View Single Post
Old 29-04-2013, 11:44 AM   #11
ssgcpl
Member
 
Join Date: Apr 2013
Location: Allahabad
Posts: 32
Rep Power: 0
ssgcpl is on a distinguished road
Default Re: सम-सामयिक घटना चक्र प्रकाशन (ssgcp dot com)

पीएसएलवी-सी20 द्वारा सात उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण

  • 25 फरवरी, 2013 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से भारत के ‘ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान’ ने अपनी 23वीं उड़ान (PSLV-C20) के जरिए भारत और फ्रांस के संयुक्त सहयोग से तैयार किए गए ‘सरल’ (SARAL: Satellite with ARgos and ALtika) उपग्रह सहित छह अन्य व्यावसायिक उपग्रहों को 785 किमी. की ऊँचाई वाली सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया।
  • यह नौवां अवसर था जब ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने उपग्रह प्रक्षेपण हेतु पीएसएलवी रॉकेट के ‘कोर एलोन’ (Core-Alone) संस्करण का इस्तेमाल किया था।
  • प्रक्षेपित किए गए सभी उपग्रहों का विवरण इस प्रकार हैः-
उपग्रह - निर्माता देश - वजन
सरल - भारत-फ्रांस - 407 किग्रा.
सफायर (SAPPHIRE) - कनाडा - 148 किग्रा.
निओसैट (NEOSSAT) - कनाडा - 74 किग्रा.
एनएलएस 8.1 (यूनिब्राइट) NLS 8.1 (UNIBRITE) - आस्ट्रिया - 14 किग्रा.
एनएलएस 8.2 (ब्राइट) NLS 8.2 (BRITE) - आस्ट्रिया - 14 किग्रा.
एनएलएस 8.3 (आउसैट-3) NLS 8.3 (AAUSAT-3) - डेनमार्क - 3 किग्रा.
स्ट्रैंड-1 (STRAND-1) - यूके - 6.5 किग्रा.

Last edited by ssgcpl; 29-04-2013 at 11:49 AM. Reason: table not created
ssgcpl is offline   Reply With Quote