My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   India & World (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=27)
-   -   ये ब्रा-पैंटी नर्सों ने बनाई जो छुपाएंगी र (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=8927)

dipu 01-07-2013 05:56 PM

ये ब्रा-पैंटी नर्सों ने बनाई जो छुपाएंगी र
 
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnai...21_634x491.jpg

अभी तक महिला रोगियों को ऑपरेशन थिएटर में बिना ब्रा और पैंटी के जाना पड़ता था। ऐसे में कई रोगी सर्जरी में खुद को अहसज महसूस करती थीं, क्योंकि पुरुष डॉक्टरों के सामने भी उनका तन उघड़ा हुआ होता था। लेकिन अब उनके लिए उनकी समस्या को समझते हुए दो नर्सों नताली रीड और फियोना कार्टराइट ने ऐसी डिस्पोजल ब्रा-पैंटी तैयार की हैं, जिन्हें वे ऑपरेशन के दौरान पहनकर अपने सम्मान की रक्षा कर सकती हैं।
नताली का स्पष्ट कहना है ये कपड़े वेनिटी के लिए नहीं बल्कि डिग्नटी यानी महिलाओं के सम्मान के लिए हैं। इसीलिए इसे डिगिनी ब्रा नाम दिया गया है।

dipu 01-07-2013 05:56 PM

Re: ये ब्रा-पैंटी नर्सों ने बनाई जो छुपाएंगी र
 
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnai...16_634x557.jpg

दक्षिणी वेल्स की हैं ये दोनों नर्सें जिन्होंने इस तरह की ब्रा-पैंटी का आविष्कार किया है। अभी तक कई अस्पतालों में सर्जरी के लिए आई महिलाओं को गाउन के अंदर सिर्फ पेपर निकर पहनने को दिया जाता था।
इस तरह के गारमेंट को अभी कुछ निजी अस्पतालों में ट्रायल के लिए रखा गया है और आगे माना जा रहा है कि डॉक्टर्स और पेशेंट दोनों की पहली पसंद बनेंगे ये कपड़े।

dipu 01-07-2013 05:57 PM

Re: ये ब्रा-पैंटी नर्सों ने बनाई जो छुपाएंगी र
 
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnai...02_634x286.jpg

इन नर्सों का कहना है कि उन्हें भी बहुत बुरा लगता था, जब महिला रोगी ऑपरेशन थिएटर में बगैर ब्रा के जाती थीं और कई महिलाओं को जब पता चलता है कि सर्जरी में उनका एक्सपोजर हो चुका है, तो उन्हें मन में बहुत बुरा लगता था, भले ही वह डॉक्टरों के सामने ही क्यों न हुआ हो।

dipu 01-07-2013 05:58 PM

Re: ये ब्रा-पैंटी नर्सों ने बनाई जो छुपाएंगी र
 
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbna...85_634x480.jpg

इसे ब्ल्यू पेपर से बनाया गया है।
इन नर्सों का कहना है कि अधिकतर महिलाओं को यह पता नहीं होता कि सर्जरी के दौरान उन्हें टॉपलेस किया जाता है और अब ये ब्रा इनके सम्मान को बचाएगी। कॉर्डिएक मसाज के दौरान इस ब्रा को रिमूव किया जा सकता है और बाद में इन्हें फेंका भी जा सकता है।


All times are GMT +5. The time now is 04:03 AM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.