Re: Spotlight
Spotlight
Israel / इजराइल : गृह मंत्री राज नाथ की यात्रा का महत्व
भारत से अपने रिश्ते को इजरायल कितना ज्यादा महत्व देता है इसका प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इजरायल पहुंचने पर हुआ. गृहमंत्री सिंह मौसम खराब होने की वजह से बुधवार की सुबह के बजाय रात में पहुंचे.
इजरायल पहुंते भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का सरकार द्वारा शानदार स्वागत किया गया. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री मोशे यालोन और जन सुरक्षा मंत्री वाई अहरोनोविच ने व्यस्तता के बावजूद अपने कार्यक्रम में बदलाव किए और राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
नेतन्याहू ने भारतीय गृह मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय और इजरायली सरलता और निरंतरता के संबंध को साझा करते हैं. सुरक्षा सहयोग और आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह इजरायल पहुंचे हैं. भारत-इजरायल के संबंधों को देखते हुए इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गृहमंत्री ने अपने इजरायल दौरे की शुरुआत यरुशलम स्थित पवित्र स्थलों की यात्रा से की. इसके बाद देश में सुरक्षा हालातों का जायजा लेने के लिए उन्होंने इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार योसी कोहेन के साथ जॉर्डन वैली व इजरायल के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों का हवाई दौरा किया.गौरतलब है कि राजनाथ सिंह जून 2000 में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के बाद इजरायल आने वाले पहले गृह मंत्री हैं.
**
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद)
(Let noble thoughts come to us from every side)
|