View Single Post
Old 07-12-2010, 10:22 PM   #29
fullmoon
Member
 
fullmoon's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14
fullmoon will become famous soon enough
Default Re: इस दशक की सुपर फ्लॉप फ़िल्में

]फ्लॉप फिल्मों की श्रंखला की अगली कड़ी एक ऐसी फिल्म जिस का नाम ही दुविधा में डालने वाला है....

टार्ज़न



नाम से तो ये कोई jungle की बी ग्रेड फिल्म होने का एहसास कराती है,पर यहाँ ऐसा मामला नहीं था.

ये फिल्म एक hollywood फिल्म से नक़ल मार कर बनायीं गयी थी.

अब्बास मस्तान जैसे directors का नाम जिस फिल्म से जुड़ा हो, उसे हम हलके में नहीं ले सकते.
उनके बनांये गए थ्रिलर कितने बड़े हिट साबित होते हैं,ये तो सभी जानते हैं.

मगर ये फिल्म क्या थी शायद ये वो दोनों ही बखूबी समझ सखे थे,क्यूंकि वो इसे थ्रिलर बनाना चाहते थे या कॉमेडी या बच्चों के लिए,इसमें वो खुद ही दुविधा में थे.
फिल्म सभी का mixture बन गयी.

फिल्म के प्रचार में पैसा पानी की तरह बहाया गया.
मशहूर कार designer दिलीप चौरसिया (dc ) से taarzan नाम की ये कार स्पेशल डिजाईन कराई गयी ,

फिर इसे पूरे देश के सभी बड़े शहरों में भी प्रदर्शित किया गया.
मगर ऐसा करने से क्या फ़िल्में हिट हो जाती हैं,बेचारे यही नहीं समझ सके.

फिल्म से अगर किसी का भला हुआ तो आयशा टाकिया का जिसे बेस्ट debut अभिनेत्री का अवार्ड मिल गया.
Attached Images
This post has an attachment which you could see if you were registered. Registering is quick and easy
fullmoon is offline   Reply With Quote