My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   The Lounge (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=9)
-   -   नरेंद्र मोदी (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=7265)

bindujain 01-04-2013 07:21 PM

नरेंद्र मोदी
 
नरेंद्र मोदी ने की अपनी पत्नी से सुलह
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnai...7b0_grande.jpg
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी के समर्थकों के लिए दोहरी खुशखबरी है। एक तरफ तो मोदी के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड में जगह के जरिए दिल्ली का दरवाजा खुलता दिख रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मोदी ने निजी जिंदगी में भी बड़ी पहल की है। यूसुफ पठान के निकाह या उसके बाद दी गई पार्टी (देखें तस्*वीरें) में मोदी भले ही नहीं गए, लेकिन उन्*होंने अपनी 'पत्नी' से गुप्त मुलाकात कर उनसे सुलह कर ली है। दोनों के बीच यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास में आधी रात को हुई। लेकिन पार्टी और सरकार इस मुलाकात को लेकर औपचारिक चुप्पी साधे हुए हैं। गुजरात सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है।

खबरों के मुताबिक मोदी के साथ उनकी पत्नी जशोदा बेन अब मुख्यमंत्री निवास में ही रहेंगी। मोदी ने अपनी मां से भी साथ रहने के लिए आग्रह किया है। इस घटनाक्रम को मोदी की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह और रेणुका चौधरी इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री की खिंचाई कर चुके हैं। दिग्विजय सिंह ने पिछले साल नवंबर में कहा था, 'दूसरे की पत्नियों पर अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी के बारे में क्यों चुप हैं? यू-ट्यूब पर नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम और शादी के साक्ष्य मौजूद हैं।' लेकिन दिग्विजय ने मोदी से सवाल किया था कि सभी सांसदों और विधायकों को चुने जाने के बाद अपनी शादीशुदा होने या कुंवारे होने के बारे में बताना होता है, लेकिन मोदी के मामले में मेरिटल स्टेटस का कॉलम आज तक ब्लैंक है। आखिर क्यों? उन्होंने कहा था कि पत्नी हमेशा से अनमोल होती है और उसका प्यार भी। लेकिन यह वही जान सकता है जिसने कभी किसी से प्यार किया हो। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा था, 'मोदी महिला विरोधी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की ही गरिमा नहीं रखी औरों की क्या बात की जाए।'

लेकिन मोदी ने अपनी पत्नी जशोदा बेन से सुलह कर इस मामले में लंबे समय से चल रहे विवाद को खत्म कर दिया है। बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी की शादी जशोदा बेन से 1968 में हुई थी। जशोदा बेन के बारे में बताया जाता है कि वह एक टीचर हैं और गुजरात के एक गांव में अकेली रहती हैं। मोदी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कभी कुछ भी नहीं कहा है। गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान विरोधियों की तरफ से यह बात बार-बार उठाई गई थी, लेकिन मोदी इसका न तो खंडन करते हैं और न पुष्टि। मीडिया में इस बारे में छपी रिपोर्ट पर भी मोदी ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

bindujain 01-04-2013 07:22 PM

Re: नरेंद्र मोदी
 
http://www.khaskhabar.com/newsimage/...ashoda-ben.jpg

'मैं हूं मोदी की पत्नी'

नरेंद्र मोदी के शादीशुदा होने को लेकर विवाद अक्सर सामने आते रहे हैं। 2007 के चुनावों के समय भी एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में जशोद बेन मोदी (तस्वीर में) ने बयान दिया था, 'मैं जशोदा बेन मोदी कालावासुदेव चाचर, वडनगर के रहने वाले दामोदर मूलचंददास मोदी के बेटे नरेंद्र मोदी की पत्नी हूं। मैं राजोसाना प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती हूं। हमारी शादी 1968 में हुई थी। मेरे पास अब भी उनके द्वारा गिफ्ट की गई 'संघर्ष मा गुजरात' नाम की किताब और उनकी तस्वीर रखी हुई है। यह तस्वीर तब की है जब वे 22 से 25 साल के बीच थे। इस किताब को अपने पास रखने से मुझे लगता है कि बहुत दूर होकर भी मेरे पति अब भी मेरे साथ हैं। उन्होंने हमारी शादी की सारी तस्वीरें फाड़ डाली थीं क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि शादी से जुड़ी कोई तस्वीर मेरे पास रहे।' जशोदा बेन भी समाजसेवा में जुड़ी हुई हैं। जशोदा बेन के करीबी कहते हैं कि वे इस बात से खुश हैं कि मोदी और वो दोनों समाज की सेवा कर रहे हैं। 2009 में एक मैगजीन ने भी अपनी रिपोर्ट में जशोदा बेन नाम की महिला से बातचीत की थी और ये दावा किया था वे मोदी की पत्नी हैं। लेकिन मैगजीन की रिपोर्ट में कुछ दावे यूट्यूब पर जशोदा बेन नाम की महिला के बयान से कुछ अलग हैं। मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक जशोदा बेन ने कहा था, ‘हां मोदी से मेरी शादी हुई थी, लेकिन हम अलग रहते हैं। वे नेशनल लीडर हैं, बहुत सुंदर और पढ़-लिखे हैं, मैं तो उनके सामने कुछ भी नहीं।’ मैगजीन ने जशोदा बेन के हवाले से लिखा था कि मोदी और उनकी शादी वडनगर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद वे पढ़ाई पूरी करने के लिए अपने घर वापस लौट गई थीं और फिर कभी वापस नहीं गईं।

