My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   सनी लियोनी के नाम पत्र : (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=12509)

Dr.Shree Vijay 04-04-2014 04:59 PM

सनी लियोनी के नाम पत्र :
 

..: सनी लियोनी के नाम पत्र :..



Dr.Shree Vijay 04-04-2014 05:02 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 


प्यारी सनी लियोनी,तुम्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि मैंने ‘रागिनी एमएमएस-2’ दो दफा देखी है, बेशक घर वालों से छुपकर। दोनों ही दफा मुझे बैटर फील हुआ। अमूमन हॉरर फिल्म देखकर डर ज्यादा फील होता है, लेकिन मुझे बेटर फील हुआ। जाहिर-सी बात है, जिस फिल्म में तुम जैसी उन्मुक्त अदाकारा हो, उसे देखकर भला किस मूरख को बेटर फील न होगा!सच बताऊं, मुझे फिल्म जरा-सी भी डरावनी नहीं लगी। हालांकि मेरे अगल-बगल बैठे लोग भूतनी को देखकर या भूतिया किस्म की आवाजों को सुनकर डर जाते थे।

एकाध तो बोर होने का बहाना कर डर के मारे बीच में चले भी गए, लेकिन मैं नहीं डरा। अंत तक हॉल में डटा रहा। मैंने डर को फुल-टू इंजॉय किया। कसम से, ऐसी भूतनी हिंदी हॉरर फिल्म में मैंने पहली बार ही देखी है। अंग्रेजी हॉरर फिल्म में तो कमाल की भूतनियां होती हैं। तुम्हें मालूम ही होगा।तुम हिंदी मस्त बोल लेती हों। हालांकि थोड़ा अटकी-भटकी जरूर हो पर कटरीना से तो बेहतर ही है और वैसे भी लोग कौन-सा तुम्हारे डायलॉग सुनने जाते हैं।यू नो, जब तुम्हारा ‘बेबी डॉल..’ वाला गाना बजा, कसम से हॉल में इत्ती सीटियां बजीं, इत्ती सीटियां बजीं कि गाना कम सीटियां ज्यादा सुनाई दे रही थीं।

गाने में तुम्हारा ड्रेसिंग सेंस कमाल का था। मैं तो कहता हूं, हर हीरोइन को तुम्हारे ड्रेसिंग सेंस से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस ड्रेस को पहनने से यहां की हीरोइनें अक्सर बचती हैं, उसे तुमने खुलकर पहना। दिल खुश हुआ देखकर। कोई माने या न माने मगर मैं मानता हूं, तुम्हारे भीतर एक्टिंग की ‘भी’ अपार संभावनाएं हैं। जो तुम कर सकती हों, आम हीरोइन करने की सोच भी नहीं सकती। क्या करें, यहां परंपरा-संस्कृति का बड़ा लोचा है। फिर भी कुछ हीरोइनें वर्जित को भी सार्वजनिक करने की कोशिश तो कर ही रही हैं। ‘बेवकूफियां’ में सोनम कपूर ने कोशिश की। मैं हीरोइनों के इस संघर्ष को सलाम करता हूं। अब बस एक्टिंग की कसर रह गई है।

वैसे भी बॉलीवुड में हीरोइन के लिए यह गुण जरूरी कहां माना जाता है! तुम चिंता न करो यहां तुम्हारे चाहने वाले बहुत हैं। मैं तो तुम्हारे भारत आने से पहले से ही तुम्हारा दीवाना हूं। अब तलक शायद ही तुम्हारी कोई फिल्म होगी, जो मैंने न देखी हो। और ‘सुबह का भूला अगर शाम (या रात!) को घर आए तो उसे भूला नहीं कहते’ इसका उदाहरण तुमसे बढ़कर क्या होगा? देखो न, हम अपने यहां के टैलेंट को मौका दें या न दें, तुम्हें सिर आंखों पर चढ़ा ही रक्खा है। उम्मीद है, ‘रागिनी एमएमएस-2’ के बाद ऐसी ही कोई अति-उन्मुक्त फिल्म में तुम दोबारा नजर आओगी। पर अबकी इत्ती हॉट भूतनी बनकर मत आना नहीं तो रीयल भूतनियां बुरा मान जाएंगी :.........

तुम्हारा फैन
अंशुमाली रस्तोगी, बरेली (उ.प्र.)


साभार :.........


rajnish manga 04-04-2014 11:22 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 
Quote:

Originally Posted by Dr.Shree Vijay (Post 478713)

प्यारी सनी लियोनी,तुम्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि मैंने ‘रागिनी एमएमएस-2’ दो दफा देखी है, बेशक घर वालों से छुपकर। दोनों ही दफा मुझे बैटर फील हुआ। अमूमन हॉरर फिल्म देखकर डर ज्यादा फील होता है, लेकिन मुझे बेटर फील हुआ।

Quote:

Originally Posted by Dr.Shree Vijay (Post 478713)
....
....
गाने में तुम्हारा ड्रेसिंग सेंस कमाल का था। मैं तो कहता हूं, हर हीरोइन को तुम्हारे ड्रेसिंग सेंस से प्रेरणा लेनी चाहिए। ... ‘बेवकूफियां’ में सोनम कपूर ने कोशिश की। मैं हीरोइनों के इस संघर्ष को सलाम करता हूं। अब बस एक्टिंग की कसर रह गई है।

.... उम्मीद है, ‘रागिनी एमएमएस-2’ के बाद ऐसी ही कोई अति-उन्मुक्त फिल्म में तुम दोबारा नजर आओगी। पर अबकी इत्ती हॉट भूतनी बनकर मत आना नहीं तो रीयल भूतनियां बुरा मान जाएंगी.

तुम्हारा फैन
अंशुमाली रस्तोगी, बरेली (उ.प्र.)

:bravo::bravo:


Dr.Shree Vijay 13-05-2014 06:20 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 

Dr.Shree Vijay 13-05-2014 06:22 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 

Dr.Shree Vijay 14-05-2014 01:12 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 

Dr.Shree Vijay 14-05-2014 01:14 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 

Dr.Shree Vijay 14-05-2014 01:18 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सनी लियोनी :

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सनी लियोनी आईं

तो दर्शकों में से एक ने फरमाइश की: सनी जी,
मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.. मैंने आपकी सारी मूवीज़ देखी हैं!
मैं अभी आपके साथ आपकी एक मूवी का एक स्टेप करना चाहता हूं !

इससे पहले सनी या कपिल कुछ बोले,

सिद्धू जी बोल पड़े-
गुरु, हर पीला फल आम नहीं होता..
ग्लास में जूस डाल के पियो तो वो जाम नहीं होता…
हर पत्नी बिपाशा नहीं होती और हर पति जॉन अब्राहम नहीं होता…
थोड़ी जेब ढीली करो और उठाओ होटल का खर्चा…
क्यूंकि यह वो स्टेप है जो खुले आम
नहीं होता…
ठोको… ताली



Suraj Shah 25-05-2014 10:50 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 
अच्छा व्यंग सूत्र हें

Dr.Shree Vijay 27-05-2014 04:31 PM

Re: सनी लियोनी के नाम पत्र :
 
Quote:

Originally Posted by suraj shah (Post 505829)
अच्छा व्यंग सूत्र हें


धन्यवाद मित्र.......



All times are GMT +5. The time now is 10:01 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.