View Single Post
Old 21-11-2010, 11:42 AM   #3
Hamsafar+
VIP Member
 
Hamsafar+'s Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 9,746
Rep Power: 48
Hamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond reputeHamsafar+ has a reputation beyond repute
Default Re: क्रिकेट अपडेट

नागपुर टेस्ट: भारत को पहला झटका, विस्फोटक सहवाग आउट: 141/1


भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए हैं। वीरेंद्र सहवाग शानदार अर्धशतक जमाकर आउट हुए। उन्हें 74 रन के निजी स्कोर पर कप्तान डेनियल वेटोरी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ क्रीज पर मौजूद हैं।

सहवाग के करियर का ये 26वां अर्धशतक है। सहवाग ने अपनी हॉफ सेंचुरी में अबतक 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया है। साथ ही इस सीरीज में सहवाग ने लगातार तीसरी बार 50 का आंकड़ा पार किया है। हैदराबाद टेस्ट में भी उन्होंने 96 और 54 (नाबाद) रन की पारी खेली थी।

इससे पहले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कीवी पारी को 193 रन पर समेट दिया। क्रिस मार्टिन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इशांत शर्मा ने 43 रन देकर चार बल्लेबाजों को धराशाई किया।

मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर मेहमान टीम को जल्दी से जल्दी समेटने का दारोमदार था। जहीर खान की अनुपस्थिति में गेंदबाजी कर रहे इशांत शर्मा ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों को ज्यादा देर पिच पर टिकने नहीं दिया। सबसे पहले इशांत ने स्टार कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम को विकेट के पीछे कैच करवाया। इसके बाद वो यहीं नहीं थमे।

थोड़ी देर बाद पदार्पण मैच खेल रहे एंडी मैक्केय को पांच रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अंतिम कीवी विकेट प्रज्ञान ओझा ने लिया। उन्होंने टिम साउथी को कैच आउट करवाया।
__________________

हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है कृपया हिंदी में लेखन व् वार्तालाप करे ! हिंदी लिखने के लिए मुझे क्लिक करें!

Last edited by Hamsafar+; 21-11-2010 at 11:55 AM. Reason: पूर्व प्रविस्थी के अनुसार
Hamsafar+ is offline   Reply With Quote