My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   मेरी डायरी में 2012 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5606)

Dark Saint Alaick 27-12-2012 01:49 PM

मेरी डायरी में 2012
 
मेरी डायरी में 2012

मित्रो ! गत वर्ष मैंने एक सूत्र बनाया था '2011 : क्या खोया, क्या पाया', इसमें मैंने आपके लिए वर्षभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था। उसी तर्ज़ पर इस बार भी हाज़िर है, यह वार्षिक लेखा-जोखा, लेकिन इस बार मैंने इसे दो हिस्सों में बांट दिया है। एक - 'मेरी डायरी में 2012', यह सूत्र वर्ष की समस्त अच्छी-बुरी घटनाओं को महीने के हिसाब से तिथिवार पेश करेगा और दूसरा '2012 : क्या खोया, क्या पाया', यह सूत्र प्रत्येक क्षेत्र की उपलब्धियों और हानियों को वर्षवार प्रस्तुत करेगा अर्थात इस वर्ष ने हमें क्या खुशियां अता कीं और किन दुखों-पीड़ाओं के रू-ब-रू कराया। मेरा प्रयास रहेगा कि सूत्र आपको प्रत्येक क्षेत्र के घटनाक्रम से अवगत कराए। यदि आपको कुछ छूटता महसूस हो, तो कृपया मेरा ध्यानाकर्षण अवश्य कराएं, ताकि मैं उस कमी को पूर्ण कर सकूं। धन्यवाद।

Dark Saint Alaick 27-12-2012 02:37 PM

Re: मेरी डायरी में 2012
 
1 Attachment(s)
वर्ष जनवरी देश
साल के शुरू में ही वी के सिंह सरकार को ले गए सुप्रीम कोर्ट

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1356604651

बीते साल के पहले महीने को गुजरे लगभग 11 महीने होने को हैं, लेकिन इस महीने में बहुत सी ऐसी घटनाएं हुईं, जिनकी आंच पूरे साल महसूस की जाती रही। एस बैंड स्पेस सेगमेंट को निजी कंपनी देवास को आवंटित करने में कथित भूमिका को लेकर जहां पूर्व इसरो प्रमुख जी माधवन नायर और तीन अन्य प्रख्यात वैज्ञानिकों की किसी भी सरकारी नियुक्ति पर सरकार ने रोक लगाई वहीं सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह द्वारा अपनी जन्मतिथि को ले कर चल रहे विवाद में सरकार को उच्चतम न्यायालय में ले जाना जनवरी माह की प्रमुख राष्ट्रीय घटनाओं में शुमार रहीं। वर्ष 2012 के इस पहले महीने का मुख्य घटनाक्रम इस प्रकार है।

Dark Saint Alaick 27-12-2012 02:45 PM

Re: मेरी डायरी में 2012
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1356605111

नई दिल्ली :दो जनवरी- पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने अदालत में आरोप लगाया कि सीबीआई ने टू जी मामले में एक गवाह और उनके पूर्व सहयोगी असीरवथम अचारी पर उनके खिलाफ गवाही देने के लिए दबाव डाला।

बीजिंग :नई दिल्ली- शंघाई में एक भारतीय राजनयिक के साथ दुर्व्यवहार के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। भारत ने चीन के समक्ष इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

नई दिल्ली/लखनऊ :चार जनवरी- उप्र के अपदस्थ मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ एनआरएचएम मामलों में करोड़ों रूपये की हेराफेरी के आरोप में सीबीआई जांच शुरू। कुशवाहा बसपा से निकाले जाने के बाद भाजपा में शामिल।

नई दिल्ली :छह जनवरी-चीन ने अरूणाचल प्रदेश के एक आईएएफ अधिकारी को वीजा देने से इंकार किया जो दस जनवरी से बीजिंग यात्रा पर जाने वाले दल में शामिल थे।

कोलकाता :सात जनवरी-पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में प्लेटफार्म पर खड़ी एक ट्रेन को एक लोकल ट्रेन ने टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई ओर 67 घायल हो गए।

Dark Saint Alaick 27-12-2012 02:52 PM

Re: मेरी डायरी में 2012
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1356605521

जयपुर :आठ जनवरी- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रवासी भारतीय कमिर्यों के लिए पेन्शन और जीवन बीमा योजना की घोषणा की।

नई दिल्ली/लखनऊ :10 जनवरी- पिछड़े मुसलमानों को नौ फीसदी उप कोटा देने के वादे को चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करार देते हुए निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

नई दिल्ली :11 जनवरी- अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जारवा जनजाति की महिलाओं को पर्यटकों के सामने अर्द्धनग्न अवस्था में नृत्य करते हुए दिखाने वाले वीडियो से विवाद उठा और केंद्र ने केंद्र शासित प्रशासन से रिपोर्ट मांगी।

साहिबगंज/गुवाहाटी- झारखंड में साहिबगंज से करीब 25 किमी दूर, दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और एक खड़ी मालगाड़ी की टक्कर में पांच व्यक्तियों की मौत और नौ घायल।

