View Single Post
Old 03-12-2010, 08:39 PM   #13
masoom
Member
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 41
Rep Power: 0
masoom is on a distinguished road
Default Re: आप का पसंदीदा मोबाइल फोन?

मेरे पास htc touch diamond 2 है ,केमरा और बेटरी बेकप तो कुछ खास नही लेकिन विन्डोज़ फोन होने के कारण वाईफाई से बहुत अधिक स्पीड से सस्ता इंटरनेट (ब्रोडबेंड)प्रयोग कर पाता हूँ बल्कि इसी पर टोरेंट भी डाउनलोड हो जाते हे |
सामान्यतः टच फोन को केवल लेफ्ट रोटेट करने पर ही स्क्रीन रोटेट होती हे लेकिन इसमें चारों डायरेक्शंस में स्क्रीन रोटेट हो जाती हे |
दूसरी सबसे खास बात ,वो सारे विडियो फोर्मेट जोकि कम्प्युटर में चलते हैं वो तो इसमें चलते ही हैं साथ साथ कुछ कोम्प्लीकेटेड फोर्मेट जेसे कि vob,mkv, mov,भी इस पर डायरेक्ट ही चल जाते हे ,किसी भी कन्वर्जन की आवश्यकता नही हे |
कुछ सिक्योर्ड वेब साईटस सिम्बियन फोन्स में नही खुलती लेकिन इस पर सारे ऑनलाइन ट्रांसेक्शन (जेसे कि बेंक के लोन की इंस्टाल जमा करना) हो जाते हे |
विन्डोज़ के इतने सारे नए नए रोम नेट पर उपलब्ध हे कि जब भी दिल भर जाये ,नया रोम इंस्टाल करो और फोन का लुक इतना बदल जाता हे जेसे कि नया फोन खरीदा हो |
विन्डोज़ फोन के लिए नेट पर इतनी अधिक संख्या में एप्लीकेशंस उपलब्ध हे कि कई महीने इनको तराई करने में ही निकल जाते हे |
masoom is offline   Reply With Quote