My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   कारोबार (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=5950)

bindujain 12-01-2013 04:22 PM

कारोबार
 
चांदी टूटी सोना स्थिर

http://prabhatkhabar.com/sites/defau...0chandi_23.jpg

नयी दिल्ली: सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव पूर्वस्तर 31,100 रु. प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे.
जबकि औद्योगिक मांग कमजोर पडने से चांदी के भाव 500 रु. की गिरावट के साथ 58,000 रु. प्रति किलो बोले गये. बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर मांग ढीली पडने से सोने के भाव पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे.
उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पडने से चांदी में गिरावट आई. न्यूयार्क में कल रात सोने के भाव एक प्रतिशत गिरकर 1660. 60 डालर और चांदी के भाव 1. 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30. 40 डालर प्रति औंस रह गए.
धरेलू बाजार में सोना 99. 9 और 99. 5 शुद्ध के भाव पूर्वस्तर क्रमश: 31,100 रु. और 30,900 रु. प्रति दस ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए. गिन्नी में भी 25,400 रु. प्रति आठ ग्राम पर कोई घटबढ नही हुयी. चांदी तैयार के भाव 500 रु. टूट कर 58,000 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 395 रु. की हानि के साथ 58,185 रु. किलो बंद हुए. चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 79,000 : 80,000 रु. प्रति सैकडा अपरिवर्तित बंद हुए.


All times are GMT +5. The time now is 11:33 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.