My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Mehfil (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=17)
-   -   एक विनम्र क्षमायाचना (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2413)

saajid 06-04-2011 03:50 PM

एक विनम्र क्षमायाचना
 
स्वतः सुखाय किया जाने वाला कर्म किसी के प्रति उत्तरदायी नहीं होता | किंवा कुछेक यहाँ कुछ नया देखने की राह तकते रहे हों , इस अपराधबोध से उबरने के प्रयोजन से यह क्षमा याचना निवेदित है

abhisays 06-04-2011 04:00 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
मित्र आगे भी पोस्ट कर, कुछ समज में नहीं आ रहा है, यह क्या है?

saajid 06-04-2011 04:23 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
मेरे अंकोपरि संगणक के कठोरचकती के परचकरी के छर्रे कदाचित चुम्बकीय अतिभार से यदाकदा थम जा रहे थे एवं उसके क्षीण होने पर ही पुनः गतिशील हो पाते, फलस्वरूप संगणक महाशय चलते चलते ठहर जाते थे । यह त्रुटि उत्पादकजनित होने से स्थानीय संगणक तकनीशियनों के सुधार प्रयासों से परे थी ।:bang-head:
अस्तु आश्वस्ति अवधि को लेकर एक लघु लड़ाई पर विजयोपरांत ही नयी कठोरचकती का प्रतिस्थारान्तरण संभव हो सका । यह अपरिहार्य अवधि ही मेरी यहाँ से अनुपस्थिति का कारक रही । संख्या सीमित ही सही, परंतु आप सभी सुधी पाठकों से क्षमाप्रार्थी हूं ।:cryingbaby:

saajid 06-04-2011 04:34 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
कुछेक यह पढ कर हठात मुस्कुरा पडे़ होंगे एवं कुछ खीजकर ’ आगे बढो़ यार, इनके तो भाव ही निराले हैं ’ स्वगत बुदबुदाकर आगे बढ़ने के उपक्रम में होंगे । वस्तुतः इस अवधि का उपयोग मैनें अपना भाषाज्ञान प्रगाढ़ करने में किया । भाषा जितनी क्लिष्टहोगी, मान भी उतना ही बढे़गा । क्या पता, भविष्य में मेरी गिनती भी विद्वानों में होने लगे ।
वह भाषा भी भला किस काम की, जो सहज ही हर आम आदमी के पल्ले पड़ जाये !

saajid 06-04-2011 04:37 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
यदि आपने इसका आद्धोपांत पठन करने का कष्ट किया है, तो अपने विचारों से अवश्य अवगत करायें ( इसी आशा से इसकाअद्यतन कर रहा हूं ) क्योंकि यहां तो बिना मांगे राय मिला करतीहै , और फिर मैं तो याचक बन मांग रहा हूं , प्रतीक्षा रहेगी ! :party:

MANISH KUMAR 06-04-2011 09:36 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
ये तो सर के ऊपर से उतर गया.:bang-head::bang-head::bang-head::help:

Ranveer 06-04-2011 09:56 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
मुझे लगता है की आप ये कहना चाह रहें है की हमें आम बोलचाल वाले हिंदी शब्दों का प्रयोग करना चाहिए ताकि समझना आसान हो //
क्या मैंने सही अनुमान लगाया है ?

MANISH KUMAR 06-04-2011 10:00 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
Quote:

Originally Posted by Ranveer (Post 71605)
मुझे लगता है की आप ये कहना चाह रहें है की हमें आम बोलचाल वाले हिंदी शब्दों का प्रयोग करना चाहिए ताकि समझना आसान हो //
क्या मैंने सही अनुमान लगाया है ?

रणवीर जी ये आपने कहा किस्से, मुझसे या फैज़ भाई से?
सही बताऊँ तो मुझे कुछ समझ नहीं आया फैज़ भाई ने क्या लिखा. :bang-head: :think:

saajid 06-04-2011 10:28 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
अरे कुछ नहीं बस हिंदी लिखने का प्रयास किया है

Ranveer 06-04-2011 10:42 PM

Re: एक विनम्र क्षमायाचना
 
Quote:

Originally Posted by MANISH KUMAR (Post 71617)
रणवीर जी ये आपने कहा किस्से, मुझसे या फैज़ भाई से?
सही बताऊँ तो मुझे कुछ समझ नहीं आया फैज़ भाई ने क्या लिखा. :bang-head: :think:

मनीष जी
समझ में तो मुझे भी नहीं आया तभी तो ये अनुमान लगाया
:crazyeyes:


All times are GMT +5. The time now is 09:31 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.