View Single Post
Old 26-10-2013, 11:46 AM   #28
Mamta007
Member
 
Mamta007's Avatar
 
Join Date: Oct 2013
Location: In
Posts: 204
Rep Power: 12
Mamta007 has a spectacular aura aboutMamta007 has a spectacular aura about
Default Re: तकनीकी जानकारी, अँतर्जाल से

गूगल क्रोम ब्राउज़र पर नोटपैड को कैसे स्थापित करें ?

जब आप इन्टरनेट पर सर्च करते हैं तो उस समय कुछ जरूरी बातों को नोट करने के लिए किसी न किसी एप्लीकेशन का सहारा लेते भी होंगे और लेना भी चाहेंगे। बस इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ एक्सटेंशन को ब्राउज़र के लिए बनाया जाता है। इसी तरह के एक एक्सटेंशन स्क्रैच पैड के बारे में आपको बताया जा रहा है जिसे आप गूगल क्रोम के नए वर्ज़न पर स्थापित कर सकतेहैं। आप इसे अपने ब्राउज़र पर कैसे स्थापित करें व जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कैसे करें।
इस एक्सटेंशन को इंस्टाल करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें। जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन के दायीं तरफ ऊपर की तरफ एक नीले रंग का बटन दिखाई देगा जिस पर ADD TO CHROME लिखा होगा।
जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो ये नोटपैड नामक छोटा सा प्लग-इन इंस्टाल हो जायेगा। अब CTRL T इन दोनों कीज को एक साथ दबाएँ, ऐसा करने पर एक नई विंडो इसी ब्राउज़र में खुलेगा जहाँ पर आपको इस नोटपैड का आइकन पीले रंग में दिखाई देगा। बस आप इस आइकन पर क्लिक करें, नोटपैड आपके सामने होगा। आप अपने नोट किसी भी साईट से कॉपी कर दे इस नोटपैड पर पेस्ट कर सकते है या कुछ लाइन इस नोटपैड पर लिख सकते हैं।
Mamta007 is offline   Reply With Quote