View Single Post
Old 07-11-2010, 05:18 PM   #3
abhisays
Administrator
 
abhisays's Avatar
 
Join Date: Dec 2009
Location: Bangalore
Posts: 16,772
Rep Power: 137
abhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond reputeabhisays has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to abhisays
Lightbulb

फोरम सुरु करने वाले के पास दो options होते है..

१. मुफ्त सॉफ्टवेर यानि phpbb या smf अदि का इस्तेमाल करना .. इसमें आपको php और mysql का अच्छा ज्ञान होने chaiye

२. vbulletin या IP बोर्ड का इस्तेमाल करना इनका सालाना license होता है..

वेब सर्वर -- इसके लिए dedicated servers लगते है .. shared से भी काम चलाया जा सकता है.. १०० से ज्यादा users ऑनलाइन होने पर सर्वर डाउन होने का खतरा होता है..

डोमेन name -- annually renew करना होता है.. total खर्चा करीब डोमेन name पर होता hai -- ५०० Rupees per year

वेब होस्टिंग -- dedicated १५०-२०० $ per month

shared -- १००-२०० $ per year

सॉफ्टवेर license अगर फ्री नहीं है तो २०० $ normally (initial charges) बाद में नए version आने पर upgrade करने में इतने ही पैसे लग जाते है..

एक profitable फोरम के लिए dedicated होस्टिंग लेना ही पड़ता है. जिसमे एक साथ काफी users ऑनलाइन हो.. तो महीने का खर्च लगभग कमसे कम १० से १२ हज़ार पड़ता है..

कई sare sites फ्री में फोरम बनाने की facility देते है.. पर इनका इस्तेमाल long term के लिए नहीं किया जा सकता

हा अगर आपको just experiment करना है तो फ्री फोरम सही है.. सभी फ्री forums के footer में एक लिंक होता है "Report an abuse " का.. अगर कोई व्यक्ति फोरम का रिपोर्ट कर देता है तो फोरम वाले उस फ्री फोरम को बन कर देते है..

और अंत में कुछ बातें.. अगर आपको ऐसा फोरम बनाना है जो सालो साल चले तो इसके लिए.. कुछ आवश्यक बातें..

१. आपको php, javascript, ajax और mysql का अच्छा knowledge होना चाहिए..
२. इन्टरनेट, कंप्यूटर networks , इन्टरनेट security, सर्वर administration , cpanel , phpmyadmin , mail servers का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
३. एक बड़ी ही जबरदस्त strategy होनी चाहिए.. जो आपको बाकि forum से कुछ अलग हट कर दिखाए..
४. शुरू के १-२ साल बिना मुनाफे के कार्य करने का धीरज होना चाहिए..
५. हमेशा licensed softwares ही उसे करना चाहिए, domain name आपके नाम registered होना चाहिए..
६. टाइम तो टाइम basis पर लिसेंसे और सॉफ्टवेर renew करवाते रहना चाहिए.
७. backup की समुचित इंतज़ाम होना चाहिए..

और भी कई बातें है.. फिलहाल इतना ही..
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum
abhisays is offline   Reply With Quote