View Single Post
Old 16-12-2010, 04:31 PM   #2
ABHAY
Exclusive Member
 
ABHAY's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: Bihar
Posts: 6,259
Rep Power: 34
ABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud of
Post Re: मोबाइल टिप्स!!~

यह तो आपको पता ही होगा कि प्रत्येक मोबाइल सेट (Mobile Set) की
इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI – International Mobile
Equipment Identity) होता है जो कि सभी मोबाइल सेट्स के लिये अलग अलग होता
है और यही मोबाइल सेट की पहचान होती है। यदि आप अपने मोबाइल सेट की
इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी जानना चाहते हैं तोः


* अपने मोबाइल सेट में *#06# टाइप करें।
* आपको अपने मोबाइल सेट के स्क्रीन पर उसका इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी इस रूप में दिखाई देगा -
XXXXXX
XX XXXXXX X

TAC FAC SNR
SP


उपरोक्त कोड्स का विवरण नीचे दिया जा रहा है।


* TAC
= टाइप एप्रूव्हल कोड (Type approval code)
* FAC
= फाइनल असेम्बली कोड़ (Final assembly code)
* SNR
= सीरियल नम्बर (Serial number)
* SP
= स्पेयर (Spare)


यहाँ पर यह बता देना भी अनुचित नहीं होगा कि इंटरनेशनल मोबाइल
इक्विपमेंट आइडेंटिटी का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि आपका मोबाइल चोरी हो
सकता है और उसका सिम, ऊपर का कव्हर आदि सभी कुछ भी बदला जा सकता है किन्तु
इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी को कोई भी कभी नहीं बदल सकता।
__________________
Follow on Instagram , Twitter , Facebook .
ABHAY is offline   Reply With Quote