View Single Post
Old 17-11-2013, 12:23 AM   #16
Dark Saint Alaick
Super Moderator
 
Dark Saint Alaick's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 182
Dark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond reputeDark Saint Alaick has a reputation beyond repute
Default Re: 'भारत रत्न' सचिन

आंकड़ों के आईने में सचिन

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर के आंकड़े इस प्रकार हैं-
- हाल में समाप्त मुंबई टेस्ट में, वह क्रिकेट इतिहास में 200वां टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये।
- एकमात्र खिलाड़ी, जो 300 पारियों (329) में खेले।
- उनके नाम सबसे ज्यादा शतक (51) बनाने का रिकार्ड।
- सबसे ज्यादा अर्धशतक (68) बनाने का रिकार्ड।
- सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन की पारियों (119) का रिकार्ड जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।
- सर्वाधिक कुल रन (200 मैचों में 53.78 के औसत से 15,921 रन) का रिकार्ड।
- विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक (106 टेस्ट में 29 सैकड़े) बनाने का रिकार्ड।
- 150 से अधिक रन की 20 पारियों का विश्व रिकार्ड उनके नाम पर है। इसमें से 150 से अधिक रन की 11 पारियां विदेशी मैदान पर बनी हैं जो भी एक विश्व रिकार्ड है।
- श्रीलंका के खिलाफ 25 टेस्ट में 60.45 के औसत से 1995 रन और नौ शतक, दोनों रिकार्ड हैं।
- एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ 1,000 रन (12 टेस्ट में 67.94 के औसत से 1155 रन) रन बनाये हैं।
- उनके नाम विदेश में सबसे ज्यादा रन (106 टेस्ट में 54.74 के औसत से 8705 रन) का रिकार्ड है।
- 200 या इससे अधिक रन की छह पारियों का रिकार्ड उनके और वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
- वह जीतने वाले टेस्ट (72) का हिस्सा रहे हैं जो उपमहाद्वीप के किसी भी खिलाड़ी में सबसे ज्यादा हैं। (इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट भी शामिल है।)
- उन्होंने 72 टेस्ट में 61.93 के औसत से 5946 रन बनाये हैं जो उपमहाद्वीप में जीतने वाले टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाये गये सर्वाधिक रन हैं। (इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट भी शामिल है)।
- उन्होंने छक्के से छह बार शतक पूरा किया है जो एक विश्व रिकार्ड है।
- उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष (2010) में सात शतक बनाये जो एक भारतीय रिकार्ड है।
- एक कैलेंडर वर्ष में छह बार उन्होंने 1000 रन पूरे किये हैं जो एक रिकार्ड है।
- आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक बनाये हैं जो उपमहाद्वीप में किसी भी खिलाड़ी के सर्वाधिक हैं।
- आस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट में 55 के औसत से 3630 रन बनाये हैं जो उपमहाद्वीप के खिलाड़ी द्वारा बनाये गये सर्वाधिक रन हैं।
- 90 से ज्यादा रन की 10 पारियों से वह, राहुल द्रविड़ और स्टीव वॉ रिकार्ड साझा करते हैं।
- वह राहुल द्रविड़ के साथ 20 शतकीय साझेदारी का रिकार्ड साझा करते हैं जो किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतकीय भागीदारी का रिकार्ड है।
- वह 18 दोहरे शतक की साझेदारी (200 या इससे अधिक) का रिकार्ड साझा करते हैं जो भारतीय और ओवरआल दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है। उनसे आगे केवल जाक कैलिस (20) हैं।
- 14 मैन आफ द मैच पुरस्कार से उनके नाम भारतीय रिकार्ड है।
- पांच बार की मैन आफ द सीरीज से वह वीरेंद्र सहवाग के बराबर हैं।
- वह ब्रायन लारा और कुमार संगकारा के साथ काफी कम टेस्ट (195) पारियों में 10,000 रन पर पहुंचने का रिकार्ड साझा करते हैं।
- उनके नाम कम पारियों (266) में 13,000 रन बनाने का रिकार्ड है।
- वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम 69 छक्के के अलावा 2000 चौके (2058) का रिकार्ड है।
- वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में 50,000 रन जुटाये हैं।
- उनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (100) का रिकार्ड है। टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक। वह रिकी पोंटिंग (71) से 29 शतक आगे हैं।
- एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 30,000 अंतरराष्ट्रीय रन (48.52 औतस से 34,357 रन) बनाये हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु
Dark Saint Alaick is offline   Reply With Quote