View Single Post
Old 03-02-2015, 02:32 PM   #14
kuki
Member
 
kuki's Avatar
 
Join Date: Sep 2014
Posts: 90
Rep Power: 14
kuki is a glorious beacon of lightkuki is a glorious beacon of lightkuki is a glorious beacon of lightkuki is a glorious beacon of lightkuki is a glorious beacon of light
Default Re: पैसा----- या------ प्यार

सोनी पुष्पाजी आपने बहुत अच्छा टॉपिक चुना है ,इस के लिए आपको धन्यवाद। पैसा और प्यार दोनों ही इंसान के जीवन में बहुत महत्त्व रखते हैं ,लेकिन आज का दौर पूरी तरह से दिखावे का हो गया है अगर आपके पास पैसा है समाज में आपकी अच्छी हैसियत है तो लोग आपको इज़्ज़त देते हैं, आपके रिश्तेदार आपसे प्यार जताते हैं , आपके बहुत सारे मित्र भी होते हैं। इस भौतिकवादी दुनिया में पैसा इंसान की ज़्यादातर ज़रूरतें पूरी करने के लिए बहुत ज़रूरी है ,और ये तब महसूस होता है जब कुछ बीमार लोग सिर्फ इसलिए दम तोड़ देते हैं क्योंकि उनके पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता ,होनहार विद्यार्थी अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते ,पैसे का महत्व उन माँ-बाप से पूछिए जिनका बच्चा एक छोटे से खिलोने के लिए ज़िद्द करता है और वो दिला नहीं पाते। पैसा ख़राब तब होता है जब इंसान लालची होकर अपनी ज़रूरतों से ज़्यादा पैसा कमाने के लिए भागता है और उसका उपयोग अय्याशियों के लिए किया जाता है।
अब बात प्यार की तो प्यार के बिना तो हम इस दुनिया की कल्पना ही नहीं कर सकते। ये दुनिया प्यार के ऊपर ही टिकी हुई है। प्यार तो हर रिश्ते की नींव होती है ,हम परिवार में सबके साथ रहते हैं और प्यार के बिना साथ रहना असंभव है। प्यार तो इंसान को इंसानियत सिखाता है ,प्यार के बिना इंसान जानवर जैसा है।
kuki is offline   Reply With Quote