bindujain 01-04-2013 07:23 PM

Re: नरेंद्र मोदी
 
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnai...015_modi_0.jpg
खुद को मोदी का साला बताने वाले का दावा, बहन निभाती रही है रिश्ता

कुछ महीने पहले यह खबर सामने आई थी कि डीएनए अख़बार के पास एक सीडी है, जिसमें जशोदा बेन मोदी को उनके भाई प्रवीणभाई उर्फ अशोक भाई मोदी के साथ दिखाया गया था। सीडी में खुद को मोदी का साला बता रहे प्रवीणभाई कहते हैं, 'शादी के बाद वह (मोदी) वडनगर के कालावासुदेव चाचर में रहते थे। मोदी जशोदा बेन के साथ तीन सालों तक रहे। लेकिन एक रात अचानक घर छोड़कर चले गए। लोग यह सोच सकते हैं कि इतने सालों बाद हम लोग ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं। जशोदा बेन तो हमेशा ही बात करना चाहती थीं। हम लोगों ने उनसे कई बार मिलने की कोशिश भी की लेकिन उनके (मोदी) के आसपास मौजूद लोगों ने कभी इसकी इजाजत नहीं दी। पति के दुश्मन बन जाने के बावजूद जशोदाबेन हमेशा यही सोचती हैं कि एक पत्नी के रूप में वह रिश्ता निभा रही हैं।' 2009 में एक मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में राजोसाना गांव के लोगों के भी बयान दिए थे। उस गांव के सभी लोग जशोदा बेन को मोदी की पत्नी के तौर पर ही जानते हैं। वे कहते हैं कि जशोदा बेन अहमदाबाद कभी-कभी जाती हैं, लेकिन मोदी ने उन्हें कभी बुलाया नहीं। वे मुस्लिमों के बच्चों को पढ़ाती हैं और उनकी सेवा करती हैं। इस मैगजीन से बातचीत में जशोदा बेन ने कहा था, ‘मोदी मेरे पति और मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगी। मुझे खुशी है हम दोनों समाज सेवा कर रहे हैं।’

bindujain 01-04-2013 07:25 PM

Re: नरेंद्र मोदी
 
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnai...attrick_ap.jpg
मोदी का बाल विवाह हुआ था?

एक अंग्रेजी अखबार में 5 साल पहले छपी एक रिपोर्ट में कुछ बीजेपी नेताओं के हवाले से कहा गया था कि मोदी का बाल विवाह हुआ था। लेकिन बालिग होने पर मोदी ने उस रिश्ते को तोड़ दिया। कानूनी तौर पर हो सकता है कि वह अपनी पत्नी से तलाकशुदा न हों, लेकिन मोदी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहे। मोदी की शादी के बारे में मीडिया के पास भी बहुत कम जानकारी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट हैं, जिनमें मोदी की शादी के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है। ऐसी खबरें रही हैं कि मोदी और जशोदा बेन की शादी बचपन में हुई थी, लेकिन उनका ‘गौना’ नहीं हुआ। उस जमाने में बाल विवाह की प्रथा थी और मोदी की भी इसी प्रथा के तहत शादी कर दी गई थी। इसके बाद उनका झुकाव संघ की ओर हो गया और उन्होंने अविवाहित रहने का फैसला किया। जशोदा बेन ने भी मोदी के फैसले का सम्मान किया, लेकिल उन्होंने भी शादी नहीं की।

नोट : यह खबर (पहली स्लाइड में अपनी पत्नी से मोदी से सुलह से जुड़ा अंश) पूरी तरह से बेबुनियाद और कोरी कल्पना पर आधारित है। इस खबर का मकसद सिर्फ 1 अप्रैल के मौके पर पाठकों का मनोरंजन करना है। अगर इससे किसी की भावना आहत होती है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।


All times are GMT +5. The time now is 10:01 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.