My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   ह्युंडई की ग्रैंड आई-10 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=10908)

dipu 23-10-2013 07:36 PM

ह्युंडई की ग्रैंड आई-10
 
कार बाज़ार में एक और छोटी कार आ गई है. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंडई ने ग्रैंड आई-10 भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी के मुताबिक इस कार को खास तौर से भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.
आकर्षक लुक, हाईटेक फीचर्स और स्पेशियस इंटीरियर से लैस है ह्युंडई की नई कॉम्पैक्ट लेकिन 'ग्रैंड' आई-10. ग्रैंड आई-10 को बाज़ार में पहले से मौजूद आई-10 और आई-20 के बीच पोजिशन किया गया है. मतलब साफ है कि ये कार आई-10 से थोड़ी बड़ी लेकिन आई-20 से थोड़ी छोटी है. और ये ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो अपनी हैचबैक से कुछ ज्यादा चाहते हों.
- ग्रैंड आई-10 मौजूदा आई-10 से 100 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है.
- इसे 1.1 लीटर के पेट्रोल और 1.2 लीटर के डीज़ल इंजन में लॉन्च किया गया है.
- ग्रैंड आई-10 में ड्यूल टोन इंटीरियर, ज्यादा लेगरूम और पीछे बैठने वालों के लिए अलग से एसी वेंट्स हैं.

ह्युंडई मोटर इंडिया के वरिष्ठ महाप्रबंधक और विपणन के समूह प्रमुख नलिन कपूर ने कहा, 'ग्रैंड को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.' उन्होंने कहा, 'ग्रैंड को आई-10 और आई-20 के बीच स्थापित किया गया है और अब से पहले इस सेगमेंट में हमारी मौजूदगी नहीं थी.'

कपूर के मुताबिक, ग्रैंड का निर्माण नए प्लेटफॉर्म पर किया गया है. इसके विकास पर 1,000 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह यूरोपीय किस्म से 100 मिलीमीटर अधिक लंबी है. ग्रैंड डीजल की माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में 5.23 लाख रुपये से 6.41 लाख रुपये के बीच है. ग्रैंड पेट्रोल की माइलेज 18.9 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी कीमत 4.29 लाख रुपये से 5.47 लाख रुपये के बीच है.

कंपनी के मुताबिक ग्रैंड आई-10 एक लीटर पेट्रोल में 18.9 किलोमीटर और एक लीटर डीज़ल में 24 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. ग्रैंड आई-10 की कीमत भी काफी किफायती रखने की कोशिश की गई है. इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 4,29,900 रुपये से और डीज़ल मॉडल की कीमत 5,23,700 रुपये से शुरू होती है. इस कार की सीधी टक्कर बाज़ार में पहले से मौजूद और काफी कामयाब हैचबैक मारुति स्विफ्ट, फोर्ड फिगो और टोयोटा लिवा से मानी जा रही है.

dipu 23-10-2013 07:37 PM

Re: ह्युंडई की ग्रैंड आई-10
 
http://media2.intoday.in/aajtak/imag...0313072001.jpg

dipu 23-10-2013 07:37 PM

Re: ह्युंडई की ग्रैंड आई-10
 
http://media2.intoday.in/indiatoday/...0713123215.jpg

dipu 23-10-2013 07:38 PM

Re: ह्युंडई की ग्रैंड आई-10
 
https://encrypted-tbn1.gstatic.com/i...Cc7kRkPac3tr5g

dipu 23-10-2013 07:39 PM

Re: ह्युंडई की ग्रैंड आई-10
 
http://images.cardekho.com/images/ca...den_orange.jpg


All times are GMT +5. The time now is 09:07 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.