View Single Post
Old 27-01-2013, 08:30 PM   #2
Awara
Special Member
 
Awara's Avatar
 
Join Date: Dec 2012
Location: फूटपाथ
Posts: 3,861
Rep Power: 23
Awara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to beholdAwara is a splendid one to behold
Default Re: नरेन्द्र मोदी की कहानी!

नरेन्द्र मोदी 7 अक्तूबर 2001 से अब तक लगातार गुजरात राज्य के मुख्यमन्त्री हैं। अक्तूबर 2001 में केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमन्त्री बने थे। उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने पहले दिसम्बर 2002 और उसके बाद दिसम्बर 2007 के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल किया। नरेन्द्र भाई मोदी विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और वर्तमान समय में देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं।

मोदी के नेतृत्व में 2012 में हुए गुजरात विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया। मोदी ने कांग्रेस पार्टी के तमाम आरोप-प्रत्यारोपों का मुँहतोड़ उत्तर देते हुए लगातार तीसरी बार जीत दर्ज़ की और चौथी बार गुजरात की गद्दी सम्हाली। अब भारत की आम जनता उन्हें भारत के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

बेहद साधारण परिवार में जन्में नरेन्द्र ने आजीवन अविवाहित रहकर देश-सेवा का व्रत लिया और विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गये। उन्होंने पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जमकर काम किया फिर संघ के पूर्णकालिक प्रचारक बन गये। सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथ यात्रा में लालकृष्ण आडवाणी के सारथी रहे नरेन्द्र मोदी पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री फिर महामन्त्री बनाये गये। केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद उन्हें गुजरात राज्य की कमान सौंपी गयी। तब से लेकर अब तक वे तमाम आरोप-प्रत्यारोपों के बावजूद गुजरात प्रदेश के मुख्यमन्त्री बने हुए हैं।
__________________
With the new day comes new strength and new thoughts.
Awara is offline   Reply With Quote