My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Music & Songs (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=14)
-   -   Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5016)

raju 27-10-2012 02:54 PM

Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
1 Attachment(s)
Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1351331657

raju 27-10-2012 02:58 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Ae Watan Ae Watan Humko Teri Kasam



Lyrics

jalte bhi gaye
kahte bhi gaye
azaadi ke parwaane
jeena to usi ka jeena hai
jo marna watan pe jaane

ai watan ai watan hamko teri qasam
teri raahon mein jaan tak lutaa jaayenge
phool kyaa cheez hai tere kadmon pe ham
bhent apne saron ki chadhaa jaayenge
ai watan ai watan hamko teri qasam
teri raahon mein jaan tak lutaa jaayenge
ai watan ai watan

sah chuke hain sitam ham bahut ghair ke
ab karenge harek waar kaa saamnaa
sah chuke hain sitam ham bahut ghair ke
ab karenge harek waar kaa saamnaa
jhuk sakegaa na ab sarfaroshon ka sar
chaahe ho khooni talwar ka saamnaa
chaahe ho khooni talwar ka saamnaa

sar pe baandhe kafan
ham to hanste huye
maut ko bhi gale se lagaa jaayenge
ai watan ai watan

jab shaheedon ki arthi uthe dhoom se
deshwaalon tum aansoo bahaanaa nahin
par manaao jab aazaad bhaarat kaa din
us ghadi tum hamen bhool jaanaa nahin
laut kar aa saken na jahaan me to kyaa
yaad banke dilon me to aa jaayenge
ae watan ae watan hamko teri qasam
teri raahon mein jaan tak lutaa jaayenge
ae watan ae watan

ai watan ai watan hamko teri qasam
teri raahon mein jaan tak lutaa jaayenge
phool kyaa cheez hai tere kadmon pe ham
bhent apne saron ki chadhaa jaayenge
ai watan ai watan hamko teri qasam
teri raahon mein jaan tak lutaa jaayenge
inqalaab zindabaad
inqalaab zindabaad
inqalaab zindabaad
inqalaab zindabaad
inqalaab zindabaad
inqalaab zindabaad

raju 27-10-2012 03:07 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Kar Chale Hum Fida



Lyrics

(कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ) - 2


साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
बाँध लो अपने सर पर कफ़न साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

raju 27-10-2012 03:15 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Aye mere watan ke logo



Lyrics

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए
ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी

जब घायल हुआ हिमालय ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा सो गए अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी

जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली
क्या लोग थे वो दीवाने क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी

कोई सिख कोई जाट मराठा कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी

थी खून से लथ-पथ काया फिर भी बंदूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गए होश गँवा के
जब अंत-समय आया तो कह गए के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते हैं

थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी
जय हिंद जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद

raju 27-10-2012 03:18 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Hai Preet Jahan Ki Reet Sada :ind::ind::ind:



Lyrics

जब zero दिया मेरे भारत ने, दुनियाँ को तब गिनती आयी
तारों की भाषा भारत ने, दुनियाँ को पहले सिखलाई
देता ना दशमल भारत तो, यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहा पहले आयी, पहले जन्मी हैं जहापे कला
अपना भारत वो भारत है, जिस के पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा, यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढे, बढ़ता ही रहे और फूले फले

है प्रीत जहा की रीत सदा, मैं गीत वहा के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ

काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हम को, हमे प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनियाँ, मैं बात वही दोहराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ

जीते हो किसी ने देश तो क्या, हम ने तो दिलों को जीता है
जहा राम अभी तक हैं नर में, नारी में अभी तक सीता है
कितने पावन हैं लोग जहा, मैं नीत नीत शीश झूकाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ

इतनी ममता नदियों को भी, जहा माता कह के बुलाते है
इतना आदर इंसान तो क्या, पत्थर भी पूजे जाते है
उस धरती पे मैंने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ

raju 27-10-2012 03:27 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Mere Desh Ki Dharti



Lyrics

मेरे देश की धरती,
सोना उगले,
उगले हीरे मोती

बैलों के गले में जब घुंघरू,
जीवन का राग सुनाते हैं
गम कोसों दूर हो जाता है,
खुशियों के कँवल मुसकाते है
सुन के रहट की आवाजें,
यूं लगे कहीं शहनाई बजे
आते ही मस्त बहारों के
दुल्हन की तरह हर खेत सजे
मेरे देश...

जब चलते हैं इस धरती पे हल,
ममता अंगडाइयाँ लेती है
क्यों ना पूजे इस माटी को,
जो जीवन का सुख देती है
इस धरती पे जिसने जनम लिया,
उसने ही पाया प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोइ नहीं,
है सब पे माँ, उपकार तेरा
मेरे देश...

ये बाग़ है गौतम नानक का,
खिलते हैं अमन के फूल यहाँ
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक,
ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ
रंग हरा हरी सिंह नलवे से,
रंग लाल है लाल बहादूर से
रंग बना बसन्ती भगत सिंह,
रंग अमन का वीर जवाहर से
मेरे देश...

raju41 27-10-2012 03:27 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
सूत्र बहुत बढ़िया है, मगर कुछ जगहो पर अंग्रेजी का प्रयोग खल रहा है।

raju 27-10-2012 03:29 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Quote:

Originally Posted by raju41 (Post 171890)
सूत्र बहुत बढ़िया है, मगर कुछ जगहो पर अंग्रेजी का प्रयोग खल रहा है।


ab bina angrezi ke kaam nahi chalta .. :giggle::giggle:

raju41 27-10-2012 03:31 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Quote:

Originally Posted by raju (Post 171894)
ab bina angrezi ke kaam nahi chalta .. :giggle::giggle:

यानि की हम अभी तक गुलाम ही है। :bang-head::bang-head:

raju 27-10-2012 03:34 PM

Re: Hindi Patriotic Songs, Lyrics and Videos
 
Jahan daal daal par sonay ki chidiya



Lyrics

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
(जय भारती...)

ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला (हरी ॐ)
जहाँ हर बालक इक मोहन है और राधा इक-इक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा...

जहाँ गंगा, जमुना, कृष्ण और कावेरी बहती जाए
जहाँ उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम को अमृत पिलवाये
ये अमृत पिलवाये
कहीं ये फल और फूल उगाये, केसर कहीं बिखेरा
वो भारत देश है मेरा...

अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है, होली के कहीं मेले

जहाँ राग-रंग और हँसी-खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा...

जहाँ आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
किसी नगर मे किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा...


All times are GMT +5. The time now is 01:12 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.