My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Film World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=18)
-   -   नई फ़िल्म: शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Savdhan) (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=17180)

rajnish manga 26-09-2017 04:11 PM

नई फ़िल्म: शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Savdhan)
 
नई फ़िल्म / New Film
शुभ मंगल सावधान / Shubh Mangal Savdhan

शुक्रवार 1 सितंबर 2017 को फ़िल्म 'शुभ मंगल सावधान' परदे पर रिलीज़ हुयी। इसमें मुख्य किरदार में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर नज़र आते हैं। बता दें कि इन दोनो ही कलाकारो की ये दूसरी फिल्म हैं, इससे पहले दोनो ‘दम लगा के हइशा’ में साथ नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन किया है आरएस प्रसन्ना ने। 2013 में आई तमिल फिल्म कल्याण समायल साधम की हिंदी रीमेक है


rajnish manga 26-09-2017 04:13 PM

Re: नई फ़िल्म: शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Savdhan)
 
नई फ़िल्म / New Film
शुभ मंगल सावधान / Shubh Mangal Savdhan

फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' एक ऐसे विषय पर बनी फिल्म है, जिसके बारे में बात करते हुए भी हम हिचकिचाते हैं. यानी पुरुष में इरेक्टायिल डिसफंक्शन अर्थात् यौन उत्तेजना की कमी. गंभीर विषय होने पर भी फिल्म को रोचक बनाये रखा गया है.

फिल्म के राइटर हितेश केवलय ने ऐसे मनोरंजक डायलॉग लिखे हैं, जो थियटर में दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर देते हैं. फिल्म में एक और ख़ास बात है, वो है शादी से पहले सेक्स. जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है. आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे शादी से पहले सेक्स को गलत नहीं मानते. शादी किसी की भी जिंदगी का एक अहम पहलू होता है. उसे आप हल्के में नहीं ले सकते. फिल्म एक कॉमेडी अंदाज में है, दर्शक पसंद करेंगे.


rajnish manga 26-09-2017 04:20 PM

Re: नई फ़िल्म: शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Savdhan)
 
नई फ़िल्म / New Film


All times are GMT +5. The time now is 11:41 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.