My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   World of Sports (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=30)
-   -   Ind Vs Aus 2013: updates (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=6728)

dipu 10-02-2013 02:00 PM

Ind Vs Aus 2013: updates
 
गंभीर का पत्ता कटा, हरभजन की वापसी

dipu 10-02-2013 02:01 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
हरभजन सिंह
इंग्लैंड दौर में विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में आर अश्विन नाकाम रहे थे। हालांकि बल्ले से अश्विन ने उपयोगी पारियां खेली थीं। इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने हरभजन को मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरभजन का रिकॉर्ड भी उनके पक्ष में गया।

dipu 10-02-2013 02:02 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
मुरली विजय
मुरली विजय को इंग्लैंड दौर के लिए भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन चारों ही टेस्ट में मुरली प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पा सके। गंभीर और सहवाग के प्रदर्शन में अस्थिरता और घरेलू मैचों में मुरली विजय के शानदार प्रदर्शन के चलते इस बार फिर सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है।

dipu 10-02-2013 02:02 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
शिखर धवन
रणजी सत्र में अच्छे प्रदश्र्रन के बाद ईरानी ट्रॉफी में भी शतक लगा शिखर ने ओपनिंग स्पेस को भरने का दावा ठोका था। गंभीर के विकल्प के रूप में ये बाएं हाथ का बल्लेबाज टीम इंडिया के ओपनर्स का लेफ्ट-राइट कॉम्बीनेशन बरकरार रख सकता है।

dipu 10-02-2013 02:02 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
श्रीसंत
चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे श्रीसंत की वापसी के पीछे जहीर और उमेश का चोटिल होना बड़ा कारण रहा। ईरानी ट्रॉफी में श्रीसंत का तेंदुलकर को डाला गए स्पल ने भी चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

dipu 10-02-2013 02:03 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
भुवनेश्वर कुमार
पाक के खिलाफ धमाकेदार टी-20 डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर ने इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी स्विंग और रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान किया था। इसे देखते हुए जहीर खान की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर पर सिलेक्टर्स ने जताया भरोसा।

dipu 10-02-2013 02:05 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
अशोक डिंडा
जहीर और उमेश के चोटिल होने के साथ इशांत की फिटनेस भी संदिग्ध बनी हुई है। ऐसे में अशोक डिंडा को चयनकर्ताओं ने मौका दिया है लेकिन इशांत प्लेइंग इलेवन में रहते हैं तो डिंडा को बैंच पर समय काटना होगा।

dipu 10-02-2013 02:06 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
Squad: MS Dhoni (capt), Virender Sehwag, Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Shikhar Dhawan, M Vijay, Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Ravindra Jadeja, Harbhajan Singh, Ishant Sharma, Bhuvneshwar Kumar, R Ashwin, Pragyan Ojha, Ashok Dinda

jai_bhardwaj 10-02-2013 06:52 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
1 Attachment(s)
22 फरवरी से 26 मार्च के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। पिछली टेस्ट सीरीज में हार के बाद आलोचनाएं झेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी एक बार फिर बरकरार रखी गई है।

इस 15 सदस्यीय टीम में जहां श्रीसंत और सुरेश रैना को एक बार फिर टीम से दूर रखा गया है वहीं सभी को चौंकाते हुए गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह शिखर धवन की सरप्राइज एंट्री हुई है वहीं भज्जी की भी लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हो गई है। टीम में मुरली विजय और रवींद्र जडेजा को भी मौका दिया गया है। इसके अलावा टेस्ट टीम में पहली बार शामिल होने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी आगाज का मौका मिलेगा। भारतीय टीम-

महेंद्र सिंह धौनी [कप्तान], शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, अशोक डिंडा, इशांत शर्मा, मुरली विजय।


http://myhindiforum.com/attachment.p...1&d=1360507908

dipu 10-02-2013 07:23 PM

Re: Ind Vs Aus 2013: updates
 
ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में आने के साथ ही भज्जी ने मेंटली वॉर शुरू कर दिया है। भज्जी ने अपने चुने जाने के बाद कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया को बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है।' टीम से गौतम गंभीर को बाहर रखा गया है। वहीं हरभजन की वापसी हुई है तो शिखर धवन को मौका मिला है। सुरेश रैना को भी टीम में नहीं लिया गया है। पढ़ें, 'पागल' प्रवीण कुमार विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को चोट के बाद भी शामिल कर नई गेंद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका साथ देने श्रीसंत
भुवनेश्वर कुमार और अशोक डिंडा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

दूसरी ओर अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सुरेश रैना और वसीम जाफर सिलेक्टर्स का भरोसा नहीं जीत पाए। वहीं जहीर खान और उमेश यादव के चोटिल होने का भुवनेश्वकर कुमार और अशोक डिंडा को लाभ मिल गया।


गौतम गंभीर अब शिखर धवन के स्थान पर 16 से18 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ए टीम की कप्तानी करेंगे।

टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मुरली विजय, अशोक डिंडा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन।


All times are GMT +5. The time now is 02:34 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.