My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   India - Australia series 2013 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10675)

dipu 30-09-2013 01:11 PM

India - Australia series 2013
 
नई दिल्ली।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली वन-डे सीरीज के पहले तीन मैंचों और एकमात्र t-20 मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ एक टी-20 मैच के अलावा 7 वनडे मैच खेलेगी।

चैंपियंस लीग में इंडिया ब्लू की तरफ से धमाकेदार परफॉर्मेंस से युवराज सिंह की टीम में वापसी तय मानी जा रही थी। सहवाग, गंभीर के अलावा जहीर खान और हरभजन सिंह भी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। सिलेक्टर्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी को जीतने वाली और वेस्ट इंडीज में ट्राई सीरीज में धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में कोई हैरानी भरे बदलाव नहीं किए।

टीम में दिनेश कार्तिक की जगह 31 वर्षीय युवराज सिंह को शामिल करना ही एकमात्र बड़ा चेंज है। युवराज ने अपना आखिरी वनडे 27 जनवरी को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या के कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।

भारतयीय टीम इस प्रकार है-
महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाती रायडू, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलियाई के साथ t-20 और सात वनडे मैचों का शिड्यूल इस प्रकार है...
10 अक्टूबर को t-20: राजकोट
13 अक्टूबर को पहला वनडेः पुणे
16 अक्टूबर को दूसरा वनडेः जयपुर
19 अक्टूबर को तीसरा वनडेः मोहाली
23 अक्टूबर को चौथा वनडेः रांची
26 अक्टूबर को पांचवां वनडेः कटक
30 अक्टूबर को छठा वनडेः नागपुर
2 नवंबर को सातवां वनडेः बेंगलुरु

dipu 10-10-2013 08:49 PM

Re: India - Australia series 2013
 
FIRST T20

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...10/6152_63.jpg


राजकोट। सीरीज के एकमात्र टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच के धमाकेदार 89 रनों की बदौलत टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 202 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। फिंच के अलावा डेब्यू कर रहे निक मैडिन्सन ने 34 और ग्लेन मैक्सवैल ने भी 27 रनों आतिशी पारियां खेलीं। टीम इंडिया ने आखिरी चार ओवर में रनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया नहीं तो यह चुनौती और बड़ी हो सकती थी।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। एरोन फिंच और मैडिन्सन ने धोनी के इस डिसीजन को गलत साबित करते हुए केवल 4.1ओवर में ही 50 रन कूट डाले।

5 वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। खतरनाक साबित हो रहे मैडिन्सन को किया बोल्ड। केवल 16 गेंदों पर मैडिन्सन ने बनाए 34 रन।
विनय कुमार ने 8वे ओवर में दो विकेट झटक टीम इंडिया की वापसी करा दी। विनय ने ओवर की दूसरी गेंद पर शेन वॉटसन को किया और पांचवी गेंद पर कंगारू कप्तान जॉर्ज बैली को खाता खोलने से पहले ही पवेलियन की राह दिखा दी।


दोनों टीमों के बीच अब तक सात टी-20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से चार ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, विनय कुमार और आर अश्विन।

ऑस्ट्रेलिया- एन मैडिन्सन, एरोन फिंच, शेन वॉटसन, जॉर्ज बैली, ग्लेन मैक्सवैल, ब्रैड हैडिन, मोएसिस हैनरिक्स, क्लाइंट मैके, जेम्स फॉल्कनर, नॉथन कॉल्टर नाइल और जेवियर डोहर्टी।

dipu 10-10-2013 08:50 PM

Re: India - Australia series 2013
 
First t20

अभी अभी रोहित शर्मा आउट हो गिये है ......... ८ रन बना कर ........................... टीम में बने हुए है फिर भी

