View Single Post
Old 16-11-2010, 07:14 AM   #7
TIGERLOVE
Member
 
TIGERLOVE's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: वादी-ऐ-इश्क
Posts: 143
Rep Power: 14
TIGERLOVE is on a distinguished road
Smile Re: ! आशिकाना शायरी !

खुश रहे वो शायद जमाने भर की खुशियाँ पाकर..
हम तो दुनिया का दर्द अपने दिल में छुपाये बैठे हैं..

उनकी राहों के उजाले कभी कम न हो जाए..
यही सोचकर आज हम अपना घर जलाए बैठे हैं..

जमाने को तो नफरत है वफ़ा के नाम से ही..
हम तो इन बेवफाओ से भी आस लगाए बैठे हैं..

लोगो ने जाने कितने दिल जलाए होंगे मुफलिसी में..
‘हम’ तो ख़ुद अपनी चिता को आग लगाए बैठे हैं..

===+===+===+===
शेर-ऐ-आशिक
===+===+===+===
TIGERLOVE is offline   Reply With Quote