View Single Post
Old 11-02-2011, 01:45 AM   #1
amit_tiwari
Special Member
 
amit_tiwari's Avatar
 
Join Date: Nov 2010
Posts: 1,519
Rep Power: 21
amit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to beholdamit_tiwari is a splendid one to behold
Default Want to learn 'Internet'

क्या आप इन्टरनेट सीखना चाहते हैं ?

आपको पहली लाइन मजाक लग रही होगी किन्तु मैं अपना प्रश्न पुनः दुहराता हूँ, क्या आप इन्टरनेट सीखना चाहते हैं ?

हम सब जानते हैं की इन्टरनेट पर हजारों तरह से धोखाधड़ी होती है और हम यह भी जानते हैं की इन्टरनेट से हजारों तरह से पैसा कमाया जा सकता है |
लेकिन ९९ प्रतिशत लोग इन्टरनेट से फायदा उठाने में असमर्थ रह जाते हैं क्यूंकि वो नहीं जानते की इन्टरनेट है क्या !!!
तो अगर आपको लगता है की आप उस '1' प्रतिशत में नहीं हैं तो आगे पढ़ते रहिये !

ऐसी काफी सारी ट्रिक्स, प्लेटफोर्म, वेबसाईट हैं जो आपको सुरक्षित करती हैं, पैसा बनाने का अवसर भी देती हैं |

मेरा एक कोर्स है जिसे इस फोरम के पाठकों के लिए हिंदी में उपलब्ध करने का विचार आया है किन्तु मैं उस पुरे कोर्स के अनुवाद से पहले जानना चाहता हूँ की क्या हिंदी पाठक इस प्रकार की जानकारी लेने में रूचि भी रखते हैं? मुझे संदेह है क्यूंकि विदेशों में यह एक रूचि ले के पढ़ा जाने वाला विषय है किन्तु अभी भारतीय और विशेषकर हिंदी पाठक वर्ग उतना रूचि नहीं रखता |

एक सहज प्रश्न सभी के मन में होगा कि ये इस सूत्र में कैसे होगा ?

उत्तर है कि ये कोर्स सिर्फ फोरम पर नहीं होगा | आपको कुछ कुछ दिनों एक अंतराल पर इमेल द्वारा सामग्री मिलती रहेगी | और यदि आप अपने विचार, ट्रिक्स और समस्याएं, शंकाएं पूछना और बांटना चाहें तो यहाँ इस सूत्र पर पूछ सकेंगे |

तो सबसे पहले मैं सभी से जानना चाहूँगा कि क्या पर्याप्त लोग इच्छुक हैं हिंदी में इन्टरनेट सीखने के लिए ?
जो भी इच्छुक हैं वो कृपया इस थ्रेड में कमेन्ट छोड़ दें |

एक विशेष बात, यदि यह कोर्स हिंदी भाषा में आता है तो उसकी प्राथमिक शर्त होगी इस फोरम का सदस्य होना | इस थ्रेड पर कमेन्ट करना वैकल्पिक है!!!
So if you are just a guest on this forum then make sure you join it as soon as possible.

Last edited by amit_tiwari; 11-02-2011 at 04:19 AM.
amit_tiwari is offline   Reply With Quote