My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   Zaheer Khan Birthday Special (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10749)

dipu 07-10-2013 07:15 PM

Zaheer Khan Birthday Special
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../07/9416_1.jpg

dipu 07-10-2013 07:15 PM

Re: Zaheer Khan Birthday Special
 
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। चोट और खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे जहीर के लिए उनके फैन्स की यही दुआ है कि वे जल्द से जल्द टेस्ट टीम में वापसी करें।

पिछले 13 सालों से लगातार इंडियन बॉलिंग अटैक के दिग्गज रहे जहीर ने उस समय करियर की शुरुआत की थी जब टीम मैच फिक्सिंग के साये से उबरने की कोशिशों में जुटी थी। कप्तान सौरव गांगुली संग उन्होंने विदेशी मैदानों पर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिए।

वैसे तो क्रिकेटरों के बॉलीवुड हीरोइनों के साथ अफेयर किस्से चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन जहीर उस तड़क-भड़क से अलग हैं। यह सच है कि बॉलीवुड ब्यूटी ईशा शरवानी पर उनका दिल फिसला था, लेकिन ईशा के अलावा वे कभी किसी अन्य हीरोइन के साथ अफेयर में नहीं रहे। ईशा के साथ उनका ब्रेक अप और पैच अप होता रहा, लेकिन कभी किसी दूसरी लड़की को उन्होंने ज्यादा करीब नहीं आने दिया।

dipu 07-10-2013 07:16 PM

Re: Zaheer Khan Birthday Special
 
जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था। जहीर खान के दो भाई हैं और दोनों ही इंजीनियर हैं। जहीर ने भी करियर की शुरुआत में इसी प्रोफेशन को चुना था। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला तक ले लिया था, लेकिन क्रिकेट के पैशन ने उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला दिया।


http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna.../07/9418_3.jpg

dipu 07-10-2013 07:16 PM

Re: Zaheer Khan Birthday Special
 
1996 में जहीर का लक्ष्य सिर्फ अपने परिवार के लिए पैसा कमाना था। वे किसी भी तरह अपने मध्यमवर्गीय परिवार को आर्थिक सहारा देना चाहते थे। जिंदगी के नाजुक मोड़ पर उन्होंने क्रिकेट पर दांव लगाया और उस बाजी को अपनी मेहनत से जीत लिया।

dipu 07-10-2013 07:17 PM

Re: Zaheer Khan Birthday Special
 
जहीर के पिता बख्तियार खान पेशे से फोटोग्राफर हैं। उनकी मां जाकिया खान स्कूल में टीचर थीं।

जहीर के बड़े भाई जीशान कैमिकल इंजीनियर हैं, जबकि छोटा भाई अनीस उनके रेस्त्रां को मैनेज करता है

dipu 07-10-2013 07:18 PM

Re: Zaheer Khan Birthday Special
 
जहीर खान को नाइट पार्टीज ज्यादा पसंद नहीं। उनके लिए शाम का मतलब है शांति के साथ घर पर बना हुआ डिनर और जगजीत सिंह की गज़लें। जहीर खान अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../07/9431_5.jpg


All times are GMT +5. The time now is 01:41 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.