View Single Post
Old 21-12-2012, 05:47 PM   #197
Awara
Special Member
 
Awara's Avatar
 
Join Date: Dec 2012
Location: फूटपाथ
Posts: 3,861
Rep Power: 23
Awara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to behold
Default Re: ।।हंसीले कटीले व्यंग्य।।

अमेरिका में एक बहुत बड़ा departmental स्टोर खुला और उस पर लिखा था "यहाँ पति मिलते हे "
इस स्टोर में कुल पांच फ्लोर थे लेकिन स्टोर का एक नियम था की आप पहले फ्लोर पर अपने लिए पति पसंद करे अगर पसंद न आये तो आप दुसरे फ्लोर पर जा सकते हे और इसी प्रकार तीसरे चोथे और पाँचवे फ्लोर पर लेकिन पति पसंद न आने की स्थिति में आप वापिस नहीं आ सकते अर्थात दुसरे फ्लोर से पहले पर या पांचवे फ्लोर से चोथे फ्लोर पर नहीं आ सकते
उस में एक दिन एक लड़की अपने लिए पति पसंद करने आयी और पहले फ्लोर पर गयी वहा पर लिखा था "ये पति बहुत धनी हे और sexually strong भी हे अर्थात ये आपको बिस्तर में पूर्ण रूप से संतुष्ट करने में सक्षम हे"
लड़की को पसंद तो आया लेकिन फिर भी वो दुसरे फ्लोर पर गयी और देखा वहा लिखा था "इन पतियों में वो सारी विशेषताएं हे जो पहले फ्लोर वाले पतियों में थी इस के अतिरिक्त ये पति घर की सारी सफाई और कपडे धोने के लिए भी तैयार हे " वो लड़की काफी प्रसन्न हुयी लेकिन फिर भी वो तीसरे फ्लोर पर गयी और उसने देखा वहा लिखा था की "इन पतियों में वो सारी विशेषताएं हे जो पहले और दुसरे फ्लोर वाले पतियों में थी उनके अतिरिक्त ये सब आपके बच्चो का होमवर्क और उनको स्कूल से लाने ले जाने के लिए भी तैयार हे "वो लड़की अब और भी खुश हुयी लेकिन फिर भी वो चोथे फ्लोर पर गयी और उसने देखा वहा लिखा था की "इन सब में वो सारी विशेषताएं हे जो पहले,दुसरे और तीसरे फ्लोर वाले पतियों में थी लेकिन उस के अतिरिक्त ये कभी किसी दूसरी औरत या लड़की की तरफ आँख उठाकर भी नहीं देखते, आपको घुमाने ले जायेंगे और दिल खोलकर शौपिंग भी कराएँगे" उस लड़की की ख़ुशी का तो अब ठिकाना ही नहीं रहा लेकिन फिर भी वो पांचवे फ्लोर पर गयी और देखा वहा लिखा था "आपके लिए इस स्टोर में कोई पति नहीं हे "
एक महीने के बाद उस स्टोर को बंद करना पड़ा क्योंकि नियमो के अनुसार एक महीने में वो लोग एक भी पति नहीं बेच पाए क्योंकि दोस्तों लेडीज का तो हमेशा "ये दिल मांगे मोर"
महिला सदस्य इसको अन्यथा न ले आज हमारा केवल मज़ाक का मूड हे
Awara is offline   Reply With Quote