View Single Post
Old 28-11-2011, 06:14 PM   #520
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: एकदम ताज़ा ख़बरें

रिटेल एफडीआई की आंधी आज भी छायी रही संसद पर

नयी दिल्ली ! संसद के शीतकालीन सत्र के शुरूआती पांच दिन विभिन्न मुद्दों पर हंगामे की भेंट चढ चुके हैं। शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में जबर्दस्त हंगामे का सबब बना रिटेल एफडीआई मुद्दा आज भी छाया रहा और लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करनी पडी।

सरकार ने मल्टीब्रांड रिटेल में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी है, जिसके बाद अगले ही दिन संसद के दोनों सदनों में जबर्दस्त हंगामा हुआ। इससे पहले शुरूआती चार दिनों में महंगाई और तेलंगाना जैसे मुद्दों पर हंगामे के कारण बैठक नहीं चल पायी थी। दोनों ही सदनों की बैठक शुरू होते ही तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों के सदस्य रिटेल एफडीआई के विरोध में नारेबाजी करने लगे। भाजपा और वाम सदस्यों ने इस मुद्दे पर पोस्टर और बैनर लहराये। दोनों ही सदनों में बैठक एक बार के स्थगन के बाद भारी हंगामे के चलते पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

लोकसभा में केरल से कांग्रेस के कुछ सदस्य मुल्लापेरियार का मुद्दा उठाते हुए आसन के सामने आ गये। टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव और तेलंगाना के कुछ अन्य सांसद पृथक तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। उपाध्यक्ष करिया मुंडा ने सदस्यों को बताया कि रिटेल एफडीआई को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव के सभी नोटिस अध्यक्ष के विचाराधीन हैं और वह इन पर निर्णय लेंगी। शिरोमणि अकाली दल को छोडकर दक्षिण और वामपंथी अधिकांश विपक्षी दल रिटेल एफडीआई का विरोध कर रहे हैं। भाजपा ने कहा कि वह अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपनी दुकानें नहीं खोलने देगी।

एक बार के स्थगन के बाद जब लोकसभा की बैठक फिर से शुरू हुई विपक्ष और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अपनी अपनी जगह पर खडे होकर सरकार के फैसले का विरोध करने लगे। राज्यसभा में उपसभापति के रहमान खान जैसे ही आसन पर बैठे, बसपा सदस्यों ने एफडीआई के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। भाजपा, जदयू, अन्नाद्रमुक और असम गण परिषदख् तृणमूल सदस्य भी रिटेल एफडीआई का विरोध कर रहे थे। हंगामा जारी रहते देख खान ने बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन में सुबह बसपा, जयदू, अन्नाद्रमुक, सपा सदस्यों ने सरकार की एफडीआई नीति के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपा के उपनेता एस एस अहलूवालिया ने कहा कि विपक्ष के नेता अरूण जेटली इस मुद्दे पर बोलना चाहते हैं लेकिन भारी हंगामे के कारण ऐसा नहीं हो सका। केरल के वाम सदस्य मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा के मुद्दे से जुडे बैनर लिये आसन के सामने आ गये। सभापति हामिद अंसारी ने हालांकि उन्हें ऐसा करने से रोका लेकिन सदस्य नहीं माने। अंसारी ने बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। रिटेल एफडीआई पर भाजपा सहित कई दलों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है जबकि इस मुद्दे पर संप्रग के सबसे प्रमुख घटक दल तृणमूल ने भी इस संबंध में सरकार के फैसले की कडी आलोचना की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote