसने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिभा है और साथ में थोड़ी बहुत ट्रेनिंग। मैं अन्य लोगों से मेरे इस टैलेंट की कॉपी न करने का आग्रह करता हूं।

Hamsafar+ 30-10-2010 11:10 AM

चाह चौधरी जी नमस्कार ! चटपटी खबरे वह वह !!!

Sikandar_Khan 30-10-2010 11:28 AM

चाचा जी
आप तो आते ही छा गए

jalwa 31-10-2010 02:06 PM

Quote:

Originally Posted by chachachoudhary (Post 7289)
मित्रो .... चाचा द्वारा चुनी हुई कुछ ख़ास खबरे सिर्फ आपके लिए .... पढ़े और प्रतिक्रिया दे

चाचा चौधरी जी का हार्दिक स्वागत है. चाचा जी, कृपया अच्छी अच्छी और चटपटी ख़बरों से सभी को सराबोर कर दीजिये. धन्यवाद.

ChachaChoudhary 01-11-2010 09:50 AM

बहुत बहुत धन्यवाद् मित्रो ..... उत्साह बढ़ाने के लिए .......

ChachaChoudhary 01-11-2010 09:55 AM

4 Attachment(s)
महाप्रलय की तैयारी में बना ली 'नूह' की कश्ती


बाइबल के एक किस्से में नोआ (नूह) ने लोगों को महाप्रलय से बचाने के लिए एक कश्ती बनाई थी, जिसमें वे सभी जानवरों का एक-एक जोड़ा भी साथ लेकर बैठ गए थे। अब रूस के केमेरोवा गांव के रहने वाले निकोले ओरेखोव ने अपना घर उसी कश्ती के शेप में बनाया है।

दोवा नहीं किया जा सकता कि ये बिलकुल बैसा ही है, फिर भी उन्होंने अपनी कल्पना से जितना बन सकता था, बनाया है। 47 वर्षीय निकोले को इस काम में एक साल से ज्यादा वक्त लगा है। ये काम 7 जुलाई 2007 (07.07.07) के दिन शुरू किया गया था।


तीन मंजिला है ये नाव

दरअसल आजकल क्लाइमेट चैंज की वजह से आने वाली बाढ़ों से निकोले बहुत डरते हैं। उन्हें हमेशा भीषण बाढ़ का डर सताता है। इसके अलावा वे कुछ अनोखा भी बनाना चाहते थे। इस तरह उन्होंने आर्किटेक्चर का ये शानदार नमूना तैयार किया है। इसके डिजाइन में किसी तरह की कमी नहीं देखी जा सकती।


उनका ये अनोखा घर 9 मीटर ऊंचा और 14 मीटर लंबा है। इसमें पहली मंजिल पर आधुनिक बाथरूम, स्वीमिंग पूल और किचन है। दूसरी मंजिल पर दो बैडरूम और नर्सरी है। तीसरी मंजिल ग्रीन हाउस है। उन्होंने अपने इस अनोखे क्रिएशन का नाम आर्क ऑफ निकोलायेव रखा है।

khalid 01-11-2010 02:09 PM

बहुत बढीया दीपक भाई गजब

munneraja 01-11-2010 02:33 PM

Quote:

Originally Posted by chachachoudhary (Post 7295)
3.17 सेकेंड में गटक जाता है 640 मिली. बियर

बीजिंग. एक चीनी व्यक्ति ने खुद को दुनिया का सबसे तेजी से बियर पीने वाला व्यक्ति होने का दावा किया है। 41 वर्षीय झांग फेंगझोंग 3.17 सैकेंड में 640 मिलीलीटर बियर पी जाता है।
लियाओनिंग प्रांत के हुलुदाउ में रहने वाले झांग का नाम जिनसी बुक में भी दर्ज हो चुका है। जिनसी बुक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का चीनी संस्करण है। झांग को उम्मीद है कि जल्द उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज हो जाएगा। इस रिकॉर्ड के अलावा उसके पास 7 सैकेंड में 1.2 लीटर दूध खत्म करने का रिकॉर्ड भी है।


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1288587687

झांग देश के कई हिस्सों में होने वाले ड्रिंकिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेता रहता है। उसके इस टैलेंट बारे पूछने पर उसने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिभा है और साथ में थोड़ी बहुत ट्रेनिंग। मैं अन्य लोगों से मेरे इस टैलेंट की कॉपी न करने का आग्रह करता हूं।

Quote:

Originally Posted by sikandar (Post 7323)
चाचा जी
आप तो आते ही छा गए

:)बियर का कैन जो हाथ में लिए हैं :)

jalwa 03-11-2010 11:04 PM

वह वह चाचाजी, बहुत खूब, कृपया और चटपटी ख़बरें सुनाइये.
:cheers:


All times are GMT +5. The time now is 07:20 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.