View Single Post
Old 01-01-2011, 06:33 PM   #12
Kumar Anil
Diligent Member
 
Kumar Anil's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: लखनऊ
Posts: 979
Rep Power: 25
Kumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud ofKumar Anil has much to be proud of
Default Re: A software engineer in Hell

Quote:
Originally Posted by sudhir View Post
क्यूं न करू स्विच ?

अंधियारी निशा का साया सप्ताह्तं संध्या पर काम का चरम दबाव
वातानुकूलित लेब मे बैठ मेरा निशाचरी दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

आउट डेटेड बोस के घिसे-पिटे वादों से क्षुब्ध आदिकालिन ख्यालों से आहत
अपने ही दोस्तों से प्रतिस्पर्द्धा करता मेरा सहज दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

काम कि तलाश जिम्मेदारी कि आस सम्मान कि कसक मे
टीम दर टीम - प़ोजेकट दर प़ोजेकट मेरा भटकता दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

नकारे माहोल मे मक्कारों के बीच विलुप्त होते प़ोजेक्टस् का साया
घटती कार्मिकों कि तादाद से, मेरा असुरक्षित दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

आर & डी के लिये हायर्ड डवलपमेंट से बोझिल टेस्टिगं मे अटका
छुट्टियों को चिरकाल से प़तिक्षित मेरा कुंठित दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??

बहुराष्ट्रीय आय से सिंचित वित्त सरिता सी कंपनी 8% इनक़ीमेंट के चने चबाता
आनसाइट के सपने सपनो मे देखता मूल्यांकन- समीक्षा मे लताडित मेरा प़ताडित दिल सोचता हैं
क्यूं न करू स्विच ??
मशीनोँ के बीच मेँ घिरे मशीनमैन की मृतप्राय हो गयी संवेदनाओँ ने हूक भरी भी तो काहे की सिर्फ और सिर्फ अपने लिए । शायद इस भौतिकता की आँधी मेँ शीर्ष पर स्थापित करने का प्रलोभन देकर यह बहुराष्ट्रीय कम्पनी इंजीनियर्स को मोटी रकम देकर मशीन बनाने का प्रयास क्रमिक किये हैँ । या यूँ कहिये कि उनके घरवालोँ को मोटी रकम देकर मशीन खरीद ले रहे हैँ । उसकी भावनाऐँ , संवेदनायेँ केवल अपनी कम्पनी तक सीमित हुई जा रही हैँ । आखिर इन मशीनोँ के रूप परिवर्तन और खरीद फरोख्त का जिम्मेदार कौन है ?
Kumar Anil is offline   Reply With Quote