View Single Post
Old 18-09-2011, 06:51 PM   #9
~VIKRAM~
Senior Member
 
~VIKRAM~'s Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: KANPUR
Posts: 555
Rep Power: 23
~VIKRAM~ is a splendid one to behold~VIKRAM~ is a splendid one to behold~VIKRAM~ is a splendid one to behold~VIKRAM~ is a splendid one to behold~VIKRAM~ is a splendid one to behold~VIKRAM~ is a splendid one to behold~VIKRAM~ is a splendid one to behold~VIKRAM~ is a splendid one to behold
Default Re: मन के औज़ार

Quote:
Originally Posted by Dr. Rakesh Srivastava View Post
कुछ अलग सोच ज़रा अमल में लाकर देखो ;
मन के औज़ार को हथियार बना कर देखो .
जिन्होंने ज़ख्म दिए हैं , उन्हें बख्शो न कभी ;
उनकी मेहँदी में अपना खून मिला कर देखो .
बहुत मुमकिन है कल को दोस्त वो बन जाये फिर ;
दुश्मनी ठानो मत , कुछ वक्त भुलाकर देखो .
कुछ एक ढीठ हैं ऐसे , के जो साधे न सधें ;
खुद को थोपो न उन पे , दिल में समा कर देखो .
उम्र झगड़ों में गुज़र जाये , इससे बेहतर है ;
थोड़े अधिकार को दूजे में बाट कर देखो .
लाख दुश्मन हो , मगर जब बहुत बीमार पड़े ;
तुम ऐन वक़्त उसे , उसके घर जाकर देखो .
हर बड़े फैसले से पहले सबकी बात सुनो ;
जिनसे मतभेद हैं उनको भी बुलाकर देखो .
सामने वाला अगर आग - बबूला हो तो ;
पलीता मौन का तुम उसके लगाकर देखो .

रचयिता ~~डॉ . राकेश श्रीवास्तव
गोमती नगर,लखनऊ,इंडिया .
दुश्मनी कर ली है उन्होंने हमसे, जब मतलब निकल गया,
वो वफ़ा न कर सकेंगी-हम बेवफाई न कर सकेंगे ये हमें मालूम था,
हम उनकी बेवफाई से अनजान थे, उनके अचानक पलटने से हैरान थे वो रुसवा करेंगी हमें सरेआम इस बात से हम paresan थे |


kuch tuti futi si likha hun ....pasand aae to aah bharna hosake to kabhi na kisi se tum pyr karna...
__________________
रोते-रोते हँसना सीखो ....!
खुद हँसों औरों को भी हँसाओ, गम को जिन्दगी से दूर भगाओ,क्यों की हँसना ही जिन्दगी है |
Read Forum Rules./Do not Spam./Respect Other members.
~VIKRAM~ is offline   Reply With Quote