My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   पोल पट्टी खोल (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=2936)

dipu 31-05-2011 10:12 PM

पोल पट्टी खोल
 
1 Attachment(s)
भट्टा पारसौल में १ दिन की नौटंकी करके राहुल बाबा कहा गए मालुम नहीं .. अभी कोंग्रेसवाले प्रियंका को आगे लाने में जुटे है .. कोंग्रेस के वरिष्ट घरेलु नौकर वसंत साठे ने इस बात की पुश्टी की ..


http://myhindiforum.com/attachment.p...7&d=1306861924

ndhebar 03-06-2011 11:58 PM

Re: पोल पट्टी खोल
 
इतना अच्छा सूत्र बनाया है भाई
इसे एक प्रविष्टि के बाद छोड़ क्यों दिया
कुछ और फूल पिरोइए इस माला में

dipu 04-06-2011 09:43 AM

Re: पोल पट्टी खोल
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 90452)
इतना अच्छा सूत्र बनाया है भाई
इसे एक प्रविष्टि के बाद छोड़ क्यों दिया
कुछ और फूल पिरोइए इस माला में


मित्र खोज जारी है , सहयोग के लिए धन्यवाद

dipu 04-06-2011 10:02 AM

Re: पोल पट्टी खोल
 
लोगों ने सड़कों और गलियों को रेलवे की जनरल बोगी बना दिया, जहां जगह मिली फैल गए। छज्जे पर दीवार खड़ी कर दी और फिर दीवार पर छज्जा निकाल दिया। जितनी जगह मिली, उससे दो-चार हाथ आगे तक कब्जा जमा लिया। लोगों ने गलियां बंद कर दीं और प्रशासन ने चंद रुपये लेकर अपना मुंह। कुछ इलाकों में हालात ऐसे हो गए कि इमरजेंसी में न तो मदद लोगों तक पहुंच पाती है और न लोग मददगार तक। फिर कोसते हैं कि पुलिस देर से आई, एंबुलेंस देर से आई। ऐसे में नियमों को तोड़कर मकान बनाने वालों पर हथौड़ा चलाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश सड़कों को सांस लेने की जगह दिलाएगा

dipu 04-06-2011 01:59 PM

Re: पोल पट्टी खोल
 
1 Attachment(s)
क्या गांधी ने कस्तूरबा को मारा था

Nitikesh 04-06-2011 04:52 PM

Re: पोल पट्टी खोल
 
Quote:

Originally Posted by dipu (Post 90525)
क्या गांधी ने कस्तूरबा को मारा था

सॉरी बंधू अपने को मराठी नहीं आती है/
और अक्षर भी बहुत छोटे हैं/
अत: पढना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है/

jai_bhardwaj 05-06-2011 12:36 AM

Re: पोल पट्टी खोल
 
Quote:

Originally Posted by dipu (Post 90486)
नियमों को तोड़कर मकान बनाने वालों पर हथौड़ा चलाने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश सड़कों को सांस लेने की जगह दिलाएगा


मित्र, हमारे शहर में प्रतिदिन कहीं ना कहीं बुलडोजर अवश्य गरजता रहता हैं किन्तु ...............
किन्तु हमारी हठधर्मिता के आगे प्रशासन असहाय हो जाता है .....
आगे आगे बुलडोजर अवैध निर्माण गिराता जाता है और उसके पीछे पीछे हम फिर से उन्हें बनाते जाते हैं ....
दो दिनों के बाद फिर वही स्थिति तैयार हो जाती है /

हम सभी जानते हैं कि किसी भी शहर में रेल मार्ग अथवा सड़क मार्ग से प्रवेश करते ही सबसे पहले जिस विशाल दृश्य पर दृष्टि जाती है वह है अन्य शहर से आये हुए निर्धन और श्रमिकों की अवैध झुग्गियां / शहर का प्रवेश स्थान ही मात्र इनका स्थायी स्थान नहीं है बल्कि ये किसी भी उपरिगामी सेतु के नीचे, किसी भी सरकारी भवन की विशाल बाउंडरी के चारो ओर, रेलवे और बस स्टेशन के निकास द्वार पर, किसी बड़े पार्क की दीवार के पास, नदी-झील-तालाबों के घाटों और इनकी उथली जमीन पर और किसी भी सरकारी भूमि पर ये झुग्गियां मधुमक्खी के छत्ते की भाँति पनपती रहती हैं / इन झुग्गियों में ना केवल गरीब तबके के लोग रहते हैं बल्कि अपराधी भी शरण पाते हैं / कोई भी नगर निगम इनको हटाने का प्रयास नहीं करता क्योंकि इन झुग्गियों में नागरिक नहीं बल्कि उनके 'वोट' रहते हैं /
अभी अभी क़ानून बना है कि नयी झुग्गी बनाने वाले व्यक्ति पर न्यूनतम तीन वर्ष का कारावास और एक लाख का अर्थ दंड आरोपित किया जाएगा तथा इसके लिए दोषी अधिकारी पर अधिकतम तीन वर्ष का कारावास और पचास हजार का अर्थ दंड निर्धारित किया गया है / क्या इससे इस समस्या का समाधान हो जाएगा ... यह भविष्य की कोख में है /

ndhebar 05-06-2011 09:01 AM

Re: पोल पट्टी खोल
 
Quote:

Originally Posted by jai_bhardwaj (Post 90735)
अभी अभी क़ानून बना है कि नयी झुग्गी बनाने वाले व्यक्ति पर न्यूनतम तीन वर्ष का कारावास और एक लाख का अर्थ दंड आरोपित किया जाएगा

कारावास तो ठीक है पर एक लाख का अर्थ दंड, क्या ये उपहास नहीं लगता
झुग्गी में रहने वाले पर एक लाख का जुर्माना, वाह रे वाह

khalid 05-06-2011 09:33 AM

Re: पोल पट्टी खोल
 
Quote:

Originally Posted by ndhebar (Post 90774)
कारावास तो ठीक है पर एक लाख का अर्थ दंड, क्या ये उपहास नहीं लगता
झुग्गी में रहने वाले पर एक लाख का जुर्माना, वाह रे वाह

कम हैँ ना बढ़ा देना चाहिए एक किडनी बेच कर दे सकता हैँ कम पाँच दस लाख तो होना चाहिए ताकी दोनो किडनी दिल वगैरह भी तो बेच सके जी कर क्या करेगा आखिर गरीब पैदा क्योँ हुआ हैँ:beating:

dipu 05-06-2011 03:01 PM

Re: पोल पट्टी खोल
 
Quote:

Originally Posted by khalid1741 (Post 90784)
कम हैँ ना बढ़ा देना चाहिए एक किडनी बेच कर दे सकता हैँ कम पाँच दस लाख तो होना चाहिए ताकी दोनो किडनी दिल वगैरह भी तो बेच सके जी कर क्या करेगा आखिर गरीब पैदा क्योँ हुआ हैँ:beating:

वैसे भी इस संसार में गरीब की कीमत कहाँ है ...................... :cryingbaby:


All times are GMT +5. The time now is 05:43 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.