नई दिल्ली :12 जनवरी- उम्र को लेकर विवादों में घिरे सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने कहा कि यह मुद्दा उनके सम्मान और सत्यनिष्ठा का है। सरकार ने कहा कि इस मामले को ईमानदारी तथा न्याययोचित तरीके से सुलझाया जा रहा है।

Dark Saint Alaick 08-01-2013 12:12 AM

Re: मेरी डायरी में 2012
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1357589519

नई दिल्ली :13 जनवरी- गूगल, फेसबुक और 19 अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट के खिलाफ विभिन्न वर्गों में वैमनस्य फैलाने के आरोप में सरकार ने मुकदमा चलाने की अनुमति दी।

नई दिल्ली :14 जनवरी - एयर इंडिया के कुछ पायलटों की हड़ताल के कारण 52 उड़ानें रद्द। पायलटों ने सरकार के इस आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म की कि उनके लंबित वेतन और भत्ते मार्च से पहले दे दिए जाएंगे।

नई दिल्ली :15 जनवरी - इटली के तुस्कान तट पर चट्टान से टकरा कर एक पोत दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें सवार करीब 200 भारतीयों को बचाया गया।

नई दिल्ली :16 जनवरी - सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने अपनी जन्मतिथि को ले कर चल रहे विवाद में सरकार को उच्चतम न्यायालय में घसीटा।

नई दिल्ली :17 जनवरी - सीमा पर अवांछित घटनाएं टालने के लिए भारत चीन ने एक प्रक्रिया स्थापित करने की खातिर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Dark Saint Alaick 08-01-2013 12:18 AM

Re: मेरी डायरी में 2012
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1357589900

अहमदाबाद :18 जनवरी- नरेंद्र मोदी सरकार को झटका देते हुए गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्यपाल द्वारा की गई लोकायुक्त की नियुक्ति को बरकरार रखा।

नई दिल्ली :19 जनवरी- राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को खेल परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने जमानत दी। वह नौ माह बाद तिहाड़ जेल से बाहर निकले।

जयपुर :22 जनवरी- विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस ने उन्हें जयपुर साहित्य महोत्सव से अलग रखने के लिए 'जान का खतरा' होने की कहानी गढी।

जयपुर :23 जनवरी- सलमान रूश्दी की प्रतिबंधित किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' के अंश जयपुर साहित्य महोत्सव में पढने के लिए चार लेखकों और महोत्सव के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज।

जयपुर :24 जनवरी- सलमान रूश्दी का वीडियो संबोधन हिंसा फैलने और मुस्लिम संगठनों के विरोध के चलते अंतिम समय में रद्द किया गया।

Dark Saint Alaick 08-01-2013 12:25 AM

Re: मेरी डायरी में 2012
 
1 Attachment(s)
http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1357590287

नई दिल्ली/बेंगलूर : 25 जनवरी- सरकार ने पूर्व इसरो प्रमुख जी माधवन नायर और तीन अन्य प्रख्यात वैज्ञानिकों की किसी भी सरकारी नियुक्ति पर रोक लगाई। चारों पर एस बैंड स्पेस सेगमेंट को निजी कंपनी देवास को आवंटित करने में भूमिका का आरोप है।

नई दिल्ली/ओस्लो- नार्वे में बालकल्याण अधिकारियों द्वारा अपने अभिभावकों से अलग किए गए दो भारतीय बच्चों के मामले में भारत और नार्वे के बीच बच्चों को उनके कोलकाता में रह रहे चाचा के सुपुर्द करने का फैसला हुआ।

लखनऊ/रामपुर : 28 जनवरी- दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी ने मुसलमानों से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा को वोट देने की अपील की।

बेंगलूर : 30 जनवरी- इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने अपने और अपने तीन सहयोगी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के खिलाफ दंडात्मक कारर्वाई के लिए जिम्मेदार लोगों से माफी की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा और सरकारी पदों पर नियुक्ति में रोक संबंधी आदेश को वापस लेने की मांग की।

नई दिल्ली : 31 जनवरी- उच्चतम न्यायालय ने टू जी मामले में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ मुकदमा चलाने में फैसला न करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को फटकार लगाई और भ्रष्ट नौकरशाहों के खिलाफ मुकदमे की मंजूरी के मुद्दे पर फैसले के लिए चार माह की समय सीमा तय की।

Dark Saint Alaick 08-01-2013 12:47 AM

Re: मेरी डायरी में 2012
 
1 Attachment(s)
वर्ष जनवरी विदेश
गिलानी को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के आरोप में तलब किया

http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1357591654

चीन में भारत के एक राजनयिक के साथ कथित दुर्व्यवहार, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पुन: खोलने के अपने आदेश की अवमानना के आरोप में तलब करना और मेमो मामले में पाक के सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच टकराव की खबरें जनवरी माह में अंतरराष्ट्रीय सुखिर्यां बनीं। इस माह दुनिया के विभिन्न देशों में हुआ घटनाक्रम इस प्रकार है :


All times are GMT +5. The time now is 04:40 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.