View Single Post
Old 25-05-2013, 03:28 PM   #13
dipu
VIP Member
 
dipu's Avatar
 
Join Date: May 2011
Location: Rohtak (heart of haryana)
Posts: 10,193
Rep Power: 91
dipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond reputedipu has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to dipu
Default Re: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग

बीसीसीआई अध्*यक्ष के दामाद और आईपीएल टीम चेन्*नई सुपर किंग्*स के बॉस गुरुनाथ मयप्*पम की गिरफ्तारी के बाद अब दो बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब हर क्रिकेट प्रशंसक जानना चाहता है। सवाल नंबर 1: श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्*यक्ष की कुर्सी क्*यों नहीं छोड़नी चाहिए? और, सवाल नंबर 2: चेन्*नई सुपर किंग्*स या सीएसके (जिसके बॉस सट्टेबाजी के शक में गिरफ्तार हैं और जिसका प्रमोटर बीसीसीआई अध्*यक्ष बना हुआ है) को आईपीएल के फाइनल मैच में खेलने का मौका मिलना चाहिए?


पहले सवाल का श्रीनिवासन ने ना में जवाब दे दिया है। इसके बावजूद कि उनके इस्*तीफे की मांग जोर पकड़ रही है। स्*पॉन्*सर्स के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी यही मांग कर रही हैं। शुक्रवार दोपहर में शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने उनसे इस्तीफा मांगा। शाम होते-होते सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय ने भी ऐसी ही बात कही। उन्होंने इसके साथ ही शर्त जोड़ दी कि यदि श्रीनिवासन ने पद नहीं छोड़ा तो उनकी कंपनी टीम इंडिया को स्पॉन्सर नहीं करेगी। सहारा आईपीएल से अपनी टीम पुणे वारियर्स को लीग से हटाने की घोषणा पहले कर चुकी है। पेप्*सी, वोडाफोन जैसे स्*पॉन्*सर्स भी हाथ खींचने की तैयारी में बताए जा रहे हैं। बीसीसीआई बोर्ड के भी कुछ सदस्*य श्रीनि*वासन के बने रहने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन वह पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

पर सवाल है- क्*यों? श्रीनिवासन ( जो शक के घेरे में आई टीम चेन्*नई सुपर किंग्*स के प्रमोटर भी हैं) जवाब देते हैं कि मयप्*पन से उनका कोई लेना-देना नहीं है और किसी और की गलती के लिए वह इस्*तीफा क्*यों दें? लेकिन हालिया उदाहरण पवन बंसल का है। उनका रिश्*तेदार रिश्*वत लेन-देन के मामले में पकड़ा गया और इसी आधार पर बंसल की रेल मंत्री की कुर्सी चली गई।

यह उदाहरण छोड़ भी दें तो श्रीनिवासन उस बीसीसीआई के अध्*यक्ष हैं जिस पर क्रिकेट को पाक-साफ रखने की जिम्*मेदारी है और उस आईपीएल टीम के प्रोमोटर भी जिसके बॉस सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार हो गए हैं। क्*या इतना ही इस्*तीफे का पर्याप्*त कारण नहीं है?
__________________



Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed.
dipu is offline   Reply With Quote