My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   90 करोड का सचिन का आशियाना (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=3427)

sagar - 29-09-2011 07:44 AM

90 करोड का सचिन का आशियाना
 
मास्टर - ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में अपना जलवा पूरी तरह बिखेर रखा है । लेकिन अब वह अपने नये बंगले को लेकर भी दुनियाभर में मशहूर हो जायेंगे । सचिन का यह नया बंगला है - उनका नया शैल हाउस । मुंबई के बांद्रा में उन्होंने एक नया घर खरीदा है , जो अंदर - बाहर पूरी तरह शैल से बना हुआ है । शैल से बने उनके इस बंगले का नाम है ”दोअब विला ” ।कल नवरात्रे के पहले दिन उन्होंने ग्रह प्रवेश किया

http://images.bhaskar.com/web2images...11111111_f.jpg

sagar - 29-09-2011 07:46 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
सचिन ने 2008 में दोरान विला नाम का बंगला करीब 35 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसे तुड़वाकर ये नया आशियाना तैयार किया गया है। इस घर को बनाने में वास्तुशास्त्र का पूरा ख्याल रखा गया है। बांद्रा में ही बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के भी घर हैं।

sagar - 29-09-2011 07:49 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
http://navbharattimes.indiatimes.com...s?msid=3076936

ये वो पुराना आशियाना हे जिसे तुडवाकर यहा पर नया आसियाना बनवाया गया हे !

sagar - 29-09-2011 07:54 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
8900 वर्ग फीट इलाके में बने इस बंगले में 5 मंजिलें हैं। इनमें दो मंजिलें अंडरग्राउंड हैं जबकि तीन जमीन के ऊपर। ग्राउंड फ्लोर पर गणेशजी का मंदिर है। दुसरी मंजिल पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से पूरे बंगले पर नजर रखी जाएगी। बंगले के भीतर 40-50 कारों की पार्किंग की जगह है।

Sikandar_Khan 29-09-2011 08:08 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
अच्छी जानकारी है सागर भाई

sagar - 29-09-2011 08:12 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
ग्राउंड फ्लोर पर ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, भगवान गणेश का मंदिर और दुनिया भर से मिले तमाम इनाम, मैडल, ट्रॉफियां सजाने के लिए बड़ा हॉल रहेगा। इस हॉल की डिजाइन कुछ इस प्रकार की गई है ताकि भगवान गणेश की नजर हॉल में लगे शो-केस में सजे पुरस्कारों की तरफ देखती रहें। ड्राइंग रूम में बड़ा टीवी भी रहेगा ताकि सचिन का परिवार या मेहमान भरपूर मनोरंजन का आनंद ले सकें।

sagar - 29-09-2011 08:12 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
दूसरी मंजिल सचिन ने अपने दोनों बच्चों के लिए रखी है। यहां पर पुत्र अर्जुन और बेटी सारा रहेंगी। बच्चों की दुनिया में कोई खलन न हो लिहाजा उसके उपर की मंजिल पर सचिन और अंजलि का मास्टर बेडरूम रहेगा जबकि छत पर स्विमिंगपूल का निर्माण किया गया है।

sagar - 29-09-2011 08:13 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
पूरे बंगले में दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ चीजों को जरूरत के हिसाब से लगाया है। पत्नी अंजलि का रसोईघर भी अत्याधुनिक है। सचिन ने पूरे परिवार के मनोरंजन और स्वतंत्रता का पूरा खयाल रखा है।

abhisays 29-09-2011 08:24 AM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
भाई पैसा बोलता है.. कभी ना कभी..

bhoomi ji 30-09-2011 10:31 PM

Re: 90 करोड का सचिन का आशियाना
 
सचिन दी ग्रेट

जो भी काम करते हैं ग्रेट करते हैं.....काश एक बार इस बंगले में जाने का मौका मिले और सचिन से मिलने का मौका मिले


All times are GMT +5. The time now is 05:30 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.