My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Hindi Literature (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=2)
-   -   आज़ादी की सालगिरह पर (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=13599)

rafik 06-08-2014 10:08 AM

आज़ादी की सालगिरह पर
 
आज़ादी की सालगिरह पर, तुम सबका अभिनन्दन है / सतीश शुक्ला 'रक़ीब'

आज़ादी की सालगिरह पर, तुम सबका अभिनन्दन है
जीवन पथ पर बढ़ो हमेशा, यही हमारा वंदन है

मत भूलो गांधी, नेहरू को, याद सदा उनको रखना
लड़ें लड़ाई आज़ादी की, भगतसिंह का था सपना

भेद भाव बाकी न रहा जब, आज़ादी के मतवालों में
रानी झांसी ज्वाला बनकर कूद पड़ी मैदानों में

तनिक वेदना याद करो आज़ाद, लाजपत, सुखदेवों की
लाठी, गोली, फांसी खाकर की है सेवा जन मानस की

अस्त्र-शस्त्र से लड़ें सभी पर हिम्मत गांधी जी की देखो
सत्य अहिंसा के बूते पर दिला गए आज़ादी हमको

बुरे नहीं अंगरेज़ कभी थे, बसी बुराई मन उनके
इक आँगन बांटा वर्गों में हम भी कितने नादाँ थे

तमिलनाडु से काश्मीर तक भारतवर्ष हमारा है
मातृभूमि का कण-कण हमको जान से बढ़कर प्यारा है

(प्रथम प्रकाशित रचना-राष्ट्रीय सहारा, लखनऊ, शनिवार 15 अगस्त 1992)

http://www.kavitakosh.org/kk/%E0%A4%...80%E0%A4%AC%27

rafik 06-08-2014 10:19 AM

Re: आज़ादी की सालगिरह पर
 
http://4.bp.blogspot.com/-yLSYPVkogF...-animation.gif
सत्य अहिंसा का पाठ पढाता,
हर्षोल्लास भरा गणतंत्र दिवस है।
जागो मेरे भारत के सपूतो,
सोये देश को नई पहचान बनाना है।
नफरत,बुराई बैर मिटा के,
विश्व में भारत को उठाना है।
कुटिल,दुराचारियों एव पापियों का,
कर अंत फिर राम राज्य बनाना है।
भूल चुके जो अपनी संस्कृति को,
उनको सही राह दिखाना है।
जाति मजहब का भेद भुलाकर,
सबको गले लगाना है।
उन्नति के पथ पर देश हमारा,
फिर से सोने की चिड़ियाँ बनाना है।
http://3.bp.blogspot.com/-cjefW7foNH...cibyin56t1.gif
http://kumar651.blogspot.in/search/l...A4%A6%E0%A4%A8

rafik 14-08-2014 12:52 PM

Re: आज़ादी की सालगिरह पर
 
http://media.santabanta.com/images/p...hindi-5663.jpg


All times are GMT +5. The time now is 05:45 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.