View Single Post
Old 06-01-2011, 01:46 PM   #23
ABHAY
Exclusive Member
 
ABHAY's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: Bihar
Posts: 6,259
Rep Power: 34
ABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud ofABHAY has much to be proud of
Post Re: सी की दुनिया

stdio एक संक्षेपण है और उसका पूरा रूप है standard input and output. इस हेडर फाइल में ऐसे प्रकार्यों (फंक्शनों) के प्रोटोटाइप हैं, जो इनपुट और आटपुट को सुगम बनाते हैं। प्रोग्राम 1 में जो printf() फंक्शन का प्रयोग किया गया है, वह इसी हेडर का एक फंक्शन है। इस फंक्शन का पूरा संकलित कोड पूर्वसंकलक में पहले से मौजूद है। इसलिए हमें इनपुट या आटपुट के कोड स्वयं लिखने की आवश्यकता नहीं है। हमें केवल उस फंक्शन का नाम भर अपने प्रोग्राम में लेना है और उससे संबंधित सी लाइब्रेरी के हेडर फाइल का उल्लेख # include उक्ति में कर देना है। बाकी काम पूर्वसंकलक कर देता है।
आप ध्यान दें कि stdio के आगे .h है। यह बताता है कि यह एक हेडर-फाइल है। हेडर-फाइल में सी में पहले से ही मौजूद फंकश्नों के नामों की सूची रहती है। यदि आप stdio.h फाइल को खोल कर देखें, तो उसमें आपको बीसियों फंक्शनों के नाम दिखाई देंगे, इनमें आपको printf( ) भी मिलेगा।
stdio.h में आपको printf() का कोड नहीं मिलेगा, वह संकलित रूप में अलग-अलग सी लाइब्रेरियों में रहता है। हेडर फाइलों में केवल फंक्शन के प्रोटोटाइप (अर्थात एक विशेष शैली में लिखा हुआ फंक्शन का नाम, घबराइए नहीं, फंक्शन प्रोटोटाइप क्या बला होते हैं, इसकी चर्चा नीचे दी गई है) होते हैं। इन फंक्शन प्रोटोटाइपों को देखकर पूर्वसंकलक आपके प्रोग्राम के संकलन के पहले उस फंक्शन से संबंधित कोड को आपके प्रोग्राम में ठीक स्थान पर लगा देता है, और उसके बाद आपके प्रोग्राम का संकलन होता है और .obj और .exe फाइलें बनती हैं।
__________________
Follow on Instagram , Twitter , Facebook .
ABHAY is offline   Reply With Quote