My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   साई बाबा के पास हैं 32 करोड़ के आभूषण (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6652)

anjaan 07-02-2013 07:28 AM

साई बाबा के पास हैं 32 करोड़ के आभूषण
 
साई बाबा के पास हैं 32 करोड़ के आभूषण

http://sathyasaibaba.files.wordpress...ss-mandala.jpg

anjaan 07-02-2013 07:29 AM

Re: साई बाबा के पास हैं 32 करोड़ के आभूषण
 
महाराष्ट्र के शिरडी स्थित प्रसिद्ध साई बाबा की संपत्ति में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बाबा के पास 32 करोड़ के आभूषण है। साई बाबा ने चार अरब 27 करोड़ 17 लाख दो हजार 929 रुपये का निवेश कर रखा है। साई बाबा संस्थान ट्रस्ट [शिरडी] का प्रशासनिक कार्य प्रबंध समिति द्वारा संचालित किया जाता है, जिसे महाराष्ट्र सरकार ने अगस्त, 2004 में गठित किया था। प्रशासन के पास 51 करोड़ 71 लाख 100 रुपये के किसान विकास पत्र के अलावा भारत सरकार के आठ प्रतिशत के सेविंग बॉन्ड भी हैं, जिनकी कीमत 48 करोड़ 15 लाख 53 हजार रुपये हैं।

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में भी साई संस्थान ने आठ करोड़ रुपये का बांड खरीद रखा है। विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में तीन अरब 19 करोड़ 30 लाख 49 हजार 929 रुपये जमा है। ट्रस्ट के ऑडिटर शरद गायकवाड़ ने यह जानकारी 2009-10 के वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में दी।

संस्थान के पास 47 करोड़ 82 लाख 31 हजार 835 रुपये का फंड है। बाबा के पास 24 करोड़ 41 लाख 10 हजार 640 रुपये के सोने और तीन करोड़ 26 लाख 19 हजार 152 रुपये के चांदी के आभूषण हैं। इसके अलावा छह लाख 12 हजार 317 रुपये के चांदी और एक करोड़ 28 लाख 89 हजार 749 रुपये के सोने के सिक्के और एक करोड़ 12 लाख रुपये से ज्यादा के सोने के लॉकेट हैं। साई के पास मौजूद गहनों और सिक्कों की कीमत 32 करोड़ 23 लाख 59 हजार 372 रुपये आंकी गई है।

यही नहीं मंदिर को पिछले साल नौ करोड़ 67 लाख 79 हजार 142 रुपये की अतिरिक्त आमदनी भी हुई है। जबकि पिछले साल यह राशि आठ करोड़ 22 लाख रुपये के करीब थी। वर्ष 2009-10 के दौरान संस्थान को कुल एक अरब 64 करोड़ 88 लाख से ज्यादा की आमदनी किराए, बैंकों के ब्याज, निवेश और दान से हुई।

दिलचस्प बात यह है कि अन्य नागरिक निकायों के विपरीत संस्थान ने अपने कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया है।

सबसे धनी तिरूपति


तिरूमाला-तिरूपति देवस्थानम् मंदिर
[आंध्र प्रदेश] देश का ही नहीं, दुनिया का सबसे धनी मंदिर है। एक अनुमान के मुताबिक इसकी कुल संपत्ति 55 हजार करोड़ रुपये के करीब है। इसके पास करीब 12 टन सोना, चांदी और अन्य आभूषणों का भंडार माना जाता है। मंदिर की सालाना आमदनी करीब 800 करोड़ के पास है।

sauravpaul12 07-02-2013 10:20 AM

Re: साई बाबा के पास हैं 32 करोड़ के आभूषण
 
Good INfo...............:bravo:

august 11-04-2013 09:24 AM

Re: साई बाबा के पास हैं 32 करोड़ के आभूषण
 
jai sai baba di


All times are GMT +5. The time now is 12:05 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.