My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Tech Talks (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=20)
-   -   क्रोम - ब्राउजिंग और कम्प्यूटिंग का संगम (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1815)

amit_tiwari 01-01-2011 11:03 AM

क्रोम - ब्राउजिंग और कम्प्यूटिंग का संगम
 
1 Attachment(s)
गूगल के क्रोम ब्राउजर से सभी परिचित हैं किन्तु इसके नए दसवें वर्जन के आने के बाद से ब्राउजिंग के तरीके में ही क्रान्ति आनी तय हो गयी है |
क्रोम के नए वर्जन को इंस्टाल करने पर होम्स्क्रीन पर वेब स्टोर नाम का लिंक दीखता है नीचे के चित्र की भांति;
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1293865199

इस लिंक पर जाने पर आपको गूगल द्वारा अनुमोदित कई सारे अप्लिकेशन मिलेंगे जिन्हें आप एक क्लिक से इंस्टाल कर सकते हैं और ये आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल होने के स्थान पर आपके गूगल अकाउंट में इन्स्टाल होंगे इसलिए जब भी आप किसी अन्य कंप्यूटर पर क्रोम में अपनी उसी ID से लोग इन करेंगे आपको सारे अप्प्लिकेशन उपयोग के लिए तैयार मिलेंगे |

आगे इस सूत्र में कुछ उपयोगी/रोचक अप्प्लिकेसंस के बारे में चर्चा करेंगे |

अमित

amit_tiwari 01-01-2011 11:35 PM

Re: क्रोम - ब्राउजिंग और कम्प्यूटिंग का संगम
 
इस कड़ी में सबसे पहला एप्लीकेशन मेरा सबसे प्रिय गेम है | entangalment नाम का यह खेल मेरा काफी समय खा जाता है फिर भी मैं इसे खेलने का मोह नहीं छोड़ पाता |
बेहद सरल और बिना अधिक विकल्पों वाले इस खेल में शतरंज सी दिमागी चुस्ती की आवश्यकता होती है |

आप इसे इस लिंक से ले सकते हैं : https://chrome.google.com/webstore/d...gkefd?hl=en-US
ध्यान रखें की ये सारे लिंक मात्र क्रोम ब्राउजर के नवीनतम वर्जन पर ही प्रयोग करें और इन्हें प्रयोग करने के लिए आपके पास गूगल का अकाउंट होना अनिवार्य है |

amit_tiwari 02-01-2011 03:24 PM

Re: क्रोम - ब्राउजिंग और कम्प्यूटिंग का संगम
 
क्या आप लगातार इन्टरनेट पर चित्र शेयर करते हैं ? तब यह एप्लीकेशन सबसे जरुरी है :

https://chrome.google.com/webstore/d...ajbmchemkakffl

ड्रॉपमोक्स नाम का यह एप्लीकेशन चित्रों को सीधे कंप्यूटर से शेयर करने की सुविधा देता है |

amit_tiwari 03-01-2011 01:26 AM

Re: क्रोम - ब्राउजिंग और कम्प्यूटिंग का संगम
 
चित्र के अतिरिक्त फाइलों को शेयर करने के लिए एक सबसे अच्छा एप्लीकेशन बॉक्स डट नेट है |

https://chrome.google.com/webstore/d...abclakabcbjmbl

इसकी विशेषता है की इसे ना सिर्फ किसी सिस्टम से अपितु आईफोन या एन्द्रोइद फोन से भी एक्सेस किया जा सकता है, ब्लैकबेरी को नहीं करता बस जो मेरे लिए बेहद दुःख की बात है |

ABHAY 03-01-2011 03:43 PM

Re: क्रोम - ब्राउजिंग और कम्प्यूटिंग का संगम
 
हा बहुत ही अच्छी चीज है ये बिजोर काम करती है

YUVRAJ 04-01-2011 07:19 PM

Re: क्रोम - ब्राउजिंग और कम्प्यूटिंग का संगम
 
अमित भाई जी ...:)
वर्तमान के ब्राउजरों में सबसे अच्छा ....:clap:
काफी समय से इसका और सफारी का प्रयोग करता हूँ पर इस पर डाटा कम से कम खर्च होता है/
अतः वन ऑफ दी बेस्ट ...१० में १०


All times are GMT +5. The time now is 04:24 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.