My Hindi Forum

My Hindi Forum (http://myhindiforum.com/index.php)
-   Knowledge Zone (http://myhindiforum.com/forumdisplay.php?f=32)
-   -   सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=9144)

bindujain 27-07-2013 08:13 PM

सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब

सोते वक्*त आप हर रोज कुछ न कुछ सपने में जरूर देखते होंगे। कभी चूहा तो कभी बिल्*ली, कभी समुद्र तो कभी लड़की, कभी सांप तो कभी कुत्*ता। कुछ न कुछ आपको सपने में जरूर दिखता होगा। आप उस सपने को सपने की तरह देख आगे बढ़ जाते हैं। क्*या कभी आपने सोचा है, कि इन सपनों का भी आपके जीवन में बड़ा महत्*व है। जी हां ज्*योतिष विद्या के अनुसार व्*यक्ति जो कुछ भी सपने में देखता है, उसका प्रभाव उसके जीवन पर जरूर पड़ता है। कई बार आपको याद रहता है कि आज आपने सपने में क्*या देखा और कई बार भूल जाते हैं। अगर याद रहता है, तो एक बार आज़मा कर जरूर देखें। देखें कि आज आपने जो सपने में देखा था, उसके बाद आपके जीवन में क्*या खास हुआ। आपको ज्*योतिष की इस विधा पर जरूर यकीन हो जायेगा। यदि आपको सपना याद नहीं रहता है और आप चाह कर भी याद नहीं रख पाते हैं, तो उसके लिये आपको सिर्फ एक काम करना है। जैसे ही आपकी आंख खुले, बस मनमें दो बातें सोचिये, "मैं कहां हूं और मैं क्*या कर रहा ?" बस फिर आप अपना स्*वप्*न भूल नहीं सकते। आज हम यहां 20 स्*वप्*नों की व्*याख्*या कर रहे हैं। हर रोज इसी पेज पर आपको मिलेगा एक नया स्*वप्*न और उसका वर्णन। यदि आप कोई ऐसी वस्*तु, व्*यक्ति, जानवर, चित्र, स्*थान, आदि देखें, जिसके बारे में यहां नहीं बताया गया है, तो कमेंट के जरिये हमें बतायें। फोटो-फीचर में आप देख सकते हैं स्*वप्*न में देखी गईं चीजें व उनके मतलब


bindujain 27-07-2013 08:14 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
शराब पीना

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...ing-liquor.jpg

यानी आपकी मृत्*यु का कारण शराब बनेगी



bindujain 27-07-2013 08:15 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
कृषि

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...griculture.jpg

यदि आप सपने में खेती होते हुए देखते हैं, तो आपको जल्*द ही संतान प्राप्ति होगी।


bindujain 27-07-2013 08:16 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
भूकंप

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...hquake-600.jpg

सपने में भूकंप यानी आपकी संतान को किसी प्रकार का कष्*ट हो सकता है। या वो दु:खी होंगे।


bindujain 27-07-2013 08:16 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
सीढ़ी चढ़ना

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...ladder-600.jpg

यदि आप स्*वप्*न में खुद को सीढ़ी चढ़ते हुए देखते हैं तो आपके घर में सुख एवं समृद्धि के आने की संभावना प्रबल हो जाती है




bindujain 27-07-2013 08:17 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
सीढ़ी उतरना

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...ladder-601.jpg

यदि आप स्*वप्*न में खुद को सीढ़ी से उतरते हुए देखें तो सावधान हो जायें। धनहानि या व्*यवसायिक पतन की संभावना हो सकती है।



bindujain 27-07-2013 08:18 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
लाठी

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...-canes-600.jpg

स्*वप्*न में लाठी देखने का मतलब आपकी मान-प्रतिष्*ठा में वृद्धि होगी




bindujain 27-07-2013 08:19 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
सुराही


यदि सपने में सुराही देखते हैं, तो उसका सीधा मतलब यह है कि आप कभी भी बुरी संगत में पड़ सकते हैं




bindujain 27-07-2013 08:19 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
घर में बारिश

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...2-rain-604.jpg

घर में बारिश होते हुए स्*वप्*न में देखने से आपके घर में रोज-रोज की कलह बढ़ेगी और किसी को रोग लगने की आशंका होगी।



bindujain 27-07-2013 08:20 PM

Re: सपने में जो आपने देखा, जानिए उसका मतलब
 
नगर में भारी वर्षा

http://hindi.oneindia.in/img/2013/02...8-rain-605.jpg

पूरे शहर में बारिश होते हुए सपने में देखने से आपके घर में खुशियां और धन आने की संभावना रहती है।





All times are GMT +5. The time now is 04:58 PM.

Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.