View Single Post
Old 19-04-2013, 06:17 PM   #9
bindujain
VIP Member
 
bindujain's Avatar
 
Join Date: Nov 2012
Location: MP INDIA
Posts: 42,448
Rep Power: 144
bindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond reputebindujain has a reputation beyond repute
Default Re: आई पी एल 6

नई दिल्ली. आईपीएल 6 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 86 रन के विशाल अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही कप्तान धोनी ने बतौर चेन्नई कप्तान 50वीं जीत दर्ज की। दिल्ली आईपीएल-6 में लगातार छठी बार हार कर अब भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बरकरार है।

युवा गेंदबाज मोहित शर्मा ने तीन विकेट चटका कर दिल्ली को 83 रन के छोटे स्कोर पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई।

माइक हसी ने पहले ही 65 रन की नाबाद पारी खेल कर चेन्नई को विनिंग पोजिशन में पहुंचा दिया था। बचा हुआ काम गेंदबाजों ने कर दिया। मोहित ने तीन औऱ आर अश्विन ने 2 विकेट चटकाए। एल्बी मॉर्केल, क्रिस मॉरिस और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाया।

चेन्नई का स्कोर

चैंपियन चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गंवा कर 169 रन बनाए। माइक हसी 65 रन बना कर नॉटआउट रहे, जबकि ब्रावो आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए।

टूर्नामेंट में पहली जीत के तलाश में भटक रही दिल्ली टीम के सामने 170 रन की मेगा चुनौती थी। हसी की हाफ सेंचुरी

चेन्नई टीम के माइक हसी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए। उन्होंने चेन्नई को 169 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पिछले मैच में ड्रॉप किए गए हसी ने इस मैच में कसर पूरी कर दी।

धोनी का धमाका

कप्तान धोनी ने एक बार फिर अपनी आतिशी बल्लेबाजी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। माही ने महज 23 गेंदों का सामना करते हुए धुआंधार 44 रन बनाए। अपनी आतिशी पारी में कप्तान ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें उमेश यादव ने जीवन मेंडिस के हाथों लपकवा कर आउट किया।

उपयोगी रहे रैना और विजय

चेन्नई के दो हार्ड हिटर्स सुरेश रैना और मुरली विजय ने क्रमशः 30 और 18 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। रैना ने अपनी पारी में जहां5 चौके लगाए, वहीं मुरली ने 3 चौके लगा कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

फ्लॉप हुए दिल्ली के बॉलर्स

लगातार 5 मैचों में पराजय झेल चुकी दिल्ली के गेंदबाजों ने इस मैच में भी कोई सुधार नहीं दिखाया। मॉर्ने मॉर्केल, उमेश यादव और इरफान पठान ने 1-1 विकेट तो लिए, लेकिन वे महंगे साबित हुए। वहीं पहला मैच खेले अजित आगरकर 4 ओवरों में 29 रन लुटा बैठे।

__________________
मैं क़तरा होकर भी तूफां से जंग लेता हूं ! मेरा बचना समंदर की जिम्मेदारी है !!
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ! यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !!
bindujain is offline   Reply With Quote