dipu 11-10-2013 04:36 PM

Re: India - Australia series 2013
 
राजकोट। सचिन तेंडुलकर के संन्यास से दुखी क्रिकेटप्रेमियों के गम को टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह की धमाकेदार वापसी ने कम कर दिया। युवी की आतिशी वापसी (35 गेंद पर 77 रन) की दम पर टीम इंडिया ने रनों से भरपूर टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। युवी और कप्तान एमएस धोनी ने केवल 51 गेंदों पर शतकीय साझेदारी करते हुए जीत के लिए जरूरी 202 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच युवी ने 77 रनों की नॉट आउट पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े। धोनी भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 32 और सुरेश रैना ने भी 29 रनों का उपयोगी योगदान दिया।

dipu 12-10-2013 08:31 PM

Re: India - Australia series 2013
 
https://m.ak.fbcdn.net/sphotos-d.ak/...47521285_n.jpg

dipu 13-10-2013 08:51 PM

Re: India - Australia series 2013
 
पुणे।। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह बिखर गई और भारत को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा। 305 रन के टारगेट के जवाब में भारत की टीम 49.4 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया की तरफ से केवल विराट कोहली ही 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो पाए, जबकि रोहित शर्मा और सुरेश रैना अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे। कोहली ने 61, शर्मा ने 42 और रैना ने 39 रनों की पारी खेली।

टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियन बोलर्स की बखिया उधेड़ कर रख देने वाले युवराज सिंह यहां कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। हालांकि उन्होंने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर पॉजिटिव अप्रोच दिखाया था। भारतीय पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और जब धोनी के रूप में सातवें विकेट का पतन हुआ, तभी भारत की हार का अंदाजा हो गया था।

ऑस्ट्रेलियाई बोलर जेम्स फॉकनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर 3 विकेट लिए। टीम की तरफ से शेन वॉटसन और क्लिंट मैके ने भी अच्छी गेंदबाजी की और दोनों बोलर्स को 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टुकड़ों में शानदार बल्लेबाजी ने टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। फिंच, बैले और ह्यूज की शानदार बल्लेबाजी और मैक्सवेल के कुछ अच्छे स्ट्रोक्स की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। इस तरह उन्होंने भारत को यह मैच जीतने के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था।

भारत की तरफ से युवराज और अश्विन ने 2-2, जबकि जडेजा, इशांत शर्मा और विनय कुमार ने 1-1 विकेट लिया। यह मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सात मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच 16 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाएगा।

dipu 16-10-2013 03:38 PM

Re: India - Australia series 2013
 
http://digitalimages.bhaskar.com/cph...5301-large.jpg

dipu 16-10-2013 08:29 PM

Re: India - Australia series 2013
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...16/1168_11.jpg

dipu 16-10-2013 08:29 PM

Re: India - Australia series 2013
 
विराट कोहली ने 52 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस तरह विराट वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हो गए।

रोहित का सैकड़ा

रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है। रोहित की वनडे करियर में यह तीसरी सेंचुरी है। रोहित ने 102 गेंदों में11 चौके और तीन छक्कों से सजाई पारी।

विराट का तूफानी पचासा

धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने आतिशी तेवर अपनाते हुए टीम इंडिया के रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया। विराट ने केवल 27 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए पचासा ठोक डाला है।

धवन हुए आउट

टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत देने के बाद शिखर धवन केवल पांच रन से अपना शतक चूक गए। धवन एक बार फिर जेम्स फॉक्नर का शिकार हुए। धवन ने 86 गेंदों का सामना करता हुए 14 चौकों की मदद से 95 रन बनाए।

इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए कंगारुओं ने 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। कप्तान जॉर्ज बैली 92 रन बनाकर नाबाद रहे।

7 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे वनडे में 5 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाईं। वनडे इतिहास में यह दूसरा मौका है जब एक पारी में 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जॉर्ज बैली ने नाबाद 92 रन बनाए। ह्यूग्स ने 83, वाटसन ने 59, मैक्सवेल ने 53 और फिंच ने 50 रन का योगदान दिया।

टीम इंडिया के लिए विनय कुमार ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट झटका।

dipu 16-10-2013 08:30 PM

Re: India - Australia series 2013
 
टीम इंडिया की सबसे बड़ी वनडे जीत, विराट ने ठोका सबसे तेज शतक


All times are GMT +5. The time now is 12:01 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.