View Single Post
Old 27-04-2013, 11:31 AM   #8
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन

मुकुंद्रा हिल्सः राजस्थान का तीसरा टाइगर रिजर्व

  • 11 अप्रैल, 2013 को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में ‘मुकुन्द्रा हिल्स’ नामक एक नए बाघ अभयारण्य क्षेत्र (रणथम्भौर तथा सरिस्का के बाद राज्य का तीसरा) के गठन की अधिसूचना जारी की गयी।
  • लगभग 759 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत इस नए बाघ अभयारण्य को दो भागों, 417 वर्ग किमी. मुख्य बाघ अधिवास (कोर टाइगर हैबीटैट) क्षेत्र तथा 342 वर्ग किमी बफर जोन के रूप में अधिसूचित किया गया है।
  • रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क से जुड़ा मुकुन्द्रा हिल्स क्षेत्र मुख्य रूप से सवाई माधवपुर जिले के हडोटी क्षेत्र में स्थित है परन्तु यह क्षेत्र कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ तथा झालावाड़ जिलों तक फैला हुआ है।
  • ध्यातव्य है कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 24 शावकों सहित कुल 50 बाघ हैं जबकि यह क्षेत्र केवल 30 से 40 बाघों के लिए ही पर्याप्त है, ऐसे में मुकुन्द्रा हिल्स बाघ अभयारण्य क्षेत्र, जहां अभी तक एक भी बाघ नहीं है, रणथम्भौर क्षेत्र में बाघों के दबाव को कम करने में सहायक होगा।
  • उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने मार्च, 2013 में देश में पांच नए बाघ अभयारण्य क्षेत्रों- पीलीभीत (उ.प्र.), रातापानी (म.प्र.), सुनाबेड़ा (ओडिशा), मुकुन्द्रा हिल्स (राजस्थान) तथा सत्यमंगलम (तमिलनाडु) को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की थी, परंतु अभी तक केवल राजस्थान सरकार ने ही राज्य में स्थित मुकुन्द्रा हिल्स को औपचारिक रूप से टाइगर रिजर्व घोषित करने हेतु अधिसूचना जारी की है।
ssgcpl is offline   Reply With Quote