My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं  (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13540)

rafik 25-07-2014 03:12 PM

ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं 
 
ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं आपकी मदद
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnai.../25/1438_0.jpg
(प्रतीकात्मक फोटो)


गैजेट डेस्क। आज के जमाने में गैजेट्स जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप्स और टैबलेट्स के बिना एक दिन भी निकालना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर गैजेट चोरी हो जाए तो यकीनन यूजर्स को बुरा लगेगा। सिर्फ आर्थिक तौर पर ही नहीं बल्कि प्राइवेसी के लिए भी ये खतरनाक साबित हो सकता है।

एंड्रॉइड, विंडोज, ios, ब्लैकबेरी जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करने वाले गैजेट्स को सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर्स और डिवाइस मैनेजर की मदद से चोरी होने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा, अगर फोन या कोई अन्य गैजेट चोरी हो भी गया है तो उसे ढूंढा जा सकता है या फिर उसमें मौजूद सारे डाटा को डिलीट किया जा सकता है। इसके लिए अलग-अलग गैजेट्स पर अलग सेटिंग्स करनी होंगी। सबसे पहले ये जरूरी है कि आपके गैजेट में सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रहे। चाहें आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हों, कंपनी की तरफ से गैजेट्स की ट्रैकिंग के लिए सॉफ्टवेयर्स इंस्टॉल किए जा सकते हैं।


Dainikbhaskar.com आज आपको बताने जा रहा है कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले गैजेट को किस तरह से सुरक्षित किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को कुछ खास स्टेप्स फॉलो करनी होगी।


अपने फोन की रखें पूरी जानकारी-

* फोन को बचाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि उसके बारे में पूरी जानकारी आपके पास हो। इसके लिए *#06# अपने मोबाइल पर टाइप करते ही आपके फोन का आईएमईआई नंबर (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) मिल जाएगा। इससे चोरी हुए फोन की जानकारी आसानी से पाई जा सकती है।


आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें एंड्रॉइड, Ios, विंडोज और ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले गैजेट्स को कैसे गुम होने के बाद ढूंढा जाए-
http://www.bhaskar.com/article-hf/GA...92088-PHO.html

rafik 25-07-2014 03:23 PM

Re: ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं
 
ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं आपकी मदद
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai.../25/1438_1.jpg
(प्रतीकात्मक फोटो)


एंड्रॉइड गैजेट्स

एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में अपना खुद का ट्रैकिंग फीचर होता है। इस फीचर को यूजर्स -'google.com/android/devicemanager' पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं।


एक बार डिवाइस मैनेजर ऑप्शन ऑन करने के बाद यूजर्स अपने एंड्रॉइड डिवाइस की जानकारी किसी भी जगह से ले सकते हैं। एंड्रॉइड गैजेट की पूरी जानकारी उससे जुड़े गूगल अकाउंट पर आएगी। एक बार डिवाइस को एंड्रॉइड मैनेजर से जोड़ने के बाद गूगल मैप्स के जरिए आपके डिवाइस की जानकारी आपको मिलती रहेगी। अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो भी वो कहां है, किस जगह से ऑन किया गया है ये सब जानकारी यूजर्स को मिल जाएगी।


अपने डिवाइस की ट्रैकिंग के लिए आप कुछ फ्री एंटीवायरस ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, रिमोटली डाटा को डिलीट करने के लिए भी एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।


http://www.bhaskar.com/article-hf/GA...PHO.html?seq=2

rafik 25-07-2014 03:27 PM

Re: ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं
 
ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं आपकी मदद
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai.../25/1439_2.jpg
(प्रतीकात्मक फोटो)



ios ऑपरेटिंग सिस्टम


ios ऑपरेटिंग सिस्टम में भी एक ऐप का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फोन की ट्रैकिंग और लॉकिंग की सेटिंग्स बदल सकते हैं। Find My iPhone (iOS) नाम का यह ऐप एप्पल आईट्यून स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में ios 5 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इसी के साथ ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एप्पल की icloud सर्विस का इस्तेमाल करना भी जरूरी होगा। यह सर्विस iCloud.com से डाउनलोड की जा सकती है।


इस सर्विस को आईफोन में डाउनलोड करने के बाद अपने फोन से एप्पल आईडी बनानी होगी। इसके बाद जब भी आपका फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो वापस एप्पल की icloud सर्विस से लॉगइन होते ही “Find my iPhone” पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही वेबसाइट आपके फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करेगी। इस सर्विस की मदद से दूर बैठे हुए अपने फोन का सारा डाटा डिलीट किया जा सकता है।

http://www.bhaskar.com/article-hf/GA...PHO.html?seq=3

rafik 25-07-2014 03:29 PM

Re: ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं
 
ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं आपकी मदद
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnai.../25/1440_3.jpg
(प्रतीकात्मक फोटो)



विंडोज फोन डिवाइसेस-


विंडोज फोन में मौजूद एंटी थेफ्ट फीचर को भी फाइंड माई फोन कहा जाता है। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको windowsphone.com पर जाकर साइन इन करना होगा। साइन इन करने के लिए उसी विंडोज लाइव आईडी का इस्तेमाल करना होगा जिसके जरिए फोन में लॉगइन किया गया था।


फोन में ब्राउजर साइन इन करते ही फोन की लोकेशन मैप्स के जरिए डिस्प्ले करने लगेगा। ऐसे में खोए हुए फोन को ट्रैक करना ज्यादा आसान हो जाएगा। फोन की लोकेशन का प्रिंटआउट भी निकाला जा सकता है। ब्राउजर की मदद से आप अपने विंडोज फोन को रिंगिंग मोड पर भी डाल सकते हैं। अगर फोन कहीं दूर है तो उसे लॉक भी कर सकते हैं।



http://www.bhaskar.com/article-hf/GA...PHO.html?seq=4


rafik 25-07-2014 03:35 PM

Re: ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं
 
ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं आपकी मदद
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai.../25/1440_4.jpg
(प्रतीकात्मक फोटो)



ब्लैकबेरी स्मार्टफोन-

ब्लैकबेरी का एंटी-थेफ्ट प्रोग्राम BlackBerry Protect कहलाता है। बाकी सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स की तरह ये सॉफ्टवेयर भी ब्लैकबेरी अकाउंट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।


अकाउंट की मदद से फोन में मैसेज भेजे जा सकते हैं। उन्हें लॉक किया जा सकता है, कहीं दूर बैठे हुए फोन का सारा डाटा डिलीट किया जा सकता है। ब्लैकबेरी प्रोटेक्ट की एक खास बात ये भी है कि एक अकाउंट के जरिए 7 अलग-अलग डिवाइसेस को मैनेज किया जा सकता है।


गूगल लैटिट्यूड-

गूगल लैटिट्यूड एक क्रॉस प्लेटफॉर्म सर्विस है जिसे ios, एंड्रॉइड, ब्लैकबेरी, सिंबियन और विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से जहां भी आपका स्मार्टफोन मौजूद होगा उसकी जानकारी गूगल मैप्स के जरिए मिलेगी। इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स कई बार बैटरी ज्यादा खर्च होने की शिकायत जरूर कर चुके हैं, लेकिन इस ऐप से कई बार फोन की असली लोकेशन का पता बड़े ही सटीक ढ़ंग से चलता है।


आगे की स्लाइड्स पर जानिए कुछ और ट्रैकिंग ऐप्स के बारे में-
http://www.bhaskar.com/article-hf/GA...PHO.html?seq=5

rafik 25-07-2014 03:37 PM

Re: ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं
 
ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं आपकी मदद
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai.../25/1441_5.jpg
(प्रतीकात्मक फोटो)


* Prey

यह ऐप ios, एंड्रॉइड, मैक ओएस और लाइनक्स सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी मदद से वाई-फाई के जरिए किसी भी डिवाइस से कम्प्यूटर को कनेक्ट किया जा सकता है। यह एक खास सॉफ्टवेयर है जिसे मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप या डेस्कटॉप में भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

* Lookout Mobile Security & Plan B (Android)

एप्पल के फाइंड माई आईफोन ऐप की तरह एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए यह ऐप बनाया गया है। लुकआउट मोबाइल सिक्योरिटी ऐप एक इंटरनेट पर आधारित कंट्रोल पैनल की मदद से यूजर के स्मार्टफोन का पता लगाने की कोशिश करता है। इस ऐप के इंस्टॉल होने के बाद अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो इंटरनेट की मदद से आप अपने फोन का पता लगा सकते हैं कि वह असल में कहां है। इस ऐप की मदद से आप फोन के साइलेंट मोड को हटा कर उसे अलार्म मोड में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। यह ऐप GPS तकनीक की मदद से फोन का पता लगाता है।
http://www.bhaskar.com/article-hf/GA...PHO.html?seq=6



Dr.Shree Vijay 25-07-2014 05:45 PM

Re: ऐसे ढूंढे चोरी हुआ फोन, ये आसान tips कर सकती हैं
 

सर्वोपयोगी सूत्र के लिए हार्दिक बधाई........



All times are GMT +5. The time now is 07:48